Police File Chandigarh

Purnoor, Chandigarh 10.06.2019 :

20 persons arrested while consuming liquor at public place under special drive

        In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive total 19 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 20 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-03= 03 cases, PS-11= 02 cases, PS-17= 03 cases, PS-Ind. Area= 04 cases, PS-Manimajra= 02 cases, PS-IT Park= 01 case, PS-31= 02 cases, PS-36= 01 case, PS-Maloya= 01 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

Sandeep Kumar R/o # 65, Bank Colony, Manimajra, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. HR-31K-7886 while parked near mobile market, Sector- 22, Chandigarh on 30.05.2019. A case FIR No. 167, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

        A case FIR No. 131, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh on the statement of Umma Shankar R/o Kabadi Market, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh who alleged that driver of auto No. CH-01TB-3751 namely Chander Pal R/o # 201, Village- Daria, Chandigarh who hit to complainant near Dharam Kanta, Village- Daria, Chandigarh on 03.06.2019. Complainant got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Accused person arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Action against violation of orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 126, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Vikrant Singh R/o # 198, Dewa ki Colony, Mukerian, Hoshiarpur, Punjab (Manager) who was opening Neros Club Bar, SCO No. 193, Sector- 7/C, Chandigarh late night without any intimation to local Police. Accused arrested and later bailed out.

One arrested for trespassing

A case FIR No. 140, U/S 451 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Sector- 34/D, Chandigarh who alleged that one person namely Nagina Singh R/o # 1815, Sector- 34, Chandigarhtrespassed in complainant’s residence on 08.06.2019. The accused person has been arrested in this case. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

आज का पांचांग

पंचांग 10 जून 2019

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रिः 02.03 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः चित्रा सांय 04.22 तक है, 

योगः शिव प्रातः 10.10 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः05.34, 

सूर्यास्तः07.18 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

टेंट और कटेरेर्स एस्सो॰ मनिमाजरा ने लगाया रक्तदान शिविर

मनीमाजरा। जून,9, 2019

मनीमाजरा टेंट एंड कैटरर्स एसोसिएशन द्वारा ज़रूरतमंद मरीजो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब सौ  लोगों ने रक्तदान किया। सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के डॉ मनोज त्यागी व उनके सहयोगी लैब टेक्नीशियन कृष्ण कुमार, स्टाफ नर्स भारती,कौंसलर गीता व सहायक विकास  के सहयोग से लगाए गए इस पहले रक्तदान शिविर का उदघाटन हरियाणा के ए. डी. जी. पी.डॉ. आर .सी. मिश्रा के करकमलों द्वारा हुआ।

शिविर शुरू होने के बाद पारा 43 डिग्री होने के बावजूद भी खून दान करने वालो का आना शुरू हो गया।एसोसिएशन के सदस्यों ने  रक्तदान का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया ताकि खून दान करने वाले दानवीर समय अनुसार पहुंच कर अपना योगदान दे पाए।

रक्तदान स्थल पर पहुचते हि(ए. डी. जी. पी.)डॉ. आर .सी. मिश्रा का स्वागत एसोसिएशन के मेम्बरों ने बड़े ही उत्साह से स्वागत किया। अपने मुख्यातिथि डॉ. आर .सी. मिश्रा के भाषण में  उपस्थित लोगो को बताया कि अबतक जमा किये गए खून का आंकड़ा 2.5 करोड़ यूनिट्स को पार कर चुका है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है।उम्मीद है आनेवाले वक़्त में हमारे नोजवान रक्तदानवीर इसमे बढ़चढ़ के भाग लेंगे ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।

   रक्तदान शिविर में पुलिस के ए. एस. आई. प्रताप सिंह व गवर्नर हाउस में तैनात सत्यनारायण ने ख़ुशी खुशी  रक्तदान किया और उन्होंने आशा व्यक्त की अगर किसी को हमारे इस खून से जीवनदान मिल सके तो यह हमारे लिए इस जीवन की उपलब्धि होगी।मनीमाजरा टेंट एंड कैटरर्स एसोसिएशन के सदस्य सोनू सैनी ,दर्शन लाल,गुरविंदर, अशोक कुमार, बलविंद्र सिंह व राजू ने भी अपना  रक्तदान करके इस आयोजन को सफल बनाया।आगे उन्होंने यह आशा व्यक्त की, कि इस तरह के रक्तदान शिविर आमजन की सहायता से आगे भी लगाते रहेंगे ताकि जरूरत मरीजो को इस से लाभ एवम जीवनदान मिल सके।

धारा 370 पर गठबंधन में रह कर विरोध करेंगे : जेडीयू

धारा 370 भारतीय संवधान पर एक ऐसा दाग है जिसे सीधे सीधे राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश से लागू किया गया। आज यही भारतीय अखंडता पर कुठाराघात करता है और हम चुप छाप टुकड़े टुकड़े गैंग को देखते सुनते पालते पोसते हैं। और समग्र सच जान कर भी चुनिन्दा भारतीय राजनेता राष्ट्र की कीमत पर इसे ज़िंदा रहना चाहते हैं। NDA गठबंधन में भी कुछ ऐसे नेता हैं। भाजपा धारा 370 को हटाने की कोशिश करती है, तो जेडीयू गठबंधन में रहकर अपना विरोध दर्ज करायेगी.dh

पटनाः जेडीयू धारा 370, राम मंदिर और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों पर पुराने रुख पर कायम है. लेकिन भाजपा धारा 370 को हटाने की कोशिश करती है, तो पार्टी गठबंधन खत्‍म नहीं करेगी, बल्‍कि साथ में रहकर अपना विरोध दर्ज करायेगी. यह कहना है पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी का है. जो जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि धारा 370 पर करार तभी हुआ था, जब राजा हरि सिंह ने भारत सरकार के साथ पैक्ट किया था, इसको नरम करने की कोशिश भाजपा से ज्यादा कांग्रेस की ओर से की गयी है. हम इसके लिए कांग्रेस को ज्यादा कसूरवार मानते हैं, जब कांग्रेस की ओर से इसकी कोशिश की गयी थी, तो लोक नायक जय प्रकाश नारायण ने इसका विरोध किया था. हम उनके वंशज हैं और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि ऐसे ही राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कोर्ट के फैसले की बात कही है, ऐसे में गुंजाइश कहां बचती है. जेडीयू महासचिव ने राम मंदिर मुद्दे को लटकाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कि जब प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नेतृत्व में सरकार चल रही थी, तो पूरा मसौदा तैयार हो गया था. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पास चंद्रशेखर जी ने पूरे मसौदे को भेजा था, तो उसे लागू करने के लिए तीन-चार दिन रुक जाने की बात राजीव गांधी ने कही थी, लेकिन उसके बाद दो-तीन में चंद्रशेखर की सरकार ही गिर गयी.

केसी त्यागी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि हम अपने रुख पर कायम हैं. उससे किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने का प्रचार किया जा रहा है, इसके पीछे कथित महागठबंधन के नेता है, लेकिन हम पूरी तरह के कहना चाहते हैं कि जेडीयू एनडीए के साथ है और 2020 में बिहार में होनेवाले विधानसभा के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में चुनाव लड़ेगा. इसमें किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं है. इसके साथ ही ये भी तय है कि पार्टी अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी, क्योंकि हमारा दल संख्या के आधार पर ही भागीदारी चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसलिए पार्टी ने सरकार से बाहर रहने का फैसला लिया है. 

जेडीयू महासचिव ने कहा कि हम सरकार में शामिल हुये बिना पहले भी एनडीए में रहे हैं. 2017 में जब जेडीयू महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में आयी थी, तो उसके केंद्र में कोई पद नहीं लिया था, जबकि इसके इतर बिहार में संख्या के आधार पर जेडीयू ने सहयोगियों को सरकार में भागीदार बनाया था. लोजपा का कोई विधायक नहीं था, इसलिए उनके प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को एमएलसी बना कर मंत्री बनाया गया था. जेडीयू इसी तरह से गठबंधन धर्म का पालन करती है. जेडीयू महासचिव ने कहा कि नागालैंड में भले ही हमारा एक विधायक है, लेकिन उसके सहयोग से वहां पर भाजपा की सरकार चल रही है. जेडीयू से समर्थन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन किया था, तब हमारे दल ने समर्थन देने के फैसला लिया था, जो अब भी जारी है. 

जेडीयू महासचिव ने कहा कि पार्टी 2020 तक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता चाहती है, इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए हमारा दल आनेवाले चार राज्यों दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी. अगर चुनाव के समय किसी दल से ऑफर मिलता है, तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष गठबंधन का फैसला लेंगे, लेकिन पार्टी पूरी मजबूती के साथ इन राज्यों में चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी के संबंधित राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से राय ली गयी है. 

आज का राशिफल

Aries

09 जून 2019: आज आप अपने व्यवसाय को और अच्छा बनाने के लिए अपने समूह के लोगों को एकीकृत करने के लिए तैयार होगे। हालांकि कुछ लोग आपके इन प्रयासों का विरोध कर सकते हैं। किन्तु आप उन्हें समझाने में सफल होगे। क्योंकि इसमें परस्पर हित होगे। निजी रिश्ते अनुकूल होगे। किन्तु विदेश के कामों में चिंता होगी।

Taurus

09 जून 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन में पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे आपको और अच्छा लाभ होगा। आज का दिन उत्पादन व विक्रय के लिए अच्छा होगा। आप किसी समूह के गठन हेतु उत्साहित होगे। आपके यह प्रयास बहुत हद तक सफल होगे। स्वास्थ्य अच्छा होगा। किन्तु बेटे व बेटी के व्यवहारों से परेशान होगे।

Gemini

09 जून 2019: आज किसी स्थानीय बाजार में अपनी साख बनाने तथा विक्रय को बढ़ाने के लिए तैयार होगे। जिससे आजीविका के क्षेत्रों में मजबूती होगी। हालांकि प्रतिस्पर्धी को पीछे छोड़ने के लिए आपको और मेहनत करने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। आपको कुछ उपचार लेने की जरूरत होगी।

Cancer

09 जून 2019: आज आप अपने कारोबार के विस्तार की योजनाओं पर अमल करने में लगे होगे। इस हेतु आप कोई भूमि चिन्हित करने के लिए तैयार होगे। आप उसकी पूरी व सही जानकारी जुटाते हुए होगे। हालांकि आपको आज कुछ मामलों में अधिक धन व्यय करने की जरूरत होगी। आज आपका स्वास्थ्य कुछ प्रतिकूल होगा।

Leo

09 जून 2019: आज आप अपने वैवाहिक जीवन में सुख-सुविधाओं को बढ़ाने में लगे हुए होगे। जिससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा। आज अपने व्यवसायिक उद्देश्य को अर्जित करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। भूमि के विवाद गहरा सकते हैं। जिससे परेशान होगे।

Virgo

09 जून 2019: आज आप आजीविका हेतु कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने का रूख कर सकते हैं। आज आपको प्रतियोगी व खेल में भाग लेने के लिए यात्रा में जाना होगा। आज अच्छे अवसरों से युक्त होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में लाभ होगा। निजी संबंध में आज साथी को कुछ ऐसा कह देगे। जिससे तनाव होगे।

Libra

09 जून 2019: आज आप अपने व्यापार में मुनाफे की स्थिति और बढ़ाने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। अपने अधीन काम करने वाले अधिकारियों को आज कुछ जरूरी दिशा निर्देश देने के मूड़ में होगे। जिससे व्यापार के समुचित लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता होगी। निजी संबंध अच्छे होगे। किन्तु ऋणों के भुगतान में चिंता होगी।

Scorpio

09 जून 2019: आज आप अच्छे सेहत से युक्त होगे। आपके किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ होगा। आज आपकी पहचान बाजार में उभरते हुए कारोबारी के रूप में होगी। आप अपने संसाधनों के प्रयोग में पूरा ध्यान देगे। निजी संबंध आज तनाव से युक्त होगे। आप साथी को कुछ ऐसा कह देंगे जिससे तनाव होगे। धैर्य जरूरी होगा।

Sagittarius

09 जून 2019: आज आप अपने कामों को पूरा करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। आज आपके पराक्रम में वृद्धि की स्थिति होगी। दिया गया साक्षात्कार सफल होने के संकेत देगा। आपकी मेहनत सफल होगी। आज आप भाई के साथ समांजस्य बनाएं होगे। किन्तु सेहत के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा।

Capricorn

09 जून 2019: आज आप अपने घर-परिवार के साथ अधिक समांजस्य से युक्त होगे। जिससे आपके घर में अनुकूल माहौल होगा। धन निवेश व विदेश के कामों में आज अच्छे अवसर होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कुछ दवाओं का सेवन करना होगा। प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति होगी।

Aquarius

09 जून 2019: आज अपने उत्पादों के बढ़े हुए मूल्यों की श्रृंखला को पेश कर देगे। जिससे आने वाले समय में कुछ और धन का लाभ होगा। हालांकि इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी।  किन्तु अदालत के मामलों में परेशान होगे।

Pisces

09 जून 2019: आज का दिन आपके व्यय को और बढ़ाने वाला होगा। आज आपको कुछ विवादों में धन व समय व्यय करना होगा। अतः संबंधित तथ्यों को समझ कर ही कोई निर्णय लेना फायदेमंद होगा। निजी संबंधों में साथी को अधिक समय नहीं दे पाएंगे, जिससे उनकी नाराजगी होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 09 जून 2019

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 02.37 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः मघा अपराहन् 03.49 तक है, 

योगः हर्ष दोहपर 02.27 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालःसायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.27, 

सूर्यास्तः07.14 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

कैप्टन के 8 सलहाकार समूहों में सिद्धू 1 में भी नहीं

सिद्धू के बड़बोलेपन पर आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक और ताली ठोक दी। कैप्टन ने आठ सलाहार समूहों का गठन किया है जिनसे सिद्धु को दूर रखा गया है। कैप्टन ने बता दिया कि पंजाब में वही कैप्टन है।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अपनी सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए आठ सलाहकार समूहों का गठन किया है लेकिन उनमें राज्य के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को शामिल नहीं किया गया है.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार सिद्धू और चिकित्सकीय शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री ओम प्रकाश सोनी को किसी भी समूह का हिस्सा नहीं बनाया गया है. इन समूहों में कुछ विधायक और अधिकारी शामिल हैं.

नवजोत सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच चल रहा है टकराव
अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टकराव चल रहा है. गुरुवार को पंजाब कैबिनेट में हुए फेरबदल में नवजोत सिंह सिद्धू से महत्वपूर्ण स्थानीय शासन, पर्यटन एवं संस्कृति प्रभार ले लिया गया था और उन्हें बिजली तथा नवीन एवं अक्षय ऊर्जा विभाग का प्रभार दिया गया था. सिद्धू ने अपना नया प्रभार अभी तक नहीं संभाला है. 

इन सलाहकार समूहों को राज्य सरकार के कार्यक्रमों के प्रदर्शन की समीक्षा करने और उन्हें सुधारने के लिए सुझाव देने का अधिकार दिया गया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि ये समूह कार्यक्रमों की पहुंच में सुधार और उनमें नागरिकों की हिस्सेदारी के लिए बदलाव के भी सुझाव देंगे.

बयान में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया है कि कांग्रेस सरकार ने पंजाब के लोगों के प्रति अपनी प्रतबद्धता को बनाये रखते हुए कई गरीब समर्थक कार्यक्रम शुरू किए हैं. 

उन्होंने कहा,‘इन कार्यक्रमों ने पर्याप्त परिणाम दिखाए हैं लेकिन हाल में क्षेत्र के दौरे के दौरान यह बात सामने आई कि इन कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में निर्वाचित प्रतिनिधियों और समुदायों की हिस्सेदारी और प्रभावशाली होनी चाहिए.’

मुख्यमंत्री शहरी नवीकरणीय और सुधार पर सलाहकार समूह के प्रमुख हैं जिसमें स्थानीय शासन के नये मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा भी शामिल हैं.

ममता के कारण भाजपा बंगाल में हावी: कांग्रेस

पश्चिम बंगाल में एक दम हाशिये पर आ चुकी कांग्रेस को भाजपा के उदय में ममता की कमियाँ दिखाई पड़ रहीं हैं। जहां ममता एक के बाद एक निकाय भाजपा से हारती जा रही है वहीं कांग्रेस भी इस सब ए लिए ममता को दोषी ठहरा रही है। कांग्रेस ने कहा कि ममता बनर्जी ने आम चुनावों में विपक्षी एकता को ‘कमजोर’ किया जिससे भाजपा को फायदा मिला.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष सोमेन मित्र ने राज्य में बीजेपी और आरएसएस के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि अगर उन्होंने ‘पूरी तरह अल्पसंख्यक तुष्टिकरण’ की नीति नहीं अपनाई होती तो बीजेपी को यहां बढ़त हासिल नहीं होती.

मित्र ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने वाली ममता बनर्जी अपना अस्तित्व बचाने के लिए जूझ रही हैं. उनका इशारा तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के भाजपा में शामिल होने की तरफ था.

सोमेने मित्रा ने कहा कि ममता बनर्जी ने आम चुनावों में विपक्षी एकता को ‘कमजोर’ किया जिससे भाजपा को फायदा मिला.

बंगाल में बीजेपी को मिली बड़ी जीत 
बता दें बंगाल में भाजपा को 42 में से 18 सीटों पर जीत मिली जबकि तृणमूल कांग्रेस को 22 सीटें हासिल हुईं. कांग्रेस को केवल दो सीट मिली जबकि 2014 में पार्टी ने चार सीटों पर जीत दर्ज की थी. बंगाल में 34 वर्षों तक राज करने वाली माकपा एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाई.

भारी जीत से खुश भाजपा नेताओं का कहना है कि 2021 के विधानसभा चुनावों में वे राज्य में तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे.

दार्जिलिंग में ममता को मिला एक बड़ा झटका

भाजपा ने बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को एक और झटका दिया है। लोगों का मानना है कि भाजपा एक प्र्भवी विकल्प कि तरह उभर रही है। 32 सदस्यीय दार्जीलिंग नगर निगम में भाजपा अब बहुमत में है। निगम की दो सीटें खाली हैं. तृणमूल यहां पहली बार सत्‍ता में आई थी.

नई दिल्ली: बीजेपी पश्‍च‍िम बंगाल की राजनीत‍ि में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को हर कदम पर नुकसान पहुंचाती दिख रही है. लोकसभा में तृणमूल से 16 सीटें छीनने के बाद अब बीजेपी नगर पालिका और नगर निगम पर अपनी निगाहें जमा दी हैं. शनिवार को दार्ज‍िलिंग नगर निगम में तृणमूल के 17 पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए. इसके साथ ही इस नगर निगम में बीजेपी का कब्‍जा हो गया है. इससे पहले भाटपारा में नगर पालि‍का में भी बीजेपी ने जीत हासि‍ल की थी.

दार्जीलिंग नगर निगम के 17 पार्षद शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए जिससे स्थानीय निकाय में भाजपा को बहुमत मिल गया है. बीजेपी नेता मुकुल रॉय ने पार्षदों को औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराने के बाद संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. रॉय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जनप्रतिनिधियों और उनके समर्थकों का उत्पीड़न करने के लिए पुलिस के इस्तेमाल का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ‘राज्य में लोकतंत्र बचाने की हमारी लड़ाई जारी है. लोकसभा चुनाव में जनादेश मुख्यमंत्री के खिलाफ था, लेकिन अब वह बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को परेशान करने के लिए पुलिस राज का इस्तेमाल कर रही हैं.’ रॉय ने कहा कि 32 सदस्यीय दार्जीलिंग नगर निगम में भाजपा अब बहुमत में है. निगम की दो सीटें खाली हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा आने वाले दिनों में यहां बड़ा प्रदर्शन करेगी. राज्य के पार्टी मामलों के प्रभारी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन पर अनेक संस्थाओं पर हमले का आरोप लगाया. दार्जीलिंग से सांसद राजू बिस्ता ने कहा कि राज्य में खासकर उत्तर बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को हुए नुकसान के लिए पुलिस क्षेत्र में बीजेपी के लोगों को परेशान कर रही है.

एक साल पहले हुए निकाय चुनावों में पहली बार ममता बनर्जी की पार्टी को हिल्‍स यानी दार्ज‍िलि‍ंग नगर निगम में कामयाबी मिली थी. इस क्षेत्र में बिमल गुरुंग की गोरखा जनमुक्‍त‍ि मोर्चा का दबदबा रहता है. ये संगठन लंबे समय से अलग प्रदेश गोरखालैंड की मांग पर अड़ा है. बीजेपी इसी के सहयोग से दार्ज‍िलिंग की लोकसभा सीट जीतती आ रही है.

मोदी ने केरल के मतदाताओं को शुक्रिया कहा

राहुल गांधी आज अपने सांसदिया क्षेत्र वायनाड में थे, वहाँ उन्होने जम कर प्रधानमंत्री मोदी पर अपनी भड़ास निकली। उन्होने प्रधान मंत्री मोदी पर जुबानी हमला करते हुए कहा ‘‘राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं. मोदी का प्रचार झूठ, जहर, घृणा और देश के लोगों के विभाजन से भरा हुआ था. उन्होंने चुनाव में झूठ का इस्तेमाल किया…. कांग्रेस सच्चाई, प्यार और लगाव के साथ खड़ी रही.’ वहीं मोदी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में चुनाव का अपना स्थान होता है और यह जीतने वाले की जिम्मेदारी होती है कि वह 130 करोड़ लोगों का ख्याल रखे. जिन लोगों ने हमें जिताया है या जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया है, दोनों हमारे अपने (लोग) हैं. केरल वाराणसी जितना ही मुझे प्रिय है.’’ 

गुरुवायूर (केरल): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा में भरोसा जताने के लिए मतदाताओं का शुक्रिया अदा करते हुए शनिवार को कहा कि राजनीतिक दल और राजनीतिक पंडित लोकसभा चुनाव से पहले जनता के मूड को भांपने में नाकाम रहे. लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रचंड जनादेश के साथ जीतकर सत्ता में आयी है.

लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत से दूसरे कार्यकाल के लिये सत्ता बरकरार रखने के बाद अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि राज्य से कोई सांसद नहीं चुने के बावजूद उन्होंने अपनी पहली यात्रा के लिये केरल को चुना क्योंकि यह भी उन्हें उत्तर प्रदेश में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जितना ही प्रिय है.

हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव को ‘‘लोकतंत्र का पर्व’’ बताते हुए मोदी ने केरल की जनता की प्रशंसा की और यहां के मतदाताओं के योगदान के लिये उनका धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि देश ने देखा है कि चुनाव में ‘‘जनता भगवान होती है.’’ 

अपनी पार्टी को चुनने के लिये उन्होंने मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘‘राजनीतिक पार्टियां और राजनीतिक पंडित लोगों के मूड को भांप नहीं सके. वे (चुनावी) सर्वेक्षण करने में लगे रहे और जनता ने भाजपा को अपना मजबूत जनादेश दे दिया.’’ 

उन्होंने कहा हालिया चुनाव ने साबित किया है कि लोगों ने ‘‘नकारात्मकता’’ को खारिज किया और ‘‘सकारात्मकता’’ को स्वीकार किया है.

लोकसभा चुनाव के बाद अपनी पहली यात्रा के लिये केरल को चुनने पर मोदी ने कहा कि कुछ लोग हैरान हो रहे होंगे कि यहां तो भाजपा का ‘‘खाता भी नहीं खुला’’, फिर भी उन्होंने दक्षिणी राज्य को क्यों चुना. उन्होंने कहा, एक चुना हुआ नेता सर्वमान्य होता है.

मोदी ने कहा, ‘‘लोकतंत्र में चुनाव का अपना स्थान होता है और यह जीतने वाले की जिम्मेदारी होती है कि वह 130 करोड़ लोगों का ख्याल रखे. जिन लोगों ने हमें जिताया है या जिन लोगों ने ऐसा नहीं किया है, दोनों हमारे अपने (लोग) हैं. केरल वाराणसी जितना ही मुझे प्रिय है.’’ 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सिर्फ चुनावी राजनीति के लिये काम नहीं करती, बल्कि वह देश निर्माण के लिये प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करना चाहती है कि अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत को उसका गौरवपूर्ण स्थान मिले.

निपाह विषाणु के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सभी जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के लिये केरल सरकार के साथ ‘‘कंधे से कंधा मिलाकर’’ काम कर रहा है.