बजट सत्र से पहले मीडिया से रु-ब-रु होंगे मोदी

बीजेपी ने भी रविवार को संसदीय दल की बैठक की. इसके माध्यम से प्रधानमंत्री ने सभी भारतीयों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार ऐसे विधेयकों को लाने में अग्रणी रहेगी जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की भावना को परिलक्षित करें। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ प्रधान मंत्री मोदी ने 16वीं लोक सभा के दौरान इस मुद्दे पर अपने विचार रखे थे। उन्होने इस बाबत यह भी बताया था कि इस विचार को अमली जामा पहनाने के लिए गूढ विमर्श की आवश्यकता है। इस विचार को मूर्त रूप देने से पहले उन्हे विपक्ष को इस बात के लिए तैयार करना होगा। 3 तलाक का मुद्दा भी इस सत्र में छाया रहेगा। शायद तब तक काँग्रेस भी लोकसभा में अपना नेता चुन ले।

नई दिल्लीः संसद के बजट सत्र की आज से शुरुआत होने जा रही है. आज सभी नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. प्रोटेम स्पीकर सांसदों को शपथ दिलवाएंगे. बता दें कि 19 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है. संसद के इस सत्र में केंद्रीय बजट पारित किया जाएगा और तीन तलाक जैसे अन्य महत्वपूर्ण विधेयक इसमें सरकार के एजेंडे में प्रमुख रहेंगे. इससे पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई लोकसभा के पहले सत्र की पूर्वसंध्या पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने 19 जून को सभी दलों के प्रमुखों को ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया है.

यह भी पढ़ें: कॉंग्रेस लोकसभा में बिना किसी नेता के उतरेगी

लोकसभा में इस बार कई नये चेहरे होने की बात को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि निचले सदन का पहला सत्र नये उत्साह और सोच के साथ शुरू होना चाहिए.सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने सरकार के साथ बेरोजगारी, किसानों की समस्या, सूखा और प्रेस की आजादी जैसे विषय उठाये. विपक्षी दल ने जम्मू कश्मीर में जल्द विधानसभा चुनाव कराने की मांग की.

बीजेपी ने भी रविवार को संसदीय दल की बैठक की. इसके माध्यम से प्रधानमंत्री ने सभी भारतीयों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार ऐसे विधेयकों को लाने में अग्रणी रहेगी जो ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की भावना को परिलक्षित करें.

लोकसभा के प्रथम सत्र से एक दिन पहले राजग की बैठक भी यहां हुई. 26 जुलाई को समाप्त होने वाले सत्र में 30 बैठकें होंगी.पहले दो दिन लोकसभा के सभी सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी. कार्यवाहक लोकसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शपथ दिलाएंगे. लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव 19 जून को होगा और अगले दिन दोनों सदनों के संयुक्त सत्र की बैठक में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. बजट पांच जुलाई को पेश किया जाएगा.

कॉंग्रेस लोकसभा में बिना किसी नेता के उतरेगी

लोक सभा के पहले सत्र में कांग्रेस क्या बिना किसी तैयारी के आ जाएगी? नेता प्रतिपक्ष का पद यूं ही नहीं दिया जा सकता। 10% सीटों वाले दल के नेता ही को नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जाता है। पिछली लोक सभा में मल्लिकार्जुन खडगे ने दूसरे विपक्षी दलों के साथ मिल कर इस पद को हासिल किया था। लेकिन इस बार कांग्रेस चुनावों के आरंभ ही से असमंजस की स्थिति में है, यह स्थिति यथावत बनी हुई है। सूत्रों के मुताबिक राहुल छुट्टियाँ मनाने विदेश जा चुके हैं। इस बार की लोकसभा के चुनावों मे मिली करारी हार के बाद से राहुल के इस्तीफे ने भी उहापोह की स्थिति पैदा कर दी है। राहुल का इस्तीफा काँग्रेस के लिए साँप छ्छुंदर जैसे हालात कर गया है। काँग्रेसी आगे बढ़-बढ़ कर राहुल में विश्वास जता रहे हैं और राहुल की रणनीति भी कुछ एसी ही है। वह जानते हैं कि उनके(गांधी सर नेम) बिना कॉंग्रेस अनाथों जैसी हो जाएगी और बिखराव की स्थिति में आ जाएगी। चापलूस नेता तभी से राहुल की चिरौरी करने लग पड़े थे जब राहुल ने इस्तीफा दिया था। बस अब कुछ दिन और, शायद इस सत्र की समाप्ती तक राहुल इस पूरे नाटक का पटाक्षेप कर दें।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने अभी तक यह फैसला नहीं किया है कि लोकसभा में पार्टी का नेता किन्हें नियुक्त किया जाए. यह मुद्दा अब तक पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के पास लंबित है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. संसद का सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है और ऐसे में जहां तक सदन में विपक्षी दलों के बीच समन्वय स्थापित करने की बात है, विपक्ष उधेड़-बुन की स्थिति में नजर आ रहा है. दरअसल, अहम मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा के लिए उसकी कोई बैठक नहीं हुई है. साथ ही, इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि विपक्षी दलों की इस तरह की बैठक कब होगी.

कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि ज्यादातर विपक्षी दलों को लोकसभा में अपने नेता को लेकर फैसला करना अभी बाकी है और इन प्रक्रियाओं के पूरी होने के बाद एक बैठक आयोजित की जाएगी. खुद कांग्रेस ने भी इस बारे में फैसला नहीं किया है कि वह लोकसभा में अपना नेता किन्हें नियुक्त करेगी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘अब तक, कोई फैसला नहीं किया गया है और यह मुद्दा नेतृत्व के पास अब तक लंबित है.’’ 

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के साथ पश्चिम बंगाल के कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और केरल से पार्टी के नेता के. सुरेश रविवार को सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए. इससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि इन दोनों नेताओं में से एक को लोकसभा में कांग्रेस का नेता बनाया जा सकता है. चौधरी और सुरेश के साथ-साथ कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी और तिरूवनंतपुरम से लगातार तीन बार सांसद शशि थरूर भी लोकसभा में कांग्रेस के नेता पद की दौड़ में शामिल हैं. 

इससे पहले ये कयास लगाए जा रहे थे राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश के बाद वह (राहुल) लोकसभा में यह जिम्मेदारी संभाल सकते हैं लेकिन उनके अध्यक्ष पद पर बने रहने के बारे में कांग्रेस के जोर देने के बाद इस चर्चा पर विराम लग गया है. थरूर ने इससे पहले अपने बारे में कहा था कि वह लोकसभा में कांग्रेस के नेता पद की पेशकश किए जाने पर यह जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं. विपक्ष ने 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से कोई बैठक नहीं की है. आमचुनाव में भाजपा नीत राजग ने शानदार जीत हासिल की. नवगठित 17 वीं लोकसभा का प्रथम सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा. 

आज का राशिफल

Aries

17 जून कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. कई तरह की समस्याएं सुलझाने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल होने की संभावना भी है. आज आप अपनी बात स्पष्ट रुप से कहने की कोशिश करें. दूसरों की बात भी उतने ही अच्छे से समझने की कोशिश करें. आज आप हर व्यक्ति और अपने कामकाज से कुछ सीखने कीकोशिश करें. पारिवारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए समय अच्छा है.

Taurus

17 जून आपके लिए समय अच्छा हो सकता है. पैसों से जुड़े कुछ मामलों पर आपको ध्यान देना होगा. हर तरह की चुनौतियों के लिए तैयार रहें. नई बातें जानने के लिए आप उत्सुक हो सकते हैं. आज आप किसी को महत्वपूर्ण मामले में कारगर राय दे सकते हैं. पुराने किसी नुकसान की भरपाई हो सकती है. आज फ्री होकर काम करें . भाइयों, दोस्तों और साथ काम करने वालों से मदद मिल सकती है.

Gemini

17 जून आज आप खुद की योजना पर भरोसा रखें. पैसों के मामलों में दिलचस्प ऑफर मिल सकते हैं. इन पर बहुत गंभीरता से विचार करें. ऑफिस और बिजनेस में आप दूसरों की देखादेखी कर सकते हैं. करियर, कॉन्टैक्ट्स और इमेज के लिए दिन अच्छा हो सकता है. किसी स्थान से पैसे मिलने का इंतजार रहेगाऔर पैसा मिल भी सकता है. जमीन-जायदाद से फायदे के योग बन रहे हैं. स्टूडेंट्स को प्रतियोगिताओं में सफलता मिल सकती है. महिलाओं के लिए दिन शुभ है. धन लाभ की भी संभावना है.

Cancer

17 जून लोगों से संबंध बढ़ाने के लिहाज से दिन अच्छा है. करियर के बारे में संभावनाएं ज्यादा साफ होती जाएंगी. अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई राज आज आपको पता चल सकता है. आपके प्रस्ताव भी ज्यादातर लोग मान सकते हैं. अपने काम और जिम्मेदारियों पर पूरा ध्यान दें. कामकाज और करियर में आपको बहुतकुछ नई बातें पता चल सकती हैं. करीबी लोगों से रिश्ते मजबूत हो सकते हैं. अचानक धन लाभ से आप खुश हो सकते हैं. परिवार में वातावरण अच्छा रहेगा. बिजनेस में प्रगति के योग हैं.

Leo

17 जून अपने क्षेत्र में दूसरों से आगे निकलने के लिए आप बहुत उत्साहित हो सकते हैं. आप चाहे जितने भी व्यस्त रहें, घर-परिवार के लोगों से फोन पर कॉन्टैक्ट रखें. कुछ महत्वपूर्ण मामलों में अच्छी प्रगति होने की संभावना है. पैसा कमाने का कोई मौका भी आज आपको मिल सकता है. जिससे एक्स्ट्रा इनकम के योगहैं. कोई पार्ट टाइम काम भी आपको मिल सकता है. रोमांस और रिश्तों के मामले में स्थिति पहले से ठीक हो सकती है. मांगलिक कामों में शामिल होने के मौके मिल सकते हैं.

Virgo

17 जून आपके लिए समय अच्छा कहा जा सकता है. पैसों से संबंधित परेशानी खत्म होने के योग बन रहे हैं. आज आपकाे किसी खास इंसान से सलाह या मदद भी मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में आप काफी सक्रिय रहेंगे. आपके ज्यादातर मामले आसानी से सुलझ सकते हैं. किसी भरोसेमंद व्यक्ति से अपने मन की बातशेयर कर सकते हैं. समस्याओं का समाधान आसानी से मिलने की संभावना है. किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद कर सकते हैं. ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं. जमीन-जायदाद से फायदा हो सकता 

Libra

17 जून किसी खास काम को लेकर आप बहुत उत्साही हो सकते हैं. नए अनुभव मिल सकते हैं. पेशेवर लोगों से मुलाकात होने के योग हैं. जो भविष्य में आपका करियर बढ़ा सकते हैं. बिजनेस में कोई सौदा करना चाहते हैं, तो इस मामले में आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है. आज आप दूसरों को अपनी बात आसानीसे समझने की कोशिश करेंगे. जो काम काफी दिनों से करने की सोच रहे थे, आज आप वो कर सकते हैं. करियर को आगे बढ़ाने की कोशिश सफल हो सकती है. धार्मिक कामों में भी आपकी रुचि बढ़ सकती है.

Scorpio

17 जून कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिल सकते हैं. समय आपकेसाथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं.

Sagittarius

17 जून कई चीजों को बेहतर ढंग से समझने में आपको मदद मिल सकती है. नई जानकारियां मिलेंगी. आपके पास हर बात का जवाब हो सकता है. अकेले ही सारा काम करने की इच्छा आपके मन में हो सकती है. कॉन्फिडेंस भी ज्यादा रहेगा. लोग आपसे प्रभावित हो सकते हैं. पैसों से जुड़े कुछ नए मौके आपको मिलसकते हैं. समय आपके साथ रहेगा. आप किसी खास मामले में सही समय पर सही जगह मौजूद हो सकते हैं. इससे आप मौके का फायदा उठा सकते हैं. विवादों में भी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं.

Capricorn

17 जून मौका मिले तो थोड़ा आराम कर लें. किसी योजना पर आप काम कर रहे हैं, तो पैसों की स्थिति में सुधार होने की संभावना बन रही है. जीवनसाथी के लिए कोई छोटा-मोटा गिफ्ट खरीद सकते हैं. निजी परेशानियां सुलझाने में भी सफलता मिलेगी. थोड़ा सोच-विचार और बातचीत करेंगे, तो सब सुलझ सकता है.लोगों से बातचीत करेंगे तो कई नए विचार आपके सामने आ सकते हैं. करियर में फायदा होने के योग बन रहे हैं. नई शुरुआत के लिए भी दिन अच्छा हो सकता है. कामकाज बेहतर ढंग से कर पाएंगे. बिजनेस में सफलता मिल सकती है.

Aquarius

17 जून कोई कानूनी मामला है, तो उसके बारे में अच्छी खबर मिल सकती है. दोस्तों के साथ कामकाज के लिए प्लानिंग बन सकती है. लोगों के साथ तालमेल बनेगा और मुलाकात भी हो सकती है. गोचर कुंडली के कर्म भाव में चंद्रमा होने से आपको सफलता मिलने के योग बन रहे है. बहुत जल्दी ही आपको कोई यात्राकरनी पड़ सकती है. पुराने निवेश से फायदा होने के योग बन रहे है. ऑफिस में लोग आपकी तारीफ कर सकते हैं. समाज और परिवार में सम्मान मिलने के योग हैं. बड़े लोग आपसे खुश हो सकते हैं.

Pisces

17 जून अपने विचार साफ तौर पर रखें. कारोबार में लोग आपसे सहमत होकर आपकी बात भी मान सकते हैं. ऑफिस और बिजनेस के मामले में सफलता वाला दिन हो सकता है. आप कोशिश करेंगे तो किसी खास व्यक्ति को प्रभावित करने में सफल हो सकते हैं. किसी भरोसेमंद दोस्त से मदद लेकर ही कोई कामकरें. किसी के साथ अचानक होने वाली मुलाकात प्रेम संबंधों की शुरुआत करवा सकती है. आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है.

आज का पांचांग

पंचांग 16 जून 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी दोपहर 02.02 तक,

वारः रविवार, 

नक्षत्रः अनुराधा प्रातः 10.07 तक है, 

योगः साध्य रात्रि 08.24 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः वृश्चिक, 

राहु कालः सायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.27, 

सूर्यास्तः 07.16 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

Officers Milan & Kavi Sammelan organised by SBIOA

State Bank of India Officers Association (SBIOA) Chandigarh Circle organized an Officers Milan and Kavi Samelan  on 15th June 2019 at Local Head Office of State Bank of India, Chandigarh to celebrate the 50th anniversary of successful Indefinite strike by the officers.

  The indefinite strike of 1969 by All India State Bank Officers Federation was the first in the world by any managerial staff.  Com. Sanjay Sharma President and Com. Deepak Sharma, General Secretary of the Chandigarh circle welcomed Chief Guest Shri Rana Ashutosh Kumar Singh, Chief General Manager of State Bank  of India, Chandigarh circle, the General Managers of the circle, Com. Sambit Mishra, President of All India State Bank Officers Federation, Com. Sanjiv Bandlish, Converner of United Forum of Bank Unions . Many veteran leaders including Com. G D Nadaf, Com. Amar Pal, Com. T.N. Goel, Com. A Ramesh Babu and A Akhauri graced the occasion.

More than 500 members from the tricity including 19 retired officers who participated in the strike in the year 1969 attended the function and were honoured by the Circle Association.  The speakers as well as the Kavis namely Kunwar Baichen, Sunahari Lal Turunt, Dinesh Devgrahia and Mrs. Monika Chattu came together on one platform to share the compositions and narrate inspiring tales of heroic contributions of the retired officers.

The function ended with a series of praise and applause.

21 जून को विधानसभा स्तर पर मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

भारतीय जनसंघ से लेकर देश में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनने तक के संघर्ष के सफ़र की विस्तृत जानकारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को दी जायगी।

पंचकूला 15 जून 2019:

आज भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों की विशेष बैठक भाजपा कार्यालय पंचकूला में संपन्न हुई। आगामी दिनों में होने वाले संगठन के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं देना तथा कार्यक्रमों की तैयारी करना  जिसमें  21 जून को विश्व योगा दिवस एवं 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को बूथ स्तर पर मनाया जाए इस बारे में हुई।

  ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मर्गदर्शन के लिए मुख्य तौर भाजपा पंचकूला के प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ संजय शर्मा उपस्थित रहे तथा उनके साथ विशेष तौर पर अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बन्तो कटारिया उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत करने से पूर्व  भाजपा की मंडल अध्यक्ष रही स्वर्गीय डिंपल शर्मा के अकस्मात निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखा। इसके पश्चात डॉक्टर संजय शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को विधानसभा स्तर पर मनाया जाएगा। जिला पंचकूला की भी दोनों विधानसभाओं में पूरी क्षमता के साथ एस योग दिवस को मनाने का कार्यक्रम है जिसके लिए प्रदेश स्तर पर सहसंयोजक की जिम्मेवारी भाजपा पंचकुला के पूर्व अध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार में टेक्निकल एडवाइजर विशाल सेठ को दी गई है।  इसके साथ ही 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बूथ स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्यामा प्रसाद जी के जीवन की तथा भारतीय जनसंघ से सन 1980 में बनी भारतीय जनता पार्टी की आज देश में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनने तक के संघर्ष के सफ़र की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी।

      आज इस मौके पर जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, कृष्ण ढल, सभी मंडलों तथा मोर्चों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, जिला पदाधिकारी एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हड़ताली डाक्टरों की मांग माफी से कम कुछ भी नहीं

कोलकाताः इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है. पहले दिन की हड़ताल के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय मेंचर्चा के लिए जूनियर डॉक्टरों को आमंत्रित किया जिसे उन्होंने ठुकरा दिया. जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि डॉक्टरों के साथ चर्चा करने के लिए ममता बनर्जी को NRS आना होगा, वे नहीं जाएंगे.

500 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा
आईएमए ने अस्पतालों में डॉक्टरों के खिलाफ होने वाले हिंसा की जांच के लिए कानून बनाने की मांग की है. संगठन का कहना है कि इसका उल्लंघन करने वालों को न्यूनतम सात साल जेल की सजा का प्रावधान होना चाहिए. वहीं, बंगाल में अब तक 500 डॉक्टर इस्तीफा दे चुके हैं, जिसमें कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के 175 डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दिया है.

ममता बनर्जी के सामने रखी है यह 6 शर्ते
जूनियर डॉक्टरों के जॉइंट फोरम के प्रवक्ता डॉ.अरिंदम दत्ता ने हड़ताल वापस लेने के लिए सीएम बनर्जी के सामने छह शर्तें रखी हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को डॉक्टरों को लेकर दिए गए बयान पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए
डॉक्टरों पर हुए हमले की निंदा करते हुए एक बयान जारी करना चाहिए
पुलिस की निष्क्रियता की जांच होनी चाहिए
डॉक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए
जूनियर डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों पर लगाए गए झूठे आरोपों को वापस लिया जाना चाहिए
अस्पतालों में सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती की जानी चाहिए.

विजय बंसल को कांग्रेस में मिली एहम जिम्मेवारी,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त

– अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुए नियुक्त
– किसानों के हित मे करवाए है अनेको कार्य,पार्टी ने सौंपी जिम्मेवारी 

(ब्यूरो, 15 जून 2019) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व कोर कमेटी सदस्य रणदीप सुरजेवाला की सिफारिश पर हरियाणा में अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की इकाई में विजय बंसल को एहम जिम्मेवारी सौंपी गई है जिसमे हरियाणा सरकार में चेयरमेन रहे व विभिन्न पदों पर आसीन एडवोकेट विजय बंसल को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है,जिससे क्षेत्र,किसानों,बुजुर्गो,महिलाओं व युवा वर्ग में काफी खुशी की लहर है।विजय बंसल ने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले व मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला समेत कांग्रेस आलाकमान का आभार प्रकट किया है व आश्वस्त किया है कि प्रदेश में किसान वर्ग को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के लिए मजबूती से कार्य करेंगे व किसानों की आवाज को भी समय समय और उठाते रहेंगे।विजय बंसल वर्ष 1982 से छात्र राजनीति के समय से कांग्रेस पार्टी में है तथा कालेज प्रधान से अपने राजनीतिक सफर को शुरू कर राष्ट्रीय स्तर तक अनेको पदों पर कार्य कर चुके है।विजय बंसल किसानों की आवाज को समय समय पर उठाते रहते है,चाहे वह लाल डोरा की सीमा बढ़ाने का मामला हो,किसानों को जंगली जानवरों द्वारा फसल नष्ट करने पर मुआवजा,मोरनी के किसानों को नौतोड़ का मालिकाना हक,नगर निगम सीमा में पेराफेरी एक्ट हटवाना,रायपुरानी में कंट्रोल्ड एरिया एक्ट हटवाने का मामला हो,किसानों की हर समस्या को विजय बंसल ने न्यायलय के माध्यम से उठाकर हल करवाया है।विजय बंसल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भी रह चुके है तो अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी है।इसके साथ साथ विजय बंसल 35 से जनहित याचिका व 4000 से ज्यादा आरटीआई डाल चुके है जबकि दर्जनों सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए है व शिवालिक विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष भी है।विजय बंसल के अनुसार आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh 15.06.2019

38 persons arrested while consuming liquor at public place under special drive

        In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out in different parts of the city. Under this drive total 37 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 38 persons were arrested while consuming liquor at public   place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:-PS-03= 05 cases, PS-11= 04 cases, PS-17= 04 cases, PS- Sarangpur= 03 cases, PS- 19= 02 Cases, PS- 26= 02 cases, PS-Ind. Area= 02 cases, PS-Manimajra= 03 cases, PS-IT Park= 02 cases, PS- Mauli Jagran= 02 cases, PS-31= 02 cases, PS- 34= 1 case, PS-49 = 01 case, PS-36= 01 case, PS-39 = 02 cases, PS-Maloya= 01 case.

Theft

Pintu Meeda R/o # 227, Guru Tej Bahadur Colony, Rajpura, Distt.- Patiala, Punjab reported that unknown person stolen away gold and diamond jewellery from complainant’s shop SCO No. 34, Top Floor, Sector- 23/C, Chandigarh on night intervening 13/14.06.2019. A case FIR No. 172, U/S 380 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Rahul Gupta R/o # 179, Village- Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor plus motor cycle No. CH-01AV-5409 while parked near his residence on night intervening on 13/14.06.2019. A case FIR No.81, U/S 379 IPC has been registered in PS- Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. PB-65AM-5152 from parking of Gurudwara, Sector- 34, Chandigarh on 12.06.2019. A case FIR No.145 U/S 379 IPC has been registered in PS- 34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ram Lal R/o # 465/A, Sector- 39/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. HR-03M-7182 while parked near his residence on 27.05.2019. A case FIR No.81, U/S 379 IPC has been registered in PS- Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Suresh Pal R/o # 1830, DMC, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s splendor motor cycle No. CH-01AS-9477 while parked near his residence on night intervening 25/26.05.2019. A case FIR No.81, U/S 379 IPC has been registered in PS- Maloya, Chandigarh.

Accident

        A case FIR No. 139, U/S 304-A IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh against unknown driver of vehicle who hit to a person namely Charanjit Singh  R/o # 553/1, BDC, Sector- 26, Chandigarh (age-40 yrs) in parking No. 33, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on 10.06.2019. Charanjit Singh got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh, where doctor declared him brought dead. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 140, U/S 279, 337 A IPC has been registered in PS-Indst. Area, Chandigarh on the statement of Binta Sharma R/o # 3009, Sector- 29/D, Chandigarh who alleged that driver of car No. PB-65AN-4117 namely Rakesh Kumar Saini R/o # 169, Tribune Colony, Village- Baltana, Zirakpur, Distt.- Mohali, Punjab who sped away after hitting to pedestrian complainant near Sidh Baba Balak Nath Mandir, Sector- 29, Chandigarh on 24.04.2019. Pedestrian lady namely Binta Sharma got injured and admitted in GMCH- 32, Chandigarh. The case has been registered on Public Window Complaint. Investigation of the case is in progress.

Assault

A case FIR No. 143, U/S 452, 427, 324, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Gurdev Singh R/o # 2012/15, Sector- 32/C, Chandigarh who alleged that Lakhwinder Singh R/o # 2012/15, Sector- 32/C, Chandigarh who trespassed in his house, quarrel and attacked complainant with sharp weapon at his house on 13.06.2019. Complainant got injured and admitted in GH-32, Chandigarh. Later on one accused person namely Lakhwinder Singh R/o # 2012/15, Sector- 32/C, Chandigarh has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

A case FIR No. 144, U/S 341, 323, 324, 506 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh on the complaint of Lakhwinder Singh R/o # 2012/15, Sector- 32/C, Chandigarh who alleged that Gurdev Singh R/o # 2012/15, Sector- 32/C, Chandigarh who beaten and threatened complainant at his house on 13.06.2019. Complainant got injured and admitted inGH-32, Chandigarh. Later on one accused person namely Gurdev Singh R/o # 2012/15, Sector- 32/C, Chandigarh has been arrested in this case. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.      

आज का राशिफल

Aries

15 जून 2019 आज नौकरी में पदोन्नति की संभावना बन सकती है, लेकिन इनकम में कमी आने के भी योग बन रहे हैं. किसी को प्रपोज करने के लिए समय अच्छा है, लेकिन सोच समझकर ये काम करें. पुराना दर्द परेशान कर सकता है. ऑफिस में कुछ लोग बात या जानकारी आपसे छिपाने की कोशिश कर सकते हैं. बचत और निवेश की योजना बना सकते हैं. कुछ सोचे हुए काम पूरे करने में आपको एक्स्ट्रा मेहनत करनी पड़ सकती है.

Taurus

15 जून 2019 कोई भी निवेश सोच-समझकर करें. लेन-देन और निवेश में आपको सावधानी रखनी होगी. आज वृष राशि वाले लोगों का मन कामकाज में नहीं लगेगा. आज आपके राज की कोई खास बात उजागर होने के योग बन रहे हैं. आपको दिन भर सावधानी से काम करना होगा. शनि-चंद्रमा के कारण आपकी सेविंग खर्च हो सकती है. जल्दबाजी में आप कुछ ऐसी बात कह सकते हैं जिससे आपके काम बिगड़ की संभावना है. चोट-मोच लग सकती है. वाहन भी सावधानी से चलाएं.

Gemini

15 जून 2019 लेन-देन में सावधानी रखें. ऑफिस में मेहनत ज्यादा रहेगी. कोई महत्वपूर्ण सफलता भी मिलने के आसार नहीं है. पुराने रोग उभर कर आएंगे. खाने-पीने में सावधानी रखें. आज आपको रुटीन कामों में किसी की मदद नहीं मिल पाएगी. किसी भी मामले पर जल्दबाजी में फैसला लेने से आप परेशान हो सकते हैं. आपको कुछ नुकसान होने की भी संभावना है. ऑफिस की समस्याएं आज बढ़ सकती हैं.

Cancer

15 जून 2019 कुछ सोचे हुए काम पूरे नहीं होने से आप दुखी हो सकते हैं. आज धन हानि के योग बन रहे हैं. तनाव और दौड़-भाग वाला दिन रहेगा. ज्यादा काम करेंगे, लेकिन फायदा कम मिलेगा. आज आपको दौड़-भाग ज्यादा करनी पड़ सकती है. आज आप किसी तरह की लापरवाही भीकर सकते हैं. परिवार के किसी बड़े सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है.

Leo

15 जून 2019 कामकाज में सफलता मिलेगी. फायदेमंद सौदे हो सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों को भी आंशिक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. आज कामकाज में मेहनत भी ज्यादा हो सकती है. आप जो चाहते हैं वो आपको मिलेगा तो प्रसन्नता बढ़ सकती है. दाम्पत्य जीवन में खुशियांआएंगी. कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता हैं. आप कोशिश करेंगे तो किए गए लगभग हर काम से आपको फायदा हो सकता है. आज आपकी सेहत भी सामान्य रहेगी.

Virgo

15 जून 2019 आज आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी और उसका फायदा भी आपको मिलने लगेगा. बिजनेस में अच्छे लाभ की उम्मीद भी है. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी समय अच्छा है. पुरानी टेंशन खत्म हो सकती है. चंद्रमा आपके कर्म भाव से मन के भाव को देखेगा. इससे आपपुराने काम निपटाने का मन बना सकते हैं. लाइफ पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. आज आप रोमांटिक मूड में रहेंगे.

Libra

15 जून 2019 निवेश करना चाहते हैं तो सोच-समझकर करें. नौकरीपेशा लोग कामकाज न टालें. साथ के कुछ लोगों से मदद मिल सकती है. धन और परिवार के सहयोग से आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप अपने करियर और पेशे में प्रगति के लिए हर संभव कोशिश जरूर करें. मेहनत के दम पर आज आपका असर लोगों पर रहेगा. जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें. सेहत के मामले में आपके लिए दिन ठीक है.

Scorpio

15 जून 2019 बिजनेस को लेकर टेंशन बढ़ सकती है. आपको थोड़ा सावधान रहना होगा. आज सेहत को लेकर लापरवाही न करें. पुराने रोग परेशान कर सकते हैं. हाथ-पैर और बदन दर्द हो सकता है. आपको कोई नुकसान की खबर मिल सकती है. आज आप किसी भी स्थिति का विरोध करेंगे तो खुद परेशान हो सकते हैं. सावधान रहें. कोई नया काम भी शुरू न करें.

Sagittarius

15 जून 2019 अचल संपत्ति से फायदा होने के योग हैं. बिजनेस करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा है. लव लाइफ के लिए समय अच्छा है. प्रेमी या जीवनसाथी के साथ समय बीताएंगे. परिवार का माहौल भी अच्छा रहेगा. नौकरी और बिजनेस के जरूरी काम आज पूरे हो सकते हैं. प्रापर्टी केमामले में फायदा हो सकता है. आज को भी खास फैसला सोच-समझकर लें. आज आपके कामकाज की तारीफ हो सकती है.

Capricorn

15 जून 2019 बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकता है. व्यापार में लाभ होगा. आपके रुके हुए महत्वपूर्ण काम आज पूरे हो सकते हैं. आप अपने काम और मेहनत से आलोचकों को जवाब देंगे. कोई पुराना लोन बाकी रहा हो तो आज वो चुका देंगे. ऑफिस में अफसर आपसे खुश होसकते हैं. पति-पत्नी के संबंध मजबूत रहेंगे. आपके कामकाज से जुड़ी कोई नई बात आज आपको पता चल सकती है. मौसमी रोग आज आपको परेशान कर सकते हैं. संभलकर रहें.

Aquarius

15 जून 2019 नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. अधिकारियों से मदद मिलेगी. साथ के लोग भी आपके कामकाज में मदद कर सकते हैं. पुरानी योजनाएं पूरी होने से आज फायदा मिल सकता है. कोई नया काम भी आज आप कर सकते हैं. नए लोगों से मदद मिलने के योग बन रहेहैं. आज आपको लव पार्टनर की सलाह से धन लाभ हो सकता है. दिन आपकी लव लाइफ के लिए अच्छा है. पुराने रोग आपको परेशान कर सकते हैं. अपनी सेहत का ध्यान रखें.

Pisces

15 जून 2019 बिजनेस के बड़े फैसलें सावधानी से लें. नुकसान होने के योग बन रहे हैं. आज कोई काम भी टल सकता है. आज किसी खास काम को लेकर कन्फ्यूजन बना रहेगा. बिजनेस या नौकरी में पुरानी गलती या किसी काम को लेकर आपके मन में डर बना रह सकता है. खर्चा बढ़ने केयोग हैं. आज आपकी कोई प्लानिंग फेल होने की भी संभावना बन रही है. संतान संबंधी मामले आज आपकी टेंशन बढ़ा सकते हैं.