Sunday, December 22

पंचकुला, 28 जून :-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि जिला पुलिस द्वारा चलाई गई अपराध को रोकने व अपराधियों की धरपकड़ की मुहिम के तहत थाना पिंजौर की टीम द्वारा दिनांक 21.06.2019 को घर से एक नाबालिग लड़की को अगवा करने के एक आरोपी मनप्रीत को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।     

दिनांक 21.06.2019 को थाना पिंजौर मे एक व्यक्ति द्वारा अपनी नाबालिग लडकी को अगवा करने बारे मे लिखित शिकायत दी थी । व्यक्ति ने शिकायत मे बताया कि दिनांक 20.06.2019 को उनका सारा परिवार रात को 10:30 बजे सो गये था । उसकी पत्नी सुबह 05:00 बजे दूध निकालने गई और जब वापिस आई तो देखा कि उनकी बेटी बिस्तर पर नही है और काफी इधर-उधर तलाशने पर भी लड़की नही मिली । उनके पडोसी ने बताया कि सुबह 2-3 आदमी कार मे बैठकर निकले है और पडोस मे रहने वाला युवक मनप्रीत भी घर से गायब है । इस बारे मे अभियोग संख्या 231 दिनांक 21.06.2019 धारा 363, 366-ए भा0द0सं0 थाना पिंजौर किया गया था । पुलिस द्वारा अभियोग मे शक के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी मनप्रीत पुत्र दनियाल वासी हरिपुर संडौली, थाना बद्दी, (हि0प्र0) को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है ।