Sunday, December 22

आज विधायक पंचकूला एवं मुख्य सचेतक हरियाणा सरकार श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने सेक्टर 12 A के बीच बहने वाले गंदे नाले एवं  सेक्टर 12 A के ट्रेफिक पार्क का अचानक निरीक्षण किया।

    दरअसल सेक्टर 12 के निवासियों ने विधायक जी को अपनी समस्या के बारे में बताते हुए कहा था कि घरों से निकलने वाला सीवरेज वाटर,  नाले में जाता है तथा नाला खुला होने की वजह से आस-पास के स्थानीय निवासियों को बदबू की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या से लोग लंबे समय से परेशान हैं तथा बहुत से लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इस समस्या का समाधान करने के लिए विधायक जी ने एच.एस.वी.पी के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए थे और कहा था कि नाले में बड़े पाइप डाले जाएं जिससे स्थानीय निवासी बदबू की समस्या से निजात पा सकें ।

      उसी कार्य को देखने के लिए विधायक जी ने आज अचानक सैक्टर -12 A का निरीक्षण किया । उस स्थान पर कुछ भी कार्यवाही न होने पर विधायक नेअधिकारीयों को मौके पर बुला कर समस्या का  समाधान न  होने का कारण पूछा तो अधिकारी संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए ।

   श्री गुप्ता ने अधिकारियों से पूछा कि आप से लगभग 1 वर्ष पूर्व एच.एस.वी.पी प्रशासन ने 2 .70 करोड़ का एस्टीमेट अप्रूव करवाया था, लेकिन उसके पश्चात कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं की गई। श्री गुप्ता ने इसके बाद ट्रैफिक पार्क सेक्टर 12 का भी निरीक्षण किया और ट्रैफिक पार्क की हालत देखकर बहुत निराशा व्यक्त की। उन्होंने देखा कि ट्रैफिक पार्क की हालत बहुत दयनीय है, ट्रेफिक लाइट बंद पड़ी है, बिजली का कनेक्शन कटा हुआ है, पार्क में गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं, उन्होंने तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क की हालत में तुरंत सुधार किया जाए । उन्होंने पंचकूला के डी.सी.पी श्री कमलदीप गोयल से भी ट्रैफिक पार्क को दुरुस्त करने के लिए कहा।  उन्होंने आगामी 5 जुलाई को दोबारा ट्रैफिक पार्क विजिट करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए।

       इस संबंध में श्री गुप्ता जी ने एच.एस.वी.पी के मुख्य प्रशासक श्री डी.सुरेश से मिलकर नाले की समस्या का तुरंत समाधान करवाने के लिए भी कहा ।  इस अवसर पर श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने के साथ चीफ इंजीनियर एच.एस.वी.पी श्री नरेश कुमार, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर श्री संजीव चोपड़ा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर करण सिंह अहलावत , एच.एस.वी.पी के अन्य कई अधिकारी एवं सेक्टर 12 आर.डब्लू.ए के प्रधान श्री एस.पी गुप्ता ,सेक्टर 12 से गोपीचंद छाबड़ा,  एडवोकेट  भूपिंदर सिद्धू मौजूद रहे ।

Gian Chand Gupta,

MLA, Panchkula,

Govt. Chief Whip.0172- 2564404

2 Attachments