Sunday, December 22

चंडीगड़ ;-

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से तीन डीपीआरओ स्तर के अधिकारियों के तबादला एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। सुरिंदेर कुमार को चंडीगड़ से सिरसा, अमित पंवार को हिसार से जींद और परुल लता को अवकाश से वापिस आने पर हिसार नियुक्त किया है।