Thursday, December 26

24.06.2019

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि दिनांक 23/24 जून की रात को 12बजे के आसपास नोर्थ पार्क होटल में लडाई झगडा होने के मामलें में पंचकूला पुलिस ने बडी कामयाबी हासिल की है। जिसमें डीसीपी श्री कमलदीप गोयल ह0पु0से0 के निर्देश पर चंडीमंदिर थाना प्रभारी की टीम ने एक युवक को अनूप जिंदल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने गुप्त सूूचना के अाधार पर सेक्टर 20 मार्केट एरिया में रेड कर अनूप जिंदल को गिरफ्तार किया है। पुुलिस को सूचना मिली थी, कि अनूप कहीं बाहर भागने की फिराक में यहां किसी से मिलने के लिए आया है। जिस पर पुलिस की टीम ने उसे मौके से पकड लिया। उसके पास से उस पिस्टल को भी बरामद किया है,वहीं जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। 

इस बारें में पंचकूला पुलिस के पीआरओ ने बताया कि चंडीमंदिर थाना एरिया में पडने वाले नोर्थ पार्क होटल में23,24 जून की रात को ईएएसआई प्रदीप कुमार गश्त के लिए गया था। यहां जाने के दौरान उसे पता चला कि यहां हाेटल की पार्किंग में दो ग्रुपों में झगडा हो गया है। दोनों पक्षों के झगडे के दौरान पार्किंग में मौजूद गाडियों को कोई नुकसान न हो, ऐसे में प्रदीप कुमार ने दाेनों ग्रुपों का झगडा शांत करवा बाहर आने के लिए कहा। जिस पर दोनों पक्ष पार्किंग एरिया से बाहर आते दोबारा आपस में भिड गए। अभी पुलिसकर्मी यहां पार्किंग एरिया से कुछ मैबरों को बाहर ही लेकर आ रहे थे, कि यहां एक व्यक्ति ने फतेहकरण पर गोली चला दी थी। गोली चलाने वाला युवक अनूप अपने साथियों के साथ मौैके से फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस की टीम फतेहकरण को सेक्टर 6 जनरल अस्पताल में ले गई थी। जिसके बाद वहां से उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया था। 

पुलिस ने इस मामलें मेंं साथ के साथ फतेहकरण के दोस्त जसविंद्र सिंह उर्फ बंटी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,307,34-54-59, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। 

देररात मामलें की जानकारी मिलते ही चंडीमंदिर थाना पुलिस की गई टीमों को बना दिया गया था। जिसके बाद सोमवार को सुबह होटल के बाहर सीन अॉफ क्राइम टीम ने मौके से दो खोल, एक सिक्का भी बरामद किया था। 

– पुलिस की अभी तक की पूछताछ मे अनूप जिंदल ने बताया कि वो यहां अपने पारिवारिक सदस्याें के साथ आया था। उनका पार्किंग एरिया में ही एक ग्रुप के साथ झगडा हो गया था। अब अनूप से बाकी लोगों की भूमिका के बारें में पूछताछ की जा रही है। 

– पंचकूला के डीसीपी कमलदीप गोयल के निर्देश पर इस मामलें के सामने आने के बाद यहां नोर्थ पार्क होटल मेंं संडे नाईट में पार्टी अरेंज करने वाले और होटल प्रबंधन को नोटिस दिया गया है। एक टीम को यहां होने वाली पार्टियों के दौरान ली जाने वाली परमीशन चैक करने के लिए कहा गया है। अगर इस दौरान होटल प्रबंधन या पार्टी ऑर्गनाईजर की गलती पाई गई, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।