Wednesday, December 25

रेलवे में पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात डी रूपा लिखती हैं कि ये कुत्ते ब्लास्ट से पहले विस्फोटक को सूघंकर देश के वीआईपी की जान बचाते हैं.

नयी दिल्ली : कल यानी 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की धूम थी. भारत में इसकी विशेष तैयारी की गई थी. सरकारी से लेकर गैर सरकारी संगठनों ने योग दिवस के मौके पर योगाभ्यास किया. शिविर लगाए गए. इस सबके बीच कल दिनभर सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल होती रही, जिसमें सेना के कुत्ते योग करते नजर आ रहे थे. राहुल गांधी ने भी यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘NewIndia’.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस ट्वीट को तंज के लहजे में लिया गया. उन्होंने बैठे-बिठाए विरोधियों को मौका दे दिया. वह सोशल मीडिया में ट्रोल हो गए. लोग तरह-तरह के जवाब लिखे.

Dog handlers be it policemen or soldiers,undergo rigorous training. Every dog obeys the command of its handler only n not of any other handler. Dog-handler relationship extends beyond call of duty. These dogs sniff explosives before blast n save VIPs. Indeed proud of NewIndia. https://twitter.com/RahulGandhi/status/1142019983485988864 …Rahul Gandhi@RahulGandhiNew India.8,5668:34 PM – Jun 21, 2019Twitter Ads info and privacy2,476 people are talking about this

राहुल गांधी के ट्वीट पर एक महिला आईपीएस डी रूपा ने भी पलटवार किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘डॉग हैंडलर या तो पुलिसवाले होते हैं या फिर सैनिक, जे कि काफी कठिन ट्रेनिंग के बाद तैयार किए जाते हैं. सेना या पुलिस के हर कुत्ते सिर्फ और सिर्फ अपने हैंडलर के आदेश का पालन करते हैं. दोनों के बीच के रिश्ते ड्यूटी से कहीं आगे की बात है.’

रेलवे में पुलिस महानिरीक्षक पद पर तैनात डी रूपा यहीं नहीं रुकीं. वह आगे लिखती हैं कि ये कुत्ते ब्लास्ट से पहले विस्फोटक को सूघंकर देश के वीआईपी की जान बचाते हैं. वाकई नए इंडिया पर गर्व है.