Wednesday, December 25

पंचकुला (सारिका तिवारी)

हरियाणा स्टेट हुड्डा सेक्टर कंफेडरशन की कार्यकारिणी की मुख्यमंत्री से होने वाली बैठक आज विफल रही। राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधियों की बैठक को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर यह कह कर बीच में छोड़ कर चले गए कि उनके पास केवल 10 मिनट का समय था, यह जानकारी कंफेडरशन के अध्यक्ष यशवीरसिंह मलिक ने पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दी।
संघ की मांग है कि एच एस वी पी की अधिसूचना के अनुसार अदायगी राशि का मूल्याकंन हो और सरकार द्वारा नियुक्त तीन जज समिति की सिफारिशों को लागू किया जाए।

उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी के सदस्य निर्धारित समय सुबह 11 बजे ही बैठक के लिए पहुंच गए थे परन्तु अधिकारी लगभग दो घण्टे बाद ही मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री प्रतिनिधि मंडल से बातचीत के दौरान किसी नतीजे पर पहुंचना तो दूर कोई आश्वासन देने में भी असमर्थ रहे।
मलिक ने बताया कि सरकार बार बार नए ढंग से लोगों को धोखा दे रही है।
जबकि बाद में मुख्य प्रशासक डी सुरेश सिर्फ यही कहते रहे कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में है और वह ज़रूर उचित कदम उठाएंगे।
मलिक ने बताया कि 9 अगस्त को राज्य भर में हुडा के कार्यालयों का सांकेतिक घेराव किया जाएगा और फिर भी मांगें न मानी गईं तो 1 अगस्त से एच एस वी पी के कार्यलय के सामने धरना आरम्भ करेंगे।