Wednesday, December 25

पंचकुला, 22 जून :-

पंचकुला पुलिस द्वारा आरोपियो की धरपकड़ की मुहिम के तहत एक और कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस थाना पिंजौर की टीम द्वारा खैर के पेड़ काटकर चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । पकड़े गये आरोपी की पहचान मांगा सिंह पुत्र काका सिंह वासी गांव टांडा करोल, थाना नयां गांव, जिला SAS नगर (मोहाली), पंजाब के रूप मे हुई है । इस मामले मे अभियोग न0 222 दिनांक 18.06.2019 धारा 379 भा0द0सं0 थाना पिंजौर किया गया है तथा जिस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना पिंजौर की टीम द्वारा आरोपी मांगा को विधी-पूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके न्यायायिक हिरासत मे भेजा गया ।