सारिका तिवारी, पंचकूला :
पंचकूला में गैंगरेप को ले कर प्रजा परिवर्तन पार्टी की अध्यक्ष कांता आलड़िया ने हरियाणा सरकार और हरियाणा पुलिस की घोर निन्दा की।
गैंगरेप पीड़िता द्वारा पुलिस पर करंट लगाकर ओर मारपीट कर बयान बदलवाने के मामले में कांता आलड़िया ने कहा कानून हमे न्याय देने के लिए बनाया है वहीं पर पीड़िता को टॉर्चर किया गया है।
कांता आलड़िया ने कहा पुलिस ने दबाव ओर किस लोभ लालच में यह सब किया इसकी जांच हो ओर दोषी पुलिस वालों को सस्पेंड कर कार्यवाई की जाए।उन्होंने ने कहा पूरे हरियाणा के महिला थानों में कानून से खिलवाड़ होता है। एक लाख देकर केस से नाम निकाले जाते है ओर हरियाणा में पुलिस ही कानून को खत्म कर रही है।
कांता आलड़िया ने इंडियन बहुजन संदेश पार्टी से 2014 में कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ा था।
2017 में प्रजा परिवर्तन पार्टी ने 10 सीटों पर कर्नाटक में चुनाव लड़ा था।
चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा में इस दशहरा पर पार्टी लांच की, पंचकूला के कालका गैंगरेप मामले में डीसीपी कमलदीप ने पत्रकारवार्ता कर कहा जो पीडिता ने बताया उसके तहत कार्यवाई हुई है
डीसीपी ने कहाकि फरवरी महीने में उसके साथ घटना घटी थी , पीड़िता का बयान 4 लड़को में से 2 लड़को ने रेप किया ये कहना है डीसीपी पंचकूला का। जांच में जो आरोपी पाए गए उस पर कार्यवाई हुई
डीसीपी पंचकूला ने कहा पुलिस द्वारा करंट लगाने ओर मारपीट की जांच की जाएगी।
पीड़िता के मैजिस्ट्रेट के सामने भी बयान हुए है यह कहना है डीसीपी का,
अभी तक की जांच में दो आरोपी पाए गए है, एसआईटी की जरूरत पड़ी तो वह भी बनाई जाएगी
डीएनए जांच के लिए डॉक्टरों को कहा गया है- डीसीपी पंचकुला ने कहा पुलिस पर लग रहे आरोपो का खंडन करता हु,
कहा मामले में खुली जांच हो रही है , कुछ भी छुपाया नही जा रहा