Wednesday, December 25

पुरनूर, बरवाला/रायपुररानी  20 जून:

नेहरू युवा केन्द्र पंचकूला द्वारा विभिन्न युवा मण्डलो और टिप्स कम्प्यूटर सैंटर के सहयोग से पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन जाट धर्मशला बरवाला मे किया जिसमें 66 प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया।

इससे पूर्व ब्लॅाक कार्यालय रायपुररानी में कार्यक्रम अयोजित किया गया जिसमे 54 प्रतिभागीयो ने भाग लिया। इस पड़ोस युवा संसद का उद्ेशय जीवंत मुद्दों पर बहस, चर्चा व उपाय व समाधन के बारें में मंथन करना था। पड़ोस युवा संसद में मुख्य तौर पर स्वरोजगार , महिलाओं की सुरक्षा, स्वच्छ भारत ग्रामीण इर्टनशिप कार्यक्रम ,कौशल विकास, ग्रामीण युवा विकास में मण्डलों की भूमिका, युवा मण्डलों की कार्यक्षमता बढ़ाने के उपाय को लेकर चर्चा,  और गांव के विकास पर काम करने पर बल दिया गया। जिला युवा समन्वयक डा़ जी़ एस बाजवा  द्वारा युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे समर ईंनटरनशिप प्रोग्राम में भाग लेने के लिए उत्साहित किया गया। उन्होंने बताया कि 50 घंटे इस प्रोग्राम में काम कर कर इस प्रोग्राम को सफल बना कर देश को स्वचछ बनाने की अपील की। पतंजलि योग से सतपाल द्वारा 21 जून को हाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योग कराया गया जिसमे सभी प्रतिभागियांे द्वारा एक घण्टे योग अभ्यास  भी किया गया।

सतपाल योगाप्रशिक्षकद्वारा योग की जीवन में महतता पर रोशनी डाली गई। उन्होने बताया कि योग इन्सान को तंदरूसती प्रदान करने के साथ खतरनाक बीमारियो को जड़ से नाश करता है जिसे हमें विशेष कर युवा पीढीे को अपनाना चाहिए।