स्वस्थ रहने का सबसे बेहतर माध्यम है योग- मनीता मलिक
पुरनूर, कालका 20 जून
एस.डी.एम मनीता मलिक ने कहा कि योग स्वस्थ रहने का सबसे बेहतर माध्यम है और प्रत्येक आयुवर्ग का व्यक्ति अपनी सुविधा के मुताबिक योग का अभ्यास कर सकता है।
श्रीमती मलिक आज कालेज मैदान कालका में विधानसभा स्तर की योग पायलट रिहर्सल के प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि 21 जून को इसी मैदान में 5000 प्रतिभागी सामुहिक योगाभ्यास करेगे और इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती लतिका शर्मा होंगी। उन्होंने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये उपमण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये और सभी प्रबंध समय से पूरा करने के लिये कहा। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिये पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है और शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में योग दिवस को लेकर काफी उत्साह है। उन्होंने नागरिको से अपील भी की कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर योगाभ्यास का हिस्सा बने।
इस मौके पर तहसीलदार राजेश पुनिया, बी.डी.पी.ओ दलजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!