सेलरी बढोतरी की उम्मीद में भारी संख्या में पंचकूला पहुंचे वोकेशनल टीचर्स

आज सेलरी बढोतरी की उम्मीद में भारी संख्या में पंचकूला पहुंचे वोकेशनल टीचर्स , शिक्षा सदन का किया घेराव

पंचकूला,

आपको बता दें कि आज वोकेशनल टीचर्स के धरने प्रदर्शन का छटा दिन है । कई दिनों से अपनी मांगे को लेकर वोकेशनल टीचर्स अनिश्चितकालिन धरना-प्रदर्शन पर बैठे है । सीएम आवास के घेराव के बाद वोकेशनल टीचर्स को मीटिंग का आश्वासन दिया गया था आज के दिन ही सीएम ओएसडी अजय गौड द्वारा वोकेशनल टीचर्स और शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास जी के साथ मीटिंग तय करवाई गई थी । इसी को देखते हुए आज भारी संख्या में वोकेशनल टीचर्स पंचकूला पहुंच गए है उन्होंने आज शिक्षा सदन का घेराव किया और इस दौरान उनकी मीटिंग शिक्षा विभाग के एसीएस पीके दास के साथ हुई जिसमें विभाग ने दो दिन का समय मांगा गया है फिर 20 तारीख तक मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है ।

वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान मुकेश गुर्जर का कहना है कि अगर मांगे पूरी हो जाती हैं ठीक है नहीं तो बड़ा आंदोलन करेंगे वोकेशनल टीचर । हम 13 जून से लगातार पंचकूला में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं अपनी मांगों को लेकर कई वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं प्रत्येक दिन उन्होंने डिपार्टमेंट के साथ और सरकार के साथ मीटिंग करके अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से रखा है आज उनको उम्मीद है कि एसीएस पीके दास जी उनकी मांगों को पूरा करेंगें
राज्य महासचिव अनूप ढिल्लों ने कहा कि सेलरी बढोतरी की फाइल पास होने के बावजूद भी लागू नही की जा रही है । आश्वासन के सभी दरवाजे बंद होने के बावजूद ही वोकेशनल टीचर्स आन्दोलन करने पर मजबूर हुए है ।
राज्य कोषाध्यक्ष राहुल मितल ने कहा कि कल से पांच दिवसीय वोकेशनल टीचर्स का गुरूग्राम और तोशाम में ट्रेनिंग प्रोग्राम था । अपनी मांगे पूरी न होने को लेकर वोकेशनल टीचर्स ने इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया। बहिष्कार करने के बाद सभी वोकेशनल टीचर्स सीधे पंचकूला धरने स्थल पर पहुंच गये ।
राज्य उपप्रधान संदीप चौहान व राज्य सचिव मनीष ने कहा कि अब वोकेशनल टीचर्स जाग चुका है अब शोषणकारी नीतियों का विरोध किया जायेगा और हमारे अधिकार लेकर रहेंगे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply