Tuesday, December 24

पंचकूला
पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने आज 25 मोटरसाइकिल सवार क्विक रेस्पॉन्स टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। पुलिस थाना सेक्टर14 थाने में आयोजित कार्यक्रम में महानिदेशक मनोज यादव ने ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि यदि कोई पुलिस कर्मी भी नियमों की उलंघ्ना करता है तो उससे कोई भी रियायत न बरती जाए।

उन्होंने कहा कि दिनों दिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय हैं।पंचकूला में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं पिंजोर और चंडीमंदिर के इलाकों में होती है इसीलिए इन क्षेत्रों में रिस्पांस टीम की ज़्यादा ज़रूरी है ।
पंचकूला में 66 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएँ राष्ट्रीय राजमार्ग पर होते हैं इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस आयुक्तों को विशेष निर्देश दिए गए हैं जिससे कि हादसों को कम किया जा सकता है।

पंचकूला के पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल ने बताया कि विभाग द्वारा क्विक रेस्पॉन्स टीम को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण दिए जाने की भी योजना है।

पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में 115 मौतें हुईं और 126 घायल हुए।
इसके अतिरिक्त सेक्टर 14 में ट्रैफिक पार्क बनाये जाने का भी प्रस्ताव है जिसमें होंडा कम्पनी पूर्ण रूप से सहयोग देगी