21 जून को विधानसभा स्तर पर मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
भारतीय जनसंघ से लेकर देश में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनने तक के संघर्ष के सफ़र की विस्तृत जानकारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को दी जायगी।
पंचकूला 15 जून 2019:
आज भारतीय जनता पार्टी जिला पदाधिकारियों की विशेष बैठक भाजपा कार्यालय पंचकूला में संपन्न हुई। आगामी दिनों में होने वाले संगठन के कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं देना तथा कार्यक्रमों की तैयारी करना जिसमें 21 जून को विश्व योगा दिवस एवं 23 जून को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को बूथ स्तर पर मनाया जाए इस बारे में हुई।
ज़िला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मर्गदर्शन के लिए मुख्य तौर भाजपा पंचकूला के प्रभारी एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ संजय शर्मा उपस्थित रहे तथा उनके साथ विशेष तौर पर अंबाला से सांसद रतन लाल कटारिया कालका विधायक श्रीमती लतिका शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बन्तो कटारिया उपस्थित रहे।
बैठक की शुरुआत करने से पूर्व भाजपा की मंडल अध्यक्ष रही स्वर्गीय डिंपल शर्मा के अकस्मात निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखा। इसके पश्चात डॉक्टर संजय शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 21 जून को होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को विधानसभा स्तर पर मनाया जाएगा। जिला पंचकूला की भी दोनों विधानसभाओं में पूरी क्षमता के साथ एस योग दिवस को मनाने का कार्यक्रम है जिसके लिए प्रदेश स्तर पर सहसंयोजक की जिम्मेवारी भाजपा पंचकुला के पूर्व अध्यक्ष एवं हरियाणा सरकार में टेक्निकल एडवाइजर विशाल सेठ को दी गई है। इसके साथ ही 23 जून को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बूथ स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें श्यामा प्रसाद जी के जीवन की तथा भारतीय जनसंघ से सन 1980 में बनी भारतीय जनता पार्टी की आज देश में दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनने तक के संघर्ष के सफ़र की विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी जाएगी।
आज इस मौके पर जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, कृष्ण ढल, सभी मंडलों तथा मोर्चों के अध्यक्ष एवं महामंत्री, जिला पदाधिकारी एवं अन्य प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!