– अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुए नियुक्त
– किसानों के हित मे करवाए है अनेको कार्य,पार्टी ने सौंपी जिम्मेवारी
(ब्यूरो, 15 जून 2019) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख व कोर कमेटी सदस्य रणदीप सुरजेवाला की सिफारिश पर हरियाणा में अखिल भारतीय किसान कांग्रेस की इकाई में विजय बंसल को एहम जिम्मेवारी सौंपी गई है जिसमे हरियाणा सरकार में चेयरमेन रहे व विभिन्न पदों पर आसीन एडवोकेट विजय बंसल को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है,जिससे क्षेत्र,किसानों,बुजुर्गो,महिलाओं व युवा वर्ग में काफी खुशी की लहर है।विजय बंसल ने अपनी नियुक्ति पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष नाना पटोले व मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला समेत कांग्रेस आलाकमान का आभार प्रकट किया है व आश्वस्त किया है कि प्रदेश में किसान वर्ग को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने के लिए मजबूती से कार्य करेंगे व किसानों की आवाज को भी समय समय और उठाते रहेंगे।विजय बंसल वर्ष 1982 से छात्र राजनीति के समय से कांग्रेस पार्टी में है तथा कालेज प्रधान से अपने राजनीतिक सफर को शुरू कर राष्ट्रीय स्तर तक अनेको पदों पर कार्य कर चुके है।विजय बंसल किसानों की आवाज को समय समय पर उठाते रहते है,चाहे वह लाल डोरा की सीमा बढ़ाने का मामला हो,किसानों को जंगली जानवरों द्वारा फसल नष्ट करने पर मुआवजा,मोरनी के किसानों को नौतोड़ का मालिकाना हक,नगर निगम सीमा में पेराफेरी एक्ट हटवाना,रायपुरानी में कंट्रोल्ड एरिया एक्ट हटवाने का मामला हो,किसानों की हर समस्या को विजय बंसल ने न्यायलय के माध्यम से उठाकर हल करवाया है।विजय बंसल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव भी रह चुके है तो अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भी है।इसके साथ साथ विजय बंसल 35 से जनहित याचिका व 4000 से ज्यादा आरटीआई डाल चुके है जबकि दर्जनों सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए है व शिवालिक विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष भी है।विजय बंसल के अनुसार आने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।