नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक अस्पताल में तीमारदारों की ओर से डॉक्टरों संग की गई मारपीट के बाद शुरू हुई डॉक्टरों की हड़ताल पूरे देश में फैल गई है. देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम्स के भी रेजीडेंट डॉक्टर भी इसमें शामिल हो गए हैं. डॉक्टरों की इस हड़ताल में कोलकाता के मेयर और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता फरहाद हकीम की डॉक्टर बेटी भी शामिल हो गई है. उनकी बेटी शबा हकीम ने गुरुवार को डॉक्टरों की हड़ताल का समर्थन किया है. इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक में एक पोस्ट लिखा. उसमें उन्होंने साफतौर पर कहा है कि मैं टीएमसी समर्थक हूं लेकिन इस मामले में नेताओं के ढुलमुल रवैया और उनकी ओर से साधी गई चुप्पी पर मैं शर्मिंदा हूं.
For those who do not know Doctors in government and most private hospitals are boycotting OPD but are still working in emergency. Unlike other professions we can’t just decide not to work because at the end of the day we have humanity.
If there was a bus or taxi strike not one taxi driver or bus driver would provide you with any service no matter how dire the situation.
For those saying “Ono Rugider ki dosh?” Please question the government as in why the police officers post…See more
शबा हकीम ने कोलकाता के केपीसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से डॉक्टरी की पढ़ाई की है. शबा हकीम ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए डॉक्टरों को पश्चिम बंगाल में काम के समय अस्पताल में सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की. बात दें कि इसके बाद शुक्रवार को ही खुद ममता बनर्जी के भतीजे आबेश बनर्जी भी डॉक्टरों की इस हड़ताल में शामिल हुए हैं. कोलकाता के केपीसी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में पढ़ने वाले आबेश बनर्जी ने डॉक्टरों की हड़ताल का समर्थन किया है और इस हड़ताल में शामिल हो गए हैं.
पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अल्टीमेटम के बाद डॉक्टरों की हड़ताल ने तूल पकड़ लिया है. इसी के चलते शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के 16 और डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. ये सभी डॉक्टर कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं.
डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग और पश्चिम बंगाल की घटना के विरोध में डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल ने आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की है. डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात से पहले स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने डॉक्टरों से सांकेतिक हड़ताल कर मरीजों का इलाज जारी रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि मैं सभी डॉक्टरों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है.
Dr Abesh Banerjee, nephew of Mamata Banerjee at KPC hospital Kolkata!!#SaveTheDoctors https://twitter.com/Jb21bh/status/1139209543928258560 …
#Jayanta Bhattacharya@Jb21bhAbesh Bannerjee, son of @MamataOfficial’s brother Kartik Bannerjee was leading the protest of the doctors of KPC College and Hospital.#BengalBurning,@trunilss,@prettypadmaja,#IndiaFirst, #TeamIndiaFirst510:09 PM – Jun 13, 2019Twitter Ads info and privacySee Dr Dev D’s other Tweets
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने यह भी कहा कि मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अनुरोध करता हूं कि इस मामले को अपने सम्मान का मुद्दा न बनाएं. उन्होंने डॉक्टरों को कल अल्टीमेटम दिया था, इसीलिए डॉक्टर नाराज हो गए और उन्होंने हड़ताल कर दी. आज मैं इस मामले में ममता बनर्जी जी को लिखूंगा. साथ ही उनसे बात करने की भी कोशिश करूंगा.