पंचांग 14 जून 2019
विक्रमी संवत्ः 2076,
शक संवत्ः1941,
मासः ज्येष्ठ़,
पक्षःशुक्ल पक्ष,
तिथिः द्वादशी अपराहन् 03.30 तक,
वारः शुक्रवार,
नक्षत्रः स्वाती प्रातः 10.16 तक है,
योगः शिव रात्रिः 11.23 तक,
करणः बालव,
सूर्य राशिः वृष,
चंद्र राशिः तुला,
राहु कालःप्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,
सूर्योदयः05.27,
सूर्यास्तः 07.16 बजे।
नोटः आज से वटसावित्री व्रत आरम्भ होगा। आज प्रदोष व्रत है।
विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।