Tuesday, December 24

अजय कुमार, पंचकुला, जून 13:

पंचकूला सेक्टर-3 स्थित हॉलिडे इन् में आप राजस्थानी वयंजनों का आनंद उठाएँ 14 जेएन से शूरु होने वाले इस उत्सव में आप 23 जेएन त न एवल राजस्थानी व्यंजनों का आनंद लेंगे अपितु राजस्थानी कठपुतली के खेल भी देख पाएंगे।

केर सांगरी,लाल मांस,लहसुन की चटनी,दाल बाटी चूरमा ,पापड़ व सभी राजस्थानी व्यंजनों के
साथ स्वीट लस्सी,छाछ,केसरी ठंडाई,व शिकंजी का भी स्वाद ले सकेंगे। इस पूरे उत्सव के लिए राजस्थान से खास तौर पर chef/रसोइये बुलाये गए हैं

जनरल मैनेजर हॉलिडे इन् गायत्री बिष्ट ने बताया कि पहली बार फाइव स्टार होटल हॉलिडे इन मे राजस्थानी फ़ूड का फन के साथ आनंद ले सकेंगे।