Monday, December 23

पुरनूर, पंचकुला, 12 जून :

1. अवैध हथियार रखने के आरोप में एक गिरफ्तार ।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0 के कुशल नेतृत्व में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे स्पेशल अभियान के तहत पुलिस चौकी सै0-16, पंचकुला की टीम द्वारा गश्त व चेकिंग के दौरान विजय पुत्र अनिल वासी मौली जागरा, चण्डीगढ़ के कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद किया गया तथा आरोपी को नजदीक शिव मन्दिर, राजीव कॉलोनी, सैक्टर-17, पंचकुला से गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना सैक्टर-14, पंचकुला मे मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

2. हथियार के बल पर मारपीट की घटना मे संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।

          जिले की थाना चण्डीमंदिर की टीम द्वारा हथियार के बल पर मारपीट करने की घटना मे संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी अमित पुत्र दयानंद सैक्टर-19, पंचकुला का रहने वाला है । इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत 15 अप्रैल को आरोपी तथा उसके दोस्तो द्वारा चन्दन पुत्र श्याम सुन्दर वासी सैक्टर-10, पंचकुला तथा उसके दोस्तो के साथ ग्रीन विला कैफे, मोरनी रोड़ पर पुरानी रंजीश के चलते बन्दूक की नोक पर मारपीट करके व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये थे ।

          इस घटना का उक्त चन्दन कुमार के कथनानुसार कथन अंकित कर 25-54-59 शस्त्र-अधिनियम व विभिन्न धाराओं 147, 148, 323, 506 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत थाना चण्डीमंदिर मे अभियोग दर्ज किया गया था ।