Monday, December 23

पुरनूर, पंचकूला, 12 जून:

रोजगार विभाग द्वारा 14 जून को प्रातः 9.30 बजे राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका में जाॅब फेयर लगाया जा रहा है। इस जाॅब फेयर में विभिन्न कंपनियां व संस्थान रोजगार के लिये मौके पर ही योग्य युवकों का चयन करेगी।

रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस जाॅब फेयर में एक्सेस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारूती लिमिटिड, बैकओन सर्विसिज, अर्विन केयर, डीएचएफएल इत्यादि कंपनियां युवाओं से रोजगार का अनुबंध करेंगी। इसके अलावा रिलांईस निप्पन कंपनी कालका निवासी 30 वर्ष से अधिक आयु की स्नात्तक महिला प्रार्थियों को नौकरी प्रदान करने की इच्छुक है, वह भी इस जाॅब फेयर में भाग ले रही है। इसी प्रकार रमानी प्रिसीजन मशीन तथा स्काई वी कंपनियों में टर्नर, फीटर, मशीरिस्ट, वैल्डर तथा कारपेंटर आदि ट्रेड के आईटीआई पास प्रार्थियों के लिये अनेक रिक्तियां है।

  उन्होंने बताया कि कालका स्थित कुछ विद्यालय भी शिक्षक, वाहन चालक व चैकीदार इत्यादि की रिक्तियां भरने के लिये इस रोजगार मेले में शामिल है। उन्होंने कहा कि 12वीं, स्नातक व आईटीआई पास ऐसे युवक युवतियां जो रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक है, उन्हें रोजगार हरियाणा की वेबसाईट www.hrex.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। प्रार्थी जाॅब फेयर में अपने मूल प्रमाण पत्र, रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा अपना बायोडाटा लेकर आये। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विभिन्न बैंकों द्वारा युवाओं के लिये स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और मौके पर ऋण स्वीकृत किये जायेंगे।