मदरसों पर आजम खान की मोदी सरकार को नसीहत

आजम खान ने आज मोदी सरकार पर फिर से निशाना साधा है, आज उन्हे अपने वोट बैंक में सेंध लगती हुई सी मालूम हो रही है। इनकी राजनैतिक बिसात मुस्लमानों से शुरू होकर वहीं पर सिमट जाती है। कई दशकों तक सत्ता में रहने के बावजूद इनहोने कभी भी मुसलमानों के हक में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, उन्हे बहुसंख्यक समाज से डराते रहे ओर पढ़ाई के नाम पर सिर्फ धर्म की पढ़ाई पर ही ज़ोर दिया अत: वह समाज की मुख्य धारा से काटते चले गए, लेकिन इनका वोट बैंक दृढ़ होता गया। आज जब मोदी सरकार अल्पसंख्यकों के लिए कुछ अच्छा करने जा रही है तो यह फिर अपना पुराना राग अलापने लगे हैं। मदरसों के ‘स्टैंडर्ड’ पर खुद कभी कोई काम नहीं किया ठीक ही है ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे’

नई दिल्ली/रामपुर: एक बार फिर से मोदी सरकार के बनने के बाद सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के नए नारे के साथ देश के अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलने के लिए अल्पसंख्यक मंत्रालय ने सक्रियता दिखाते हुए देश के अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए अगले पांच वर्ष का खाका खींच दिया है. सरकार ने तय किया है कि देश भर के मदरसों में मुख्यधारा की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए मदरसा शिक्षकों को विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, ताकि वे मदरसों में मुख्यधारा की शिक्षा-हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर आदि दे सकें. सरकार के इस फैसले पर सपा नेता और रामपुर से सांसद आजम खान ने निशाना साधा है. 

सही हो मदरसो का स्टैंडर्ड
उन्होंने कहा कि दो तरह के शिक्षा होती है. मदरसों में मजहबी तालीम दी जाती है. उन्हीं मदरसो में अंग्रेजी, हिन्दी, गणित पढ़ाई जाती है. उन्होंने कहा कि अगर मदद करनी है तो मदरसों का स्टैंडर्ड सही करना होगा. उन्होंने कहा कि झूठ बोलने, ठगी करने या धोखा देने से नुकसान हिन्दुस्तान का होगा.

अल्पसंख्यकों को कहां से देंगे सहूलियत
सपा सांसद ने देश की बेसिक शिक्षा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस मुल्क में हमारी बेसिक शिक्षा अभी भी पेड़ों के नीचे बैठकर पढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि बच्चे घर से टाट-फट्टा लेकर जाते हैं. तो सवाल ये कि सरकार सिर्फ अल्पसंख्यकों को कहां से सहूलियत देगी.

सरकार पर साधा निशाना
रामपुर सांसद आजम खान ने कहा कि आधुनिक मदरसे बनवाइए, उनकी इमारते बनावाइए, तन्खवा दिलवाइए ये अच्छी बात है. लेकिन धोखा मत दीजिए. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मदरसों को आज तक मिड डे मील से महरूम रखा है और बात आधुनिक मदरसे की करते हैं. वजीफा देने की बात तो कर रहे हैं, लेकिन साथ ही इंस्टीटूशन खत्म कर रह हैं. उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी का जिक्र करते हुए कहा कि ले देकर एक अल्पसंख्यक संस्थान बचा है और बीजेपी सरकार उसके पीछे पड़ी हुई है कि किस तरह उसे बर्बाद किया जाए. 

… तो इन्हें माना जाए लोकतंत्र का दुश्मन
उन्होंने इस दौरान प्रज्ञा ठाकुर और नाथूराम गोडसे के विचारों को बढ़ावा देने वालों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मदरसे में नाथूराम गोडसे की फितरत पैदा नहीं की जाती, प्रज्ञा ठाकुर जैसी शखसियत पैदा नहीं की जाती. पहले सरकार को इन्हें रोकना चाहिए. उन्होंने कहा सरकार को ऐलान करना चाहिए कि नाथूराम गोडसे के विचारों को बढ़ावा देनेवालों को लोकतंत्र का दुश्मन माना जाएगा.

क्या लिया मोदी सरकार ने फैसला
आपको बता दें कि अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में मंगलवार को दिल्ली के अंत्योदय भवन में मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की 112वीं गवर्निंग बॉडी और 65वीं आम सभा की बैठक हुई. इस बैठक के बाद मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मोदी सरकार ने सांप्रदायिकता और तुष्टीकरण की ‘बीमारी’ को खत्म किया है और देश में स्वस्थ समावेशी विकास का माहौल बनाया है. नकवी ने कहा कि सरकार ‘समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी विश्वास’ के प्रति प्रतिबद्ध है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि देशभर में बने बड़ी संख्या में मदरसों को औपचारिक शिक्षा और मुख्यधारा की शिक्षा से जोड़ा जाएगा, ताकि मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे भी समाज के विकास में योगदान दे सकें. उन्होंने अल्पसंख्यकों को मिलने वाली स्कॉलरशिप पर कहा है कि केंद्र सरकार पांच करोड़ से ज्यादा गरीब अल्पसंख्यक वर्गों के गरीब छात्र छात्राओं को वजीफा देगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यक वर्गों के सशक्तिकरण के साथ शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

लड़कियों की मायके की संपत्ति में हिस्सेदारी की प्रवृत्ति के कारण उनका अब मायके में पहले जैसा सम्मान भी नहीं रहा है: शंकराचार्य

हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम 2005 यूं ही लागू नहीं किया गया था, आज जो दूसरों को सूट बूट की सरकार का ताना देते हैं उनही के राजयकाल में एक बड़े औद्योगिक घराने का संपत्ति विवाद सुलझाने के लिए यूपीए सरकार ने इस अधिनियम में आमूल चूल परिवर्तन ला दिया था। आज हमारे देश में शादी के समय दहेज एक अपराध है परंतु शादी के उपरांत माता पिता की संपत्ति पर बेटियों का बराबर का अधिकार है। गोया की अब लड़के सिर्फ उस लड़की से शादी करें जिसके माता पिता के पास खूब संपत्ति हो, ओर वह उसका हिसाब भी रखेंगे। इस अधिनियम से भारत के सामजिक ताने बाने में आमूल चूल परिवर्तन आया है। आज शंकराचार्य के बयान को सामाजिक तौर पर नहीं आपितु वैधानिक तौर पर देखा जा रहा है, समाज कानून की इस कुरीति का शिकार है ओर इसी लिए शंकराचार्य का बयान विवादित कहा जा रहा है।

हरिद्वार: हरिद्वार में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने बेटियों द्वारा माता-पिता के दाह संस्कार और पिंडदान को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने बेटियों द्वारा माता पिता का दाह संस्कार और पिंडदान को धार्मिक शास्त्रों के खिलाफ बताया है. शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के मुताबिक, पितरों को तृप्ति तब मिलती है. जब बेटा उनका अंतिम संस्कार और पिंडदान करता है. उन्होंने कहा कि बेटियों के अंतिम संस्कार और पिंडदान करने से पितरों को तृप्ति नहीं और न ही पितरों को मोक्ष मिलता है.

शंकराचार्य ने कहा कि ऐसा हिंदू धर्म ग्रंथों में उल्लेख पितरों को तृप्ति तब मिलती है जब उनका पुत्र या पौत्र अथवा पुत्री का बेटा उनका दाह संस्कार और तर्पण करता है, जो पुत्रियां अपने माता पिता का अंतिम संस्कार करती है उनके माता-पिता को तृप्ति नहीं मिलती है.  

उन्होंने कहा कि लड़कियां अपने माता-पिता की संपत्ति पर अपना हक जताने के लिए भी उनका दाह संस्कार और पिंड करती है. उन्होंने कहा बेटियों की इस प्रवृत्ति के चलते परिवारों में कलेश बहुत बढ़ रहे हैं. जब लड़कियां अपने मायके जाती हैं तो उनके भाइयों और भाभियों को यह लगता है कि वे संपत्ति का बंटवारा करने अपने मायके आ गई है. लड़कियों की इस प्रवृत्ति के कारण उनका अब मायके में पहले जैसा सम्मान भी नहीं रहा है. ज्योतिष एवं शारदा द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि इस कारण परिवारों में कटुता बड़ी है.

“कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व, दूरदृष्टि, अच्छे प्रदर्शन के अभाव में कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया” आबिद रसूल

यदि काँग्रेस की बात करें तो एक बात साफ होती जा रही है, ‘बिखराव जारी है’, “कार्यकर्ताओं ने नेतृत्व, दूरदृष्टि, अच्छे प्रदर्शन के अभाव में कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया” आबिद रसूल। वहीं कुछ अन्य का तर्क है कि विपक्ष संख्याबल में कम हो सकता है लेकिन उसकी ताकत पहले की तरह मजबूत है.

हैदराबाद: तेलंगाना में कुछ लोगों का मानना है कि कांग्रेस के दो तिहाई विधायकों के सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल होने से एक तरह से विपक्ष मुक्त विधानसभा की स्थिति बन गई है. कुछ अन्य का तर्क है कि विपक्ष संख्याबल में कम हो सकता है लेकिन उसकी ताकत पहले की तरह मजबूत है.

टीआरएस ने गत दिसंबर में हुए चुनाव में 119 सदस्यीय विधानसभा में 88 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस ने 19 और एआईएमआईएम ने सात, टीडीपी ने दो और बीजेपी ने एक सीट जीती थी. एक निर्दलीय विधायक, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के टिकट पर विजयी एक उम्मीदवार और तेदेपा सांसद टीआरएस में शामिल हो गए थे.

12 कांग्रेस विधायकों ने छोड़ी पार्टी 

इसके बाद मार्च की शुरुआत में कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला शुरू हुआ और गत सप्ताह उसके 12वें विधायक ने पार्टी छोड़ दी. अध्यक्ष ने 12 विधायकों के टीआरएस में शामिल होने के अनुरोध को मंजूर कर लिया.

इसके साथ ही सदन में टीआरएस सदस्य की संख्या 103 हो गई. सदन में सदस्यों की संख्या भी 118 रह गई क्योंकि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख एन उत्तम कुमार रेड्डी ने लोकसभा चुनाव में जीत के बाद अपनी सीट से इस्तीफा दे दिया.

विपक्ष के नेता पद के लिए दावा पेश करेंगे:एआईएमआईएम

कांग्रेस के विधायकों की संख्या छह तक सिमटने के बाद एआईएमआईएम ने कहा कि वह विपक्ष के नेता पद के लिए दावा पेश करेगी क्योंकि उसके पास सात विधायक हैं.लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि क्या एआईएमआईएम सही मायने में विपक्षी दल है?  टीआरएस और एमआईएमआईएम अपने आप को मित्र बताती हैं और उन्होंने विधानसभा तथा लोकसभा दोनों में आपसी सहमति से चुनाव लड़ा था.

टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) के प्रवक्ता आबिद रसूल खान ने कहा,‘हम शुरुआत से कह रहे हैं कि हम किसी विपक्ष मुक्त विधानसभा के लिए काम नहीं कर रहे हैं.’ उन्होंने दावा किया कि इन विधायकों ने ‘‘नेतृत्व, दूरदृष्टि, अच्छे प्रदर्शन के अभाव’’ में कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हम लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ कुछ भी नहीं कर रहे हैं. अगर वे (कांग्रेस) खुद अलग हो रहे है तो हम पार्टी को खड़ा नहीं कर सकते.’’ 

कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने वाली तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के प्रमुख प्रो. एम कोडंडरम ने इससे असहमति जताई. उन्होंने दावा किया, ‘‘इस दल-बदल का परिणाम निरंकुशता और एक पार्टी का प्रभुत्व होगा जो लोगों के हितों के खिलाफ है. लोग नाखुश हैं. दल-बदल के खिलाफ काफी नाराजगी है.’’ 

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के तेलंगाना के प्रभारी आर सी खुंटिया ने कहा कि जब सत्तारूढ़ पार्टी के पास आसान बहुमत है तो उसे दूसरी पार्टियों से विधायक ‘‘खरीदने’’ की जरुरत नहीं है.

आईटीआई कालका में 14 जून को लगेगा जाॅब फेयर

पुरनूर, पंचकूला, 12 जून:

रोजगार विभाग द्वारा 14 जून को प्रातः 9.30 बजे राजकीय ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका में जाॅब फेयर लगाया जा रहा है। इस जाॅब फेयर में विभिन्न कंपनियां व संस्थान रोजगार के लिये मौके पर ही योग्य युवकों का चयन करेगी।

रोजगार विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस जाॅब फेयर में एक्सेस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारूती लिमिटिड, बैकओन सर्विसिज, अर्विन केयर, डीएचएफएल इत्यादि कंपनियां युवाओं से रोजगार का अनुबंध करेंगी। इसके अलावा रिलांईस निप्पन कंपनी कालका निवासी 30 वर्ष से अधिक आयु की स्नात्तक महिला प्रार्थियों को नौकरी प्रदान करने की इच्छुक है, वह भी इस जाॅब फेयर में भाग ले रही है। इसी प्रकार रमानी प्रिसीजन मशीन तथा स्काई वी कंपनियों में टर्नर, फीटर, मशीरिस्ट, वैल्डर तथा कारपेंटर आदि ट्रेड के आईटीआई पास प्रार्थियों के लिये अनेक रिक्तियां है।

  उन्होंने बताया कि कालका स्थित कुछ विद्यालय भी शिक्षक, वाहन चालक व चैकीदार इत्यादि की रिक्तियां भरने के लिये इस रोजगार मेले में शामिल है। उन्होंने कहा कि 12वीं, स्नातक व आईटीआई पास ऐसे युवक युवतियां जो रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक है, उन्हें रोजगार हरियाणा की वेबसाईट www.hrex.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। प्रार्थी जाॅब फेयर में अपने मूल प्रमाण पत्र, रोजगार विभाग का पंजीकरण कार्ड, दो फोटो तथा अपना बायोडाटा लेकर आये। उन्होंने बताया कि इस मौके पर विभिन्न बैंकों द्वारा युवाओं के लिये स्वरोजगार की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी और मौके पर ऋण स्वीकृत किये जायेंगे। 

नगर निगम के 6 वार्डों के लिये 20.59 करोड़ की राशि स्वीकृत- लतिका

विधायक लतिका शर्मा ने नगर निगम कार्यालय का दौरा कर विकास कार्यों पर की चर्चा-कालका विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम के 6 वार्डों के लिये 20.59 करोड़ की राशि स्वीकृत- लतिका शर्मा

पुरनूर, पंचकूला, 12 जून:

कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने आज सेक्टर-14 स्थित नगर निगम कार्यालय का दौरा करके अधिकारियों के साथ अपने क्षेत्र के 6 वार्डों की विकास परियोजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल द्वारा इन वार्डों में विभिन्न सुविधाओं के लिये 20.59 करोड़ रुपये की राशि की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इसमें से 224.99 लाख रुपये के 13 विकास कार्यो के टेंडर जारी किये जा चुके है, जिनका शीघ्र ही शिलांयास किया जायेगा। इसके अलावा 560.91 लाख रुपये के 15 विकास कार्यों के टेंडर आमंत्रित किये गये है जबकि 1272.66 लाख रुपये के 34 विकास कार्यों की टेंडर प्रक्रिया जारी है।

श्रीमती शर्मा ने इस अवसर पर निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इन सभी 6 वार्डों में पार्क और युवाओं के व्यायाम के लिये जिम की सुविधा के भी प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने सभी 6 वार्डों में स्ट्रीट लाईट की सुविधा के लिये भी अधिकारियों से चर्चा की। नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल ने बताया कि निगम द्वारा पंचकूला निगम क्षेत्र में ऐसे सभी क्षेत्र जहां नई स्ट्रीट लाईट लगाई जानी है, के लिये ईएसएल कंपनी से अनुबंध किया है, जो शीघ्र अपना सर्वें आरंभ कर देगी। उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र में आने वाली ऐसी ढाणियां या क्षेत्र जहां बिजली आपूर्ति के माध्यम से स्ट्रीट लाईट संभव नहीं हो पायेगी, वहां सोलर लाईट लगाई जायेंगी। निगम क्षेत्र में सिवरेज सुविधा से वंचित क्षेत्रों की डीपीआर बनाने के लिये भी टेंडर किये जा चुके है। विधायक ने बताया कि निगम क्षेत्र में जल आपूर्ति से संबंधित कुछ परियोजनाओं का कार्य आरंभ किया जा चुका है, जिनका उद्घाटन शीघ्र किया जायेगा।

  मीडिया से बातचीत के दौरान श्रीमती शर्मा ने कहा कि निगम क्षेत्र में 2 वर्षों से विकास कार्यों में तेजी आई है और जो समस्याएं लंबित है, उन्हें भी तीव्र गति से पूरा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत इन 6 वार्डों के लिये लगभग 250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम किया गया है, जिनमें से 50 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य पूरे भी किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों से न केवल भाजपा के कार्यकर्ता संतुष्ट है बल्कि क्षेत्र की जनता भी संतुष्ट है और जनता ने इसका प्रमाण लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी अंतर से जीत दिलवाकर दिया। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व सरकारों के कार्यकाल में इस क्षेत्र की विकास के मामले में पूरी तरह अनदेखी की गई है।

  इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त राजेश जोगपाल व अन्य अधिकारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कौशल, पूर्व पार्षद कृष्ण लाल लंबा, मंडलाध्यक्ष सुनील धीमान व इंद्र कुमार, युवा मोर्चा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोरी शर्मा, सुरेंद्र छिंदा, मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, मंडल सचिव हरीश मोंगा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।  

पुलिस फ़ाइल पंचकुला

पुरनूर, पंचकुला, 12 जून :

1. अवैध हथियार रखने के आरोप में एक गिरफ्तार ।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0 के कुशल नेतृत्व में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे स्पेशल अभियान के तहत पुलिस चौकी सै0-16, पंचकुला की टीम द्वारा गश्त व चेकिंग के दौरान विजय पुत्र अनिल वासी मौली जागरा, चण्डीगढ़ के कब्जे से एक कमानीदार चाकू बरामद किया गया तथा आरोपी को नजदीक शिव मन्दिर, राजीव कॉलोनी, सैक्टर-17, पंचकुला से गिरफ्तार किया गया है जिसके खिलाफ 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत थाना सैक्टर-14, पंचकुला मे मुकदमा दर्ज किया गया है । आरोपी को पेश माननीय न्यायालय करके न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।

2. हथियार के बल पर मारपीट की घटना मे संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया ।

          जिले की थाना चण्डीमंदिर की टीम द्वारा हथियार के बल पर मारपीट करने की घटना मे संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी अमित पुत्र दयानंद सैक्टर-19, पंचकुला का रहने वाला है । इस प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गत 15 अप्रैल को आरोपी तथा उसके दोस्तो द्वारा चन्दन पुत्र श्याम सुन्दर वासी सैक्टर-10, पंचकुला तथा उसके दोस्तो के साथ ग्रीन विला कैफे, मोरनी रोड़ पर पुरानी रंजीश के चलते बन्दूक की नोक पर मारपीट करके व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये थे ।

          इस घटना का उक्त चन्दन कुमार के कथनानुसार कथन अंकित कर 25-54-59 शस्त्र-अधिनियम व विभिन्न धाराओं 147, 148, 323, 506 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत थाना चण्डीमंदिर मे अभियोग दर्ज किया गया था । 

Seminar on Enrolment in Post-Doctoral Fellowships held at PU

Purnoor, Chandigarh June 11, 2019

The Post-Doctoral FellowsAcademic Forum (PUPDFAF) in coordination with Panjab University Administration organised an Orientation Seminar on “Enrolment in Post-Doctoral Fellowships in India: PDF’s Experience and Guidance”, here today.

The seminar was presided over by Dean of University Instructions (DUI) andOfficiating Vice-Chancellor of Panjab University, Prof. Shankarji Jha.

DeanStudents Welfare, Prof. Emanuel Nahar was present at the event and briefedthe students about the outline of a PDF proposal.  The seminar was held atCentre for Police Administration.

Four PDF’s from different disciplines and departments highlighted theprocedure to apply for their fellowships. These included Dr.PriyankaGargwho shared her experience about applying for Dr. S RadhakrishnanFellowship, Dr.Rajan Swami from UIPS who shared about Dr. DS Kotharifellowship, Dr.Pooja Chopra who shared about ICSSR PDF Scheme; Dr.NehaMiglani discussed the UGC Post-Doctoral Fellowship for Women procedure.

Dr.Jaideep Kumar, PDF in Centre for Public Health and the Seminar Convenor informed that the response of this orientation program has been tremendous. We are nowgoing to the second phase of this initiative, where we are inviting PhDstudents to discuss their proposals for a feedback to them.

Among those present at the occasion were Dr.Sanjeev Sharma, Professor andformer Director UIAMS, Dr.Kuldeep Singh, Chairperson of Centre for PoliceAdministration and other senior faculty members.

In a novel initiative the PDF Academic Forum has invited the Ph.D scholarsto discuss their PDF proposals of Ph.D for higher research with them before June 26, 2019 for a genuinefeedback so that improvements can be made in the same before submitting toagencies like ICSSR and UGC once the fellowships reopen.

103 PhD scholars of PU attended the seminar.

SCS STUDENT TO ATTEND CONFERENCE IN PARIS

Purnoor, Chandigarh June 11, 2019

RadhikaPasrija, a post-graduate student of School of Communication Studies (SCS), Panjab University,Chandigarhhas been selected to represent Asia for the 5th World Journalism Education Congress scheduled to be held in Paris from July 9 to 11, 2019.

Prof.Archana R Singh, Chairperson SCS said that,out of 170 projects received from the journalism students around the world, Radhika’s paper has been selected for presentation.A total of 5 journalism studentsfrom different continents have been selected to attend the conference. The students will be presenting papers regarding their ideas about the future of journalism education. It is indeed a proud moment for SCS and PU as well.

The session will be presidedon stage by the keynote speaker François Taddei, the Director of the Center for Research and Inter-disciplinarily of the Université Paris Descartes. 

World Journalism Education Congress offers an insightful space to journalism educators and scholars from all around the world to get together and share their teaching experiences and research papers, all dedicated to journalism education. It is organized every three years. The first WJEC was organized in Singapore in 2007 and the fourth edition in Auckland, New Zealand in 2016.The theme of 5th WJEC is “Imagine the Journalism School of Tomorrow” regarding which innovative ideas about the future of journalism education were sought from around the world.

Distribution of Bicycles at PU

Purnoor, Chandigarh June 11, 2019

Prof. Karamjeet Singh, Registrar, Panjab University, Chandigarh in the presence of Dr.Parminder Singh, Controller of Examination, Sh. VikramNayyar, Finance & Development Officer, Dr.Munishwar Joshi, Secretary to Vice Chancellor and PU officials distributed 91 Bicycles here today which are part of the 277 Bicycles procured recently under the Corporate Social Responsibility (CSR) of Stock Holding Corporation of India.

            The Registrar expressed his happiness over the initiative and informed that in order to promote austerity, cost cutting and to boost eco-friendly environment of the campus, the bicycles are to be distributed to all the Departments of Panjab University which includes 2 each to VC Office and DUI office; 5 to Chief of University Security Office; 7 each to all the hostels; 1 each to the departments and 10 Bicycles have been reserved for need-based use in the campus. He further informed that rest of the Cycles will be issued in the coming days.

The Bicycles are in yellow colour with name and logo of Panjab University written on it. The locks are also provided with the same.

Police Files Chandigarh

Purnoor, Chandigarh 12.06.2019

One arrested under NDPS Act

Crime Branch of Chandigarh Police arrested Vishal R/o # 3118, Sector- 28/D, Chandigarh (age- 22 yrs) from T-Point, Sector- 28 C/D near ITI College, Chandigarh and recovered 8.50 gram heroin from his possession on 11.06.2019. A case FIR No. 129, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

Operation Cell of Chandigarh Police arrested Gurpal Singh R/o village- Kala Mahmal, Tehsil- Nissing, Distt.- Karnal, Haryana (age- 28 yrs) from TPT Light Point towards Railway Light Point, Chandigarh while he illegally possessing 11 boxes of English wine (132 bottles) and 21 boxes of Country made liquor (252 bottles) carried in Volkswagen Car No. PB-11AV-2727 on 11.06.2019. A case FIR No. 130, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-26, Chandigarh. Later he bailed out. Car also taken into Police possession. Investigation of the case is in progress.

Trespassing

A case FIR No. 74, U/S 452 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh on the complaint of Harpreet Singh R/o # 366, Sector- 20/A, Chandigarh who alleged that Sarju R/o # 381, Sector- 20/A, Chandigarh trespassed in complainant’s house and also attack on him on night intervening 08/09.12.2018. The case has been registered after taking legal opinion. Investigation of the case is in progress.

Theft

A case FIR No. 135, U/S 379 IPC has been registered in PS-Indst. Area Chandigarh on the complaint of Gyan Inder Kumar R/o # 34, Sector- 22/A, Chandigarh against unknown person stolen away mobile phone of complainant’s son from Smaaash 3rd floor, Elante Mall, Phase-1, Indst. Area, Chandigarh on 06.06.2019. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Hemraj Singh R/o village- Landran, Distt.- Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s motor cycle No. PB-12U-4317 from parking Sector- 53, Chandigarh on 10.06.2019. A case FIR No.126, U/S 379 IPC has been registered in PS- 36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rajeev Kumar R/o # 146, Ward No. 13/4 near Ravidas Bhawan, Derabassi, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s pulsar motor cycle No. PB-65Q-4549 while parked near Booth No. 6, MW Maarket, Indst. Area, Chandigarh on 07.06.2019. A case FIR No.136, U/S 379 IPC has been registered in PS- Indst. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Rashwinder Singh R/o # 236/1, Sector- 41/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01AZ-5662 while parked near his residence on 07.06.2019. A case FIR No.168, U/S 379 IPC has been registered in PS- 39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

Gagan R/o # 81/B, Village- Dhanas, Chandigarh reported that 03 unknown persons occupant of motor cycle sped away after snatching complainant’s mobile phone near Sector- 25/38 light point, Sector- 38 side, Chandigarh on 10.06.2019. A case FIR No. 167, U/S 356, 379, 34 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.