गर्मी के मौसम में नागरिकों व पशुओं के लिये पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो: उपायुक्त पंचकुला

पुरनूर, पंचकूला, 11 जून:

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गर्मी के मौसम में नागरिकों व पशुओं के लिये पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सिंचाई, जनस्वास्थ्य और नगर निगम के अधिकारी बेहतर तालमेल के साथ उन सुविधाओं को विशेष प्राथमिकता दें।

उन्होंने कहा कि नियमित पेयजल आपूर्ति के साथ साथ जल भंडारण के स्त्रोतों में भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। जिन क्षेत्रों में पशुओं को पानी पिलाने के लिये तालाबों में पानी इत्यादि के भरने की आवश्यकता है, वहां विकास एवं पंचायत विभाग के साथ मिलकर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिलावासियों के साथ साथ मनरेगा और निर्माण स्थलों पर कार्य करने वाले मजदूरों व उनके परिजनों के लिये भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रखें।

  उपायुक्त ने विघुत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सरकार के निर्देशानुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायतों, नगर निगम, गैर सरकारी संगठनों, विभिन्न सामुदायिक समूहों और साधन संपन्न नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सार्वजनिक स्थलों पर पानी की छबील इत्यादि लगाने में सहयोग करें ताकि गर्मी के इस मौसम में हर व्यक्ति को पानी मिल सके। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध भी किया कि वे पक्षियों के लिये पानी की व्यवस्था हेतू अपने घर आंगन व संस्थानों में मिट्टी के बर्तनों में पानी इत्यादि भरकर रखें ताकि पक्षी सुविधाजनक तरीके से पानी पी सके।

  डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे सभी राजकीय अस्पतालों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्मी के कारण बीमार होने वाले लोगों के उपचार के लिये आवश्यक दवाईयों की सुविधा सुनिश्चित करें। इसके अलावा अपने क्षेत्रीय अमले के माध्यम से लोगों को लू से सुरक्षित रहने तथा लू लगने पर आवश्यक उपायों के बारे में भी जागरूक करें। उन्होंने जागरूकता की इन गतिविधियों में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं को शामिल करने के निर्देश दिये।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply