Thursday, September 11

चंडीगढ़: आज सीबीआई ने चंडीगढ़ पुलिस के सम्मनिंग स्टाफ के हेड कांस्टेबल दलबीर सिंह को सैक्टर 34 के एससीओ नो॰ 51-53 से सम्मन न देने के एवज़ में 2000 रुपयों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। शिकायत अरता ने बताया कि दलबीर सिंह इसी मद में पहले भी 18000 रुपए ले जा चुका है।

ख़बर लिखे जाने तक आरोपी हेड कांस्टेबल दलबीर सिंह संख्या 3473 को विधि पूर्वक हिरासत में लिया जा चुका था।