Monday, December 23

पंचकूला, 11 जून- कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि गत साढे चार वर्षों में कालका विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम इलाके में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार से पूर्व इस क्षेत्र के विकास के केवल झूठे दावे किये जाते रहे है लेकिन धरातल पर कहीं विकास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने नगर निगम के माध्यम से इस क्षेत्र के लिये करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत करवाई है।

  श्रीमती शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर एक के खेड़ा सीताराम भैरों की सैर, खटीक महौल्ला, खंडीया मौहल्ला, कमला नगर, खिला काॅलोनी, परेड महौल्लाख् वाल्मिकी बस्ती, गुरबक्स काॅलोनी, अपर मोहल्ला, दुर्गा काॅलोनी, रामबाग रोड़ इत्यादि क्षेत्रों के लिये 9 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 के कुरारी मोहल्ला, आजाद काॅलोनी, हाउसिंग बोर्ड, बसंत बिहार, शर्मा काॅलोनी, रामनगर, माजरा महताब, टगरा कलीराम, टगरा हरिसिंह, टगरा साहू, टगरा हकीमपुर, टगरा हंसुआ, भरत नगर में विभिन्न विकास कार्यों और पार्क इत्यादि के कार्यों पर 12.20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 3 के धर्मपुर रोड़, बिटना घाटीवाला, गंगूवाला, शिव काॅलोनी, लेखराम काॅलोनी, खुराना काॅलोनी, कृष्णा एनक्लेव, शुड़ी, धर्मपुर काॅलोनी, सेंटथामस काॅलोनी, बिटना तंबूवाला, टिपरा में सिवरेज व अन्य विकास कार्यों पर 19.20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 4 के तहत आने वाले लौहगढ़, मानकपुर, ठाकुरदास, मानकपुर मानसचंद, मानकपुर देवीलाल, धमाला, सुखीमाजरी, जट्ठामाजरी, रथपुर, अब्दुलापुर, वासुदेवपुर, खेड़ा बसौला में विकास कार्यों पर 12 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है और लगभग 5.50 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर है। इसी वार्ड के आॅफिसर काॅलोनी, शिव शक्ति काॅलोनी, अब्दुल्लापुर, प्रगति विहार, रथपुर, भीभाबेरी और माडीटाउन क्षेत्रों में 6 करोड़ 83 लाख रुपये के विकास कार्य करवाये गये है।

  विधायक ने बताया कि वार्ड नंबर 5 के भोगपुर, इशरनगर, दमदमा, इस्लाम नगर माजरी, इस्लाम नगर पंगा, सूरजपुर और विराठनगर क्षेत्र में 2 करोड़ 80 लाख रुपये के विकास कार्य करवाये जा चुके हैं और लगभग 3 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर है। इस वार्ड के पिंजौर शहरी क्षेत्र, हिमशिखा और बांगला बस्ती में भी 6 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये गये है।  उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 6 के गांव रायपुर, रामपुर सुरड़ी, भगवानपुर, सूरजपुर, रज्जीपुर और महादेव काॅलोनी क्षेत्रों में 7.65 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे हो चुके है और 5.12 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जनता की जो लंबित मांगे है, उनके समाधान के लिये भी सरकार से राशि उपलब्ध करवाने का प्रयास जारी है और किसी भी क्षेत्र की सामुहिक समस्या शेष नहीं रहने दी जायेगी।