पेयजल की समस्या से जूझता पंचकुला

गिरते भूजल और किसी भी प्राकृतिक जल स्रोत के ना होने से आने वाले समय में पंचकुला में पानी की भीषण समस्या ऊत्पन्न हो सकती है। प्रशासन को अभी से वैकल्पिक साधनों की खोज कर उनका सफल प्रयोग करना भी सीखना होगा।

एक ओर आज पंचकूला के उपायुक्त डॉ बलकार सिंह शहर, गांव और सभी कॉलोनियों में हर जीव को पीने का पानी उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर इस तपती गर्मी में पेय जल के वैकल्पिक इस्तेमाल को अनदेखा किया जा रहा है। पेय जल का प्रयोग गर्मी हो या सर्दी पार्कों और स्कूलों के खेल के मैदानों की सिंचाई के लिए किया जाता है। जबकि सिंचाई के लिए ट्रीटेड वाटर इस्तेमाल करने का प्रावधान है परन्तु प्रदेश भर में इसे नज़रअंदाज़ किया जा रहा है।

पंचकूला की ही बात करें तो लगभग सभी बड़े स्कूलों में शाम के समय खेल की एकेडमी चल रही हैं जिसमें मैदान और घास पर पानी का छिड़काव अनिवार्य होता है जो कि नियमित रूप से किया जाता है। परन्तु इसमें इस्तेमाल होने वाला पानी “ड्रिंकिंग वॉटर” अथवा “पेय जल” है जबकि इस बारे में प्रशासन को पूरी जानकारी है।

24 अक्तूबर 2016 सोमवार का निमंत्रण पत्र

ऐसा नहीं कि पंचकूला में treatment प्लांट नहीं ,यहाँ मुख्यमंत्री ने 24 अक्तूबर 2016 में सैक्टर 20 में ट्रीटमेंट प्लांट का उदघाटन किया था। इस समारोह में स्थानीय विधायक ज्ञानचन्द गुप्ता और अम्बाला से सांसद रतनलाल कटारिया के अतिरिक्त हुडा और निगम के सभी अभियंता और अधिकारी मौजूद थे।

परन्तु ट्रीटेड पानी का प्रयोग नहीं किया जा रहा। पंचकूला वेल्फर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष पपनेजा ने कई बार हुडा और सम्बन्धित अधिकारी से मौखिक और लिखित तौर गई तो जवाब में कहा गया कि इस पानी की कुछ बदबू की वजह से इस पानी का प्रयोग नहीं करते ।
प्रशासन औए हुडा की कथनी करनी में कितनी सार्थकता है इन्हीं गर्मियों में सामने आ ही जाएगा।

चंडीगढ़ ब्रेकिंग : हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़: आज सीबीआई ने चंडीगढ़ पुलिस के सम्मनिंग स्टाफ के हेड कांस्टेबल दलबीर सिंह को सैक्टर 34 के एससीओ नो॰ 51-53 से सम्मन न देने के एवज़ में 2000 रुपयों के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। शिकायत अरता ने बताया कि दलबीर सिंह इसी मद में पहले भी 18000 रुपए ले जा चुका है।

ख़बर लिखे जाने तक आरोपी हेड कांस्टेबल दलबीर सिंह संख्या 3473 को विधि पूर्वक हिरासत में लिया जा चुका था।

अंतर्कलह की भेंट चढ़ी स्मीक्षा बैठक पर भीम अफजल के लिए सब ठीक है

कांग्रेस नेता केके शर्मा ने कहा कि मैंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया से बैठक के दौरान कहा कि मुझे गुलाम नबी आजाद के खिलाफ काफी कुछ कहना है लेकिन, मौका नहीं दिया गया. कॉंग्रेस की यही कमजोरी है की वह मंथन के नाम पर भी आदेश ही देती है। समीक्षा के नाम पर दोषारोपण और बली ली जाती है। बड़े नेताओं की दुयानेन चलतीं रहे इस लिए न्हे संगठन ही मेन न्छे पद दे दिये जाते हैं ओर वह अपने यवराज ही की भांति आचरण करते हैं और जमीनी कार्यकर्ताओं की तो बात छोड़िए पार्टी के स्थानीय नेताओं से भी नहीं मिलते। राहुल की भांति सिंधिया भी अपनी अभूतपूर्व हार से कुछ नहीं सीखे। सनद रहे सिंधिया अपने ही कार्यकर्ता के अपमान का स्वाद उसी कार्यकर्ता द्वारा मिली हार से चख रहे हैं। परंतु आज भी वह वही गलती करते जा रहे हैं।

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) में कांग्रेस के अपेक्षित प्रदर्शन न कर पाने के बाद मंगलवार को एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा आयोजित की गई इस बैठक में उत्तर प्रदेश में पार्टी को मिली हार की समीक्षा की जानी थी. इसी दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ कांग्रेसी नेताओं के बीच गरमागरमी हो गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि नेताओं के बीच बहस ने काफी बड़ा रूप ले लिया और धक्कामुक्की भी हुई. बताया जा रहा है कि कांग्रेस के नेता समीक्षा बैठक के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे लेकिन, बैठक शुरू होने में काफी समय लग गया.

Argument between Congress leaders from Western Uttar Pradesh following a review meeting in Delhi on election results in UP; a Congress leader says, “it’s our internal matter”.

Embedded video

70 people are talking about this

कांग्रेस नेता केके शर्मा ने नेताओं की बहस मामले पर न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि हम यहां सुबह 10 बजे से इंतजार कर रहे थे. लेकिन, बैठक शाम को 3 बजे बुलाई गई थी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने बिना बैठक के ही निर्णय ले लिया. उन्होंने दावा किया कि बैठक में सदस्यों को जगह नहीं दी गई और नेतृत्व ने बिना सदस्यों से मिले ही निर्णय ले लिया. उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव नतीजों के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें बैठक में जगह ही नहीं मिली. उन्होंने कहा कि मैंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया से बैठक के दौरान कहा कि मुझे गुलाम नबी आजाद के खिलाफ काफी कुछ कहना है लेकिन, मौका नहीं दिया गया.


वहीं, इस मामले पर कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि यह हमारा आंतरिक मामला है. मीम अफजल ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 जिलों के नेताओं को बुलाया गया था. सभी ने कांग्रेस नेतृत्व के सामने अपना विश्लेषण रखा. उन्होंने बताया कि बैठक में यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर और पश्चिमी यूपी के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे. उन्होंने कहा कि इस बैठक में समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि यह बैठक लोकसभा चुनाव 2022 की तैयारी के लिए की गई थी.

नतीजों के 21 दिन बाद भी थम नहीं रहीं बंगाल में राजनैतिक हत्याएँ

ममता के बंगाल में “कुछ तो गड़बड़ है” वाले हालात हैं। चुनाव परिणाम आए तरीबन 21 दिन बीत गए हैं परंतु राजनैतिक हत्याओं का दौर अभी खत्म नहीं हो रहा। आए दिन भाजपा कार्यकर्ताओं कि हत्या की या फिर उनके संस्कार को ले कर ख़बरें आती जा रहीं हैं, सूत्रों की मानें तो इन सबे पीछे ममता बेनर्जी का तृणमूल के गुंडों पर उनका वरदहस्त होना और ममता के भड़काऊ भाषण हैं।

हावड़ाः पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसाओं को दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कभी राज्य की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस बीजेपी पर अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाती है तो कभी बीजेपी टीएमसी पर अपने कार्यकर्ताओं की हत्या का आरोप लगाती है. सोमवार को बीजेपी ने दावा किया हावड़ा में उसके एक समर्थक को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने सिर्फ इस लिए मार डाला क्योंकि वह जय श्री राम के नारे लगा रहा था. समतुल डोलोई नाम के इस शख्स की  उम्र 43 साल बताई जा रही है. पुलिस ने मौत की पुष्टि की है समतुल डोलोई का शव अमता थाना क्षेत्र के सरपोता गांव में मिला था. हालांकि पुलिस ने मौत के कारणों पर कुछ भी नहीं कहा है. 

स्थानीय सूत्रों के अनुसार डोलोई रविवार रात एक समारोह में गया था लेकिन घर नहीं लौटा. उसका शव सोमवार को मिला जिसके गले में फंदा था. बीजेपी की हावड़ा ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष अनुपम मलिक ने दावा किया कि डोलोई उनकी पार्टी का समर्थक था और ‘जय श्री राम’ बोलने पर तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उसकी हत्या कर दी.

राहुल अहमद का सिद्ध से मिलना क्या कैप्टन की सेवानिवृत्ति के संकेत हैं???

जैसे ही यह तस्वीर वाइरल हुई सोशल मीडिया पर स्द्धु अपने तौर तरीकों को ले कर ट्रोल हो गए। सिद्ध तो सिद्धू राहुल प्रियंका का भी लोगों ने खूब मज़ाक उड़ाया। पूरे भारतवर्ष में कांग्रेस की भद्द पीट गयी। जिन राज्यों के सिर पर कांग्रेस झूम रही थ वहाँ काँग्रेस के क्ष्त्रप अपने घर ई सीटें भी नहीं बचा पाये। और तो और उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस को भारी बे-इज्जती सहनी पड़ी। राहुल को किसी ने भी समझाया नहीं कि अमेठी का जवाब वायनाड़ कभी भी नहीं हो सकता। न किसी ने समझाया न राहुल समझे।

काँग्रेस कि लाज बची तो सिर्फ पंजाब में, जहां भाजपा आकाली दल कि आपसी हींचतान का फायदा उठा कैप्टन ने कॉंग्रेस को 13 में से 8 सीटें दिलवाई। याद रहे स्द्धु ने पंजाब में कैप्टन के साथ मंच सांझा नहीं किए। यूनके गले में तक्लीफ़ हो गयी थी जो अगले ही दिन बिहार में पहुँचते ही ठीक हो गयी। डॉ॰ सिद्धू ने भी सीट ने मिलने के कारण बहुत एतराज जताया था ओर पंजाब में सिद्धू के प्रचार न करने को सही बताया था।

अब बड़ी बात जो इस तस्वीर से साफ होती है, वह यह कि सिद्धू ने अपनी पैठ साबित कर दी है। सिद्धू वह खिलाड़ी हैं जो एंपायर कि नहीं थर्ड अंपायर कि सुनते हैं, वह हमेशा अपने उच्च पदहियारी से भी ऊपर जा कर दोस्ती गाँठते हैं और कैप्टन के मामले में वह कई बार जता भी चुके हैं। जहां राहुल गांधी शर्मनाक चुनावी हार के बाद अपने किसी मुख्यमन्त्री से नहीं मिले वहीं सिद्धू के पहुँचते ही पूरा गांधी- वाड्रा परिवार सिद्धू की खिदमत में आ खड़ा हुआ।

तय है पंजाब कांग्रेस के हाथ से गया। कैप्टन पहले ही इसे अपनी आखिरी पारी घोषित कर चुके हैं।

नई दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच अनबन खत्म कराने की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. पार्टी सूत्रों ने यहां सोमवार को यह संभावना प्रकट की. सूत्रों ने कहा कि वरिष्ठ नेता पटेल को पार्टी के व्यापक हित में यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.

दरअसल, पार्टी नेताओं का कहना है कि कांग्रेस के लिए दोनों नेता महत्वपूर्ण हैं. अमरिंदर सिंह पंजाब में कांग्रेस के लोकप्रिय नेता हैं तो सिद्धू राज्य के बाहर पार्टी के अहम प्रचारक रहे हैं.

सिद्धू को पिछले हफ्ते अमरिंदर सिंह ने नया विभाग सौंपा था, मगर उन्होंने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है. सोमवार को वह यहां पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से मिले.

सिद्धू ने ट्वीट किया, “कांग्रेस अध्यक्ष से मिला. उन्हें अपना पत्र सौंपा, हालात से अवगत कराया.” ट्वीट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें वह राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा गांधी और अहमद पटेल के साथ खड़े हैं.

View image on Twitter

Met the congress President, handed him my letter, appraised him of the situation !15.3K9:58 AM – Jun 10, 20194,303 people are talking about thisTwitter Ads info and privacy

मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच तनातनी फिर शुरू हो गई है. दरअसल, शनिवार को घोषित सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों व योजनाओं की समीक्षा के लिए बनी महत्वपूर्ण परामर्श समितियों से सिद्धू को बाहर रखा है. सिद्धू पार्टी के शीर्ष नेताओं से बातचीत के लिए शुक्रवार से ही राष्ट्रीय राजधानी में डेरा जमाए हुए हैं.

Youth arrested for theft

Purnoor, Chandigarh 11.06.2019 :

Chandigarh police achieved a major success by nabbing the Akash @ Ashish S/o  Ramesh Kumar Residence of House No. 2259 MWT Mani Majra in very short span of time.

The brief facts of the case are that  A  case FIR no 82 dated 10.06.2019 u/s 380 added 411 IPC PS Mani Majra, Chandigarh has been registered on the complaint of Sh Chunni Lal S/o Kasturi  Lal R/o house no 6362 A Rajeev Vihar MHC, Mani Majra. He alleged that he have kept  5 lakhs Rs  in the almirah of his house but today he saw that  5 lakhs and some of his documents which were kept in said  almirah has been found stolen by unknown person.

During Investigation of the case a special investigation team has been immediately constituted including HC Azad Singh,HC Amarjit Singh 467,C Virender 1880/cp under the supervision of Inspector /Ranjit Singh S HO Manimajra. On  same day ,On a secret information  a person namely Akash@ Ashish s/o Ramesh Kumar R/O house no 2259 New Indira colony Mani Majra, Age 19 years has been arrested  and on his disclosure Rs 2 lakhs 52 thousand  has been recovered from his room . Alleged is a Dance teacher by profession.  Today he produced in the Court and one day Police Remand obtain. During investigation he disclosed that he buy some articles from stolen money.The mentioned below cash and material were recovered from the house of accused Akash @ Ashish.

Recovery:

Total cash                  Rs. 2,50,000/-

Total Shoes Pair          13

Laptop                        01

Apple Mobile               01

Watches                     04

Purse                         01

Profile :

 Name: –                    Akash @ Ashish

 Father Name: –                  Ramesh Kumar

 Address: –                         Residence of House no 2259, MWT, Mani Majra.

Age:-                         19 yrs

 Qualification: –          10th

 Profession:                Dance Teacher

Prof. Seema Kapoor selected for Distinguished Faculty in Engineering award

Purnoor, Chandigarh June 11, 2019

Dr. Seema Kapoor, Professor at the Dr.SSB University Institute of
Chemical Engineering & Technology, Panjab University has been selected
for Distinguished Faculty in Engineering award in the 5th Faculty
Awards – VIFA 2019 based on the Expert Committee report and Apex
Committee recommendations. This award recognizes the extraordinary
teachers who have demonstrated excellence in engaging their students
in ‘Inspiring – Innovative – Path breaking’ ways to ignite their
potential. The theme of the award is “Celebrating Teaching as the
Noblest Profession in the World”. The award will be presented at 5th
Contemporary Academic Meet-CAM 2019 being convened by the Centre for
Advanced Research and Design (CARD) of Venus International Foundation
(VIF) at Chennai on 6th July, 2019. CAM helps in connecting, People to
People, People to Ideas, People with Markets and People with
Opportunity. It focuses on the future shape of higher education,
technological change and expectations of the next generation of
students.

Various parameters considered for the award are: Patents
granted/filed, PhD students supervision, Project Grants, International
and National Conference/Workshop/Seminar/FDP  Conducted/Participated,
Articles in Journals, Papers Presented at Conferences (International
and National), Invited Talks and Special Lectures delivered,
Awards/Honours/Scholarships received, community services, etc.

Prof. Kapoor is thankful to ENACTUS India, an international non-profit
organization committed in using the power of entrepreneurial action to
improve the quality of life and standard of living for underprivileged
community, for giving her an opportunity to serve the socially and
economically deprived people by undertaking various
Social-Entrepreneurship projects under Enactus SSBUICET team.

गर्मी के मौसम में नागरिकों व पशुओं के लिये पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित हो: उपायुक्त पंचकुला

पुरनूर, पंचकूला, 11 जून:

उपायुक्त डाॅ0 बलकार सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गर्मी के मौसम में नागरिकों व पशुओं के लिये पेयजल की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सिंचाई, जनस्वास्थ्य और नगर निगम के अधिकारी बेहतर तालमेल के साथ उन सुविधाओं को विशेष प्राथमिकता दें।

उन्होंने कहा कि नियमित पेयजल आपूर्ति के साथ साथ जल भंडारण के स्त्रोतों में भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रखें। जिन क्षेत्रों में पशुओं को पानी पिलाने के लिये तालाबों में पानी इत्यादि के भरने की आवश्यकता है, वहां विकास एवं पंचायत विभाग के साथ मिलकर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिलावासियों के साथ साथ मनरेगा और निर्माण स्थलों पर कार्य करने वाले मजदूरों व उनके परिजनों के लिये भी पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रखें।

  उपायुक्त ने विघुत निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सरकार के निर्देशानुसार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने ग्राम पंचायतों, नगर निगम, गैर सरकारी संगठनों, विभिन्न सामुदायिक समूहों और साधन संपन्न नागरिकों से अनुरोध किया कि वे सार्वजनिक स्थलों पर पानी की छबील इत्यादि लगाने में सहयोग करें ताकि गर्मी के इस मौसम में हर व्यक्ति को पानी मिल सके। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध भी किया कि वे पक्षियों के लिये पानी की व्यवस्था हेतू अपने घर आंगन व संस्थानों में मिट्टी के बर्तनों में पानी इत्यादि भरकर रखें ताकि पक्षी सुविधाजनक तरीके से पानी पी सके।

  डाॅ0 बलकार सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे सभी राजकीय अस्पतालों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में गर्मी के कारण बीमार होने वाले लोगों के उपचार के लिये आवश्यक दवाईयों की सुविधा सुनिश्चित करें। इसके अलावा अपने क्षेत्रीय अमले के माध्यम से लोगों को लू से सुरक्षित रहने तथा लू लगने पर आवश्यक उपायों के बारे में भी जागरूक करें। उन्होंने जागरूकता की इन गतिविधियों में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी आंगनवाॅडी कार्यकर्ताओं को शामिल करने के निर्देश दिये।

कालका में करोड़ों रुपयों के विकास कार्य किए गए : लतिका शर्मा

पंचकूला, 11 जून- कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने बताया कि गत साढे चार वर्षों में कालका विधानसभा क्षेत्र के नगर निगम इलाके में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार से पूर्व इस क्षेत्र के विकास के केवल झूठे दावे किये जाते रहे है लेकिन धरातल पर कहीं विकास नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने नगर निगम के माध्यम से इस क्षेत्र के लिये करोड़ों रुपये की राशि स्वीकृत करवाई है।

  श्रीमती शर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर एक के खेड़ा सीताराम भैरों की सैर, खटीक महौल्ला, खंडीया मौहल्ला, कमला नगर, खिला काॅलोनी, परेड महौल्लाख् वाल्मिकी बस्ती, गुरबक्स काॅलोनी, अपर मोहल्ला, दुर्गा काॅलोनी, रामबाग रोड़ इत्यादि क्षेत्रों के लिये 9 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 के कुरारी मोहल्ला, आजाद काॅलोनी, हाउसिंग बोर्ड, बसंत बिहार, शर्मा काॅलोनी, रामनगर, माजरा महताब, टगरा कलीराम, टगरा हरिसिंह, टगरा साहू, टगरा हकीमपुर, टगरा हंसुआ, भरत नगर में विभिन्न विकास कार्यों और पार्क इत्यादि के कार्यों पर 12.20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 3 के धर्मपुर रोड़, बिटना घाटीवाला, गंगूवाला, शिव काॅलोनी, लेखराम काॅलोनी, खुराना काॅलोनी, कृष्णा एनक्लेव, शुड़ी, धर्मपुर काॅलोनी, सेंटथामस काॅलोनी, बिटना तंबूवाला, टिपरा में सिवरेज व अन्य विकास कार्यों पर 19.20 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है।

उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 4 के तहत आने वाले लौहगढ़, मानकपुर, ठाकुरदास, मानकपुर मानसचंद, मानकपुर देवीलाल, धमाला, सुखीमाजरी, जट्ठामाजरी, रथपुर, अब्दुलापुर, वासुदेवपुर, खेड़ा बसौला में विकास कार्यों पर 12 करोड़ 50 लाख रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है और लगभग 5.50 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर है। इसी वार्ड के आॅफिसर काॅलोनी, शिव शक्ति काॅलोनी, अब्दुल्लापुर, प्रगति विहार, रथपुर, भीभाबेरी और माडीटाउन क्षेत्रों में 6 करोड़ 83 लाख रुपये के विकास कार्य करवाये गये है।

  विधायक ने बताया कि वार्ड नंबर 5 के भोगपुर, इशरनगर, दमदमा, इस्लाम नगर माजरी, इस्लाम नगर पंगा, सूरजपुर और विराठनगर क्षेत्र में 2 करोड़ 80 लाख रुपये के विकास कार्य करवाये जा चुके हैं और लगभग 3 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर है। इस वार्ड के पिंजौर शहरी क्षेत्र, हिमशिखा और बांगला बस्ती में भी 6 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाये गये है।  उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 6 के गांव रायपुर, रामपुर सुरड़ी, भगवानपुर, सूरजपुर, रज्जीपुर और महादेव काॅलोनी क्षेत्रों में 7.65 करोड़ रुपये के विकास कार्य पूरे हो चुके है और 5.12 करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि जनता की जो लंबित मांगे है, उनके समाधान के लिये भी सरकार से राशि उपलब्ध करवाने का प्रयास जारी है और किसी भी क्षेत्र की सामुहिक समस्या शेष नहीं रहने दी जायेगी। 

पंचकूला एडीसी कार्यालय से अनुदान पर दिये जा रहे है सोलर इंवर्टर चार्जर

पुरनूर, 11 जून, पंचकुला :

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय द्वारा अक्षय उर्जा विभाग के माध्यम से सोलर इंवर्टर चार्जर अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इन उपकरणों का 40 प्रतिशत तक अनुदान दिया जायेगा।

  अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि जिन लोगों के पास इंवर्टर है, उसको चार्ज करने के लिये अक्षय उर्जा विभाग द्वारा सोलर इंवर्टर चार्जर अनुदान पर उपलब्ध करवाये जा रहे है। इस योजना का लाभ लेने के इच्छुक व्यक्ति 20 जून तक हरियाणा सरकार के सरल पोर्टल, सरलहरियाणाडाॅटजीओवीडाॅटइन पर आॅन लाईन आवेदन किये जा सकते है। इस योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जिन नागरिकों के पास 600 से 800 वाॅट क्षमता के इंवर्टर है और उन पर 120 से 180 एएच की बैटरी लगी है, उनको 300 वाॅट का सोलर इंवर्टर चार्जर दिया जायेगा। इस चार्जर की कीमत लगभग 15000 रूपये है और सरकार इस पर 6000 रुपये अनुदान उपलब्ध करवा रही है। इसी प्रकार 1 हजार से 1800 वाॅट क्षमता के इंवर्टर तथा 120 से 180 एएच की दो बैटरी वाले इंवर्टर सैट के लिये 500 वाॅट का इंवर्टर सोलर चार्जर उपलब्ध है। इस चार्जर की कीमत लगभग 22 हजार रुपये है और सरकार द्वारा इस पर 10 हजार रुपये अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना की जानकारी किसी भी कार्य दिवस में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में अक्षय उर्जा विभाग के परियोजना अधिकारी राजेंद्र कुमार अथवा दूरभाष नंबर 0172-2582337 पर प्राप्त की जा सकती है।