Wednesday, February 5

मनीमाजरा। जून,9, 2019

मनीमाजरा टेंट एंड कैटरर्स एसोसिएशन द्वारा ज़रूरतमंद मरीजो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब सौ  लोगों ने रक्तदान किया। सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला के डॉ मनोज त्यागी व उनके सहयोगी लैब टेक्नीशियन कृष्ण कुमार, स्टाफ नर्स भारती,कौंसलर गीता व सहायक विकास  के सहयोग से लगाए गए इस पहले रक्तदान शिविर का उदघाटन हरियाणा के ए. डी. जी. पी.डॉ. आर .सी. मिश्रा के करकमलों द्वारा हुआ।

शिविर शुरू होने के बाद पारा 43 डिग्री होने के बावजूद भी खून दान करने वालो का आना शुरू हो गया।एसोसिएशन के सदस्यों ने  रक्तदान का प्रचार करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया ताकि खून दान करने वाले दानवीर समय अनुसार पहुंच कर अपना योगदान दे पाए।

रक्तदान स्थल पर पहुचते हि(ए. डी. जी. पी.)डॉ. आर .सी. मिश्रा का स्वागत एसोसिएशन के मेम्बरों ने बड़े ही उत्साह से स्वागत किया। अपने मुख्यातिथि डॉ. आर .सी. मिश्रा के भाषण में  उपस्थित लोगो को बताया कि अबतक जमा किये गए खून का आंकड़ा 2.5 करोड़ यूनिट्स को पार कर चुका है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है।उम्मीद है आनेवाले वक़्त में हमारे नोजवान रक्तदानवीर इसमे बढ़चढ़ के भाग लेंगे ताकि रक्त की कमी को पूरा किया जा सके।

   रक्तदान शिविर में पुलिस के ए. एस. आई. प्रताप सिंह व गवर्नर हाउस में तैनात सत्यनारायण ने ख़ुशी खुशी  रक्तदान किया और उन्होंने आशा व्यक्त की अगर किसी को हमारे इस खून से जीवनदान मिल सके तो यह हमारे लिए इस जीवन की उपलब्धि होगी।मनीमाजरा टेंट एंड कैटरर्स एसोसिएशन के सदस्य सोनू सैनी ,दर्शन लाल,गुरविंदर, अशोक कुमार, बलविंद्र सिंह व राजू ने भी अपना  रक्तदान करके इस आयोजन को सफल बनाया।आगे उन्होंने यह आशा व्यक्त की, कि इस तरह के रक्तदान शिविर आमजन की सहायता से आगे भी लगाते रहेंगे ताकि जरूरत मरीजो को इस से लाभ एवम जीवनदान मिल सके।