धारा 370 पर गठबंधन में रह कर विरोध करेंगे : जेडीयू

धारा 370 भारतीय संवधान पर एक ऐसा दाग है जिसे सीधे सीधे राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश से लागू किया गया। आज यही भारतीय अखंडता पर कुठाराघात करता है और हम चुप छाप टुकड़े टुकड़े गैंग को देखते सुनते पालते पोसते हैं। और समग्र सच जान कर भी चुनिन्दा भारतीय राजनेता राष्ट्र की कीमत पर इसे ज़िंदा रहना चाहते हैं। NDA गठबंधन में भी कुछ ऐसे नेता हैं। भाजपा धारा 370 को हटाने की कोशिश करती है, तो जेडीयू गठबंधन में रहकर अपना विरोध दर्ज करायेगी.dh

पटनाः जेडीयू धारा 370, राम मंदिर और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दों पर पुराने रुख पर कायम है. लेकिन भाजपा धारा 370 को हटाने की कोशिश करती है, तो पार्टी गठबंधन खत्‍म नहीं करेगी, बल्‍कि साथ में रहकर अपना विरोध दर्ज करायेगी. यह कहना है पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी का है. जो जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.

जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि धारा 370 पर करार तभी हुआ था, जब राजा हरि सिंह ने भारत सरकार के साथ पैक्ट किया था, इसको नरम करने की कोशिश भाजपा से ज्यादा कांग्रेस की ओर से की गयी है. हम इसके लिए कांग्रेस को ज्यादा कसूरवार मानते हैं, जब कांग्रेस की ओर से इसकी कोशिश की गयी थी, तो लोक नायक जय प्रकाश नारायण ने इसका विरोध किया था. हम उनके वंशज हैं और समाजवादी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि ऐसे ही राम मंदिर के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कोर्ट के फैसले की बात कही है, ऐसे में गुंजाइश कहां बचती है. जेडीयू महासचिव ने राम मंदिर मुद्दे को लटकाने के लिए कांग्रेस पर आरोप लगाया और कहा कि जब प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के नेतृत्व में सरकार चल रही थी, तो पूरा मसौदा तैयार हो गया था. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पास चंद्रशेखर जी ने पूरे मसौदे को भेजा था, तो उसे लागू करने के लिए तीन-चार दिन रुक जाने की बात राजीव गांधी ने कही थी, लेकिन उसके बाद दो-तीन में चंद्रशेखर की सरकार ही गिर गयी.

केसी त्यागी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि हम अपने रुख पर कायम हैं. उससे किसी तरह का समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए के बीच सब कुछ ठीक नहीं होने का प्रचार किया जा रहा है, इसके पीछे कथित महागठबंधन के नेता है, लेकिन हम पूरी तरह के कहना चाहते हैं कि जेडीयू एनडीए के साथ है और 2020 में बिहार में होनेवाले विधानसभा के चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृ्त्व में चुनाव लड़ेगा. इसमें किसी तरह का कंफ्यूजन नहीं है. इसके साथ ही ये भी तय है कि पार्टी अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी, क्योंकि हमारा दल संख्या के आधार पर ही भागीदारी चाहता था, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसलिए पार्टी ने सरकार से बाहर रहने का फैसला लिया है. 

जेडीयू महासचिव ने कहा कि हम सरकार में शामिल हुये बिना पहले भी एनडीए में रहे हैं. 2017 में जब जेडीयू महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में आयी थी, तो उसके केंद्र में कोई पद नहीं लिया था, जबकि इसके इतर बिहार में संख्या के आधार पर जेडीयू ने सहयोगियों को सरकार में भागीदार बनाया था. लोजपा का कोई विधायक नहीं था, इसलिए उनके प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को एमएलसी बना कर मंत्री बनाया गया था. जेडीयू इसी तरह से गठबंधन धर्म का पालन करती है. जेडीयू महासचिव ने कहा कि नागालैंड में भले ही हमारा एक विधायक है, लेकिन उसके सहयोग से वहां पर भाजपा की सरकार चल रही है. जेडीयू से समर्थन के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन किया था, तब हमारे दल ने समर्थन देने के फैसला लिया था, जो अब भी जारी है. 

जेडीयू महासचिव ने कहा कि पार्टी 2020 तक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता चाहती है, इसका लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए हमारा दल आनेवाले चार राज्यों दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में अकेले चुनाव लड़ेगी. अगर चुनाव के समय किसी दल से ऑफर मिलता है, तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष गठबंधन का फैसला लेंगे, लेकिन पार्टी पूरी मजबूती के साथ इन राज्यों में चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी के संबंधित राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से राय ली गयी है. 

आज का राशिफल

Aries

09 जून 2019: आज आप अपने व्यवसाय को और अच्छा बनाने के लिए अपने समूह के लोगों को एकीकृत करने के लिए तैयार होगे। हालांकि कुछ लोग आपके इन प्रयासों का विरोध कर सकते हैं। किन्तु आप उन्हें समझाने में सफल होगे। क्योंकि इसमें परस्पर हित होगे। निजी रिश्ते अनुकूल होगे। किन्तु विदेश के कामों में चिंता होगी।

Taurus

09 जून 2019: आज आप अपने काम-काजी जीवन में पहले से अधिक सक्रिय होगे। जिससे आपको और अच्छा लाभ होगा। आज का दिन उत्पादन व विक्रय के लिए अच्छा होगा। आप किसी समूह के गठन हेतु उत्साहित होगे। आपके यह प्रयास बहुत हद तक सफल होगे। स्वास्थ्य अच्छा होगा। किन्तु बेटे व बेटी के व्यवहारों से परेशान होगे।

Gemini

09 जून 2019: आज किसी स्थानीय बाजार में अपनी साख बनाने तथा विक्रय को बढ़ाने के लिए तैयार होगे। जिससे आजीविका के क्षेत्रों में मजबूती होगी। हालांकि प्रतिस्पर्धी को पीछे छोड़ने के लिए आपको और मेहनत करने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं होगा। आपको कुछ उपचार लेने की जरूरत होगी।

Cancer

09 जून 2019: आज आप अपने कारोबार के विस्तार की योजनाओं पर अमल करने में लगे होगे। इस हेतु आप कोई भूमि चिन्हित करने के लिए तैयार होगे। आप उसकी पूरी व सही जानकारी जुटाते हुए होगे। हालांकि आपको आज कुछ मामलों में अधिक धन व्यय करने की जरूरत होगी। आज आपका स्वास्थ्य कुछ प्रतिकूल होगा।

Leo

09 जून 2019: आज आप अपने वैवाहिक जीवन में सुख-सुविधाओं को बढ़ाने में लगे हुए होगे। जिससे आने वाले समय में आपको लाभ होगा। आज अपने व्यवसायिक उद्देश्य को अर्जित करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन अच्छा होगा। भूमि के विवाद गहरा सकते हैं। जिससे परेशान होगे।

Virgo

09 जून 2019: आज आप आजीविका हेतु कहीं दूर-दराज के क्षेत्रों में जाने का रूख कर सकते हैं। आज आपको प्रतियोगी व खेल में भाग लेने के लिए यात्रा में जाना होगा। आज अच्छे अवसरों से युक्त होगे। धन निवेश व विदेश के कामों में लाभ होगा। निजी संबंध में आज साथी को कुछ ऐसा कह देगे। जिससे तनाव होगे।

Libra

09 जून 2019: आज आप अपने व्यापार में मुनाफे की स्थिति और बढ़ाने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। अपने अधीन काम करने वाले अधिकारियों को आज कुछ जरूरी दिशा निर्देश देने के मूड़ में होगे। जिससे व्यापार के समुचित लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता होगी। निजी संबंध अच्छे होगे। किन्तु ऋणों के भुगतान में चिंता होगी।

Scorpio

09 जून 2019: आज आप अच्छे सेहत से युक्त होगे। आपके किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ होगा। आज आपकी पहचान बाजार में उभरते हुए कारोबारी के रूप में होगी। आप अपने संसाधनों के प्रयोग में पूरा ध्यान देगे। निजी संबंध आज तनाव से युक्त होगे। आप साथी को कुछ ऐसा कह देंगे जिससे तनाव होगे। धैर्य जरूरी होगा।

Sagittarius

09 जून 2019: आज आप अपने कामों को पूरा करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। आज आपके पराक्रम में वृद्धि की स्थिति होगी। दिया गया साक्षात्कार सफल होने के संकेत देगा। आपकी मेहनत सफल होगी। आज आप भाई के साथ समांजस्य बनाएं होगे। किन्तु सेहत के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा।

Capricorn

09 जून 2019: आज आप अपने घर-परिवार के साथ अधिक समांजस्य से युक्त होगे। जिससे आपके घर में अनुकूल माहौल होगा। धन निवेश व विदेश के कामों में आज अच्छे अवसर होगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन कुछ प्रतिकूल होगा। जिससे आपको कुछ दवाओं का सेवन करना होगा। प्रेम संबंधों में तनाव की स्थिति होगी।

Aquarius

09 जून 2019: आज अपने उत्पादों के बढ़े हुए मूल्यों की श्रृंखला को पेश कर देगे। जिससे आने वाले समय में कुछ और धन का लाभ होगा। हालांकि इसके लिए आपको अधिक मेहनत करने की जरूरत होगी। स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा होगा। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी।  किन्तु अदालत के मामलों में परेशान होगे।

Pisces

09 जून 2019: आज का दिन आपके व्यय को और बढ़ाने वाला होगा। आज आपको कुछ विवादों में धन व समय व्यय करना होगा। अतः संबंधित तथ्यों को समझ कर ही कोई निर्णय लेना फायदेमंद होगा। निजी संबंधों में साथी को अधिक समय नहीं दे पाएंगे, जिससे उनकी नाराजगी होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन प्रतिकूल होगा।

आज का पांचांग

पंचांग 09 जून 2019

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः ज्येष्ठ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः सप्तमी रात्रि 02.37 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः मघा अपराहन् 03.49 तक है, 

योगः हर्ष दोहपर 02.27 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः वृष, 

चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालःसायं 4.30 से सायं 6.00 बजे तक, 

सूर्योदयः05.27, 

सूर्यास्तः07.14 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।