मुख्य मंत्री खट्टर के कार्यकर्ता सम्मान सम्मेलन में भाजपा पंचकुला कार्यकारिणी, पंचकुला प्रशासन, लोकसमपर्क विभाग और पुलिस विभाग के प्रबंधन में साफ तौर पर आपसी तालमेल का स्पष्ट आभाव दिखाई पड़ा। किसी भी कार्यक्र्म में मुख्य भूमिका आयोजक एवं प्रबन्धक की ही होती है। इसमें तीनों ओर से प्रबंधन असफल रहा।
सारिका तिवारी, पंचकूला :
मुख्य मंत्री मनोहरलाल के भाजपा के कार्यकर्ता सम्मान समारोह का पत्रकारों ने किया बहिष्कार
पुलिसकर्मियों राकेश और सुरेंद्र द्वारा मीडिया से धक्का मुक्की करने व बदसलूकी करने पर किया बहिष्कार । पंचकूला पुलिस के गैर ज़िम्मेदाराना प्रबन्धन की पोल उस समय खुली जब मीडिया को कैमरे लगाने की जगह देने से इन्कार कर दिया गया। इतना ही नहीं मीडिया से बदसलूकी भी की गई।
इस बारे में जब मुख्यमंत्री को पता चला तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जांच करने के आदेश दिए और आइन्दा से इस तरह की कोताही न करने की चेतावनी दी।