Monday, December 23

पुरनूर,पंचकुला, 03 जून :-

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना कालका, पंचकुला की टीम द्वारा कामयाबी हासिल करते हुए मोटरसाईकिल चोरी करने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियोगांक संख्या 84 दिनांक 02.06.2019 धाराधीन 379 भा0द0सं0 थाना कालका मे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी रवि पुत्र रेमन साहनी वासी  न्यू गोगा माडी, कालका को मील चूंगा कालका से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया ।

आरोपी ने दिनांक 01.06.2019 को बब्लू पुत्र किशोरी लाल वासी हण्डियान महौल्ला की मोटरसाईकिल को उसके घर के बाहर से चोरी कर लिया था । आरोपी के पास से चोरी की गई मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गयी है । आरोपी के पेश माननीय न्यायालय करके न्यायायिक हिरासत मे भेजा गया ।