The Central Board of Secondary Education (CBSE) has announced the CBSE 12th results soon on the official websites. The results will be available on cbseresults.nic.in and cbse.nic.in. A total of 31,14,821 students had registered for both Class 10 and Class 12 CBSE Board exams this year which includes 28 transgender candidates. The results have now been announced only for 12th students. The annual Board exams were held in 4,974 centres across India and 78 centres abroad. The total 31 lakh students includes 18 lakh boys and 12.9 lakh girls.
The exams were held for students from 21,400 CBSE-affiliated schools in the country and 225 abroad.
CBSE 12th results 2019: LIVE Updates
May 02, 201912:54:31 (IST)CBSE Class 12 results 2019: Results website CBSE Class 12 results 2019 have been declared on cbseresults.nic.in. More details awaited. Here is the direct link: CBSE Class 12 results 2019
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/class-12-result.jpg385758Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-02 07:30:492019-05-02 07:30:52CBSE +2 result announced
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आदिवासियों के कानून पर दिए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में राहुल गांधी से 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आदिवासियों के कानून पर दिए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में राहुल गांधी से 48 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है. राहुल ने कहा था, “कानून में आदिवासियों को गोली से मारने की बात है. आदिवासियों को गोली से मारा जा सकेगा.” कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 23 अप्रैल को शहडोल की रैली में ये बयान दिया था.
राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा था, “अब नरेंद्र मोदी ने नया कानून बनाया है. आदिवासियों के लिए नया कानून बनाया है. उसमें एक लाइन लिखी है कि आदिवासियों को गोली से मारा जा सकेगा. कानून में लिखा है कि आदिवासियों पर आक्रमण होगा, आपकी जमीन छीनते हैं, जंगल लेते हैं, जल लेते हैं और फिर कहते हैं कि आदिवासियों को गोली मारी जा सकेगी.”
आयोग ने गांधी को नोटिस का जवाब देने के लिए 48 घंटे का वक्त दिया है. इस अवधि में जवाब नहीं देने की सूरत में आयोग अपनी तरफ से कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होगा. एक विशेष संदेशवाहक के जरिए उन्हें नोटिस दिया गया है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/03/Rahul-Gandhi-Minimum-Income-Guarantee-Scheme-Nyay-644x362.jpg362644Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-02 01:29:312019-05-02 01:31:10ईसी ने राहुल को नोटिस दिया, 48 घंटे में देना होगा जवाब
जहां एक ओर भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर पूरे भारत में ख्शी की लहर है ओर विश्व भर में मोदी द्वारा किए गए कूटनीतिक प्रयासों की सराहना हो रही है वहीं मानो कांग्रेस को कोई खास फर्क नहीं पड़ा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने कहा है घोषणाएँ तो घोषणाएँ ही होतीं हैं उनसे क्या होता है?
भोपाल: भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तहत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने बुधवार को पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के प्रमुख मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भोपाल से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “घोषणा से क्या होता है, जब पाकिस्तान के पीएम दोस्ती जता रहे हैं मोदी जी के साथ तो दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर और हाफिज सईद को तत्काल भारत को सौंप देना चाहिए.”
भारत ने किया यूएन के फैसले का किया स्वागत भारत ने बुधवार को संयुक्त राष्ट्र द्वारा जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ‘वैश्विक आतंकवादी’ घोषित करने के फैसले का स्वागत करते हुए इसे आतंकवाद के खात्मे के लिए देश द्वारा किए जा रहे प्रयासों में ‘बड़ी सफलता’ बताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयपुर में एक चुनावी रैली में पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ के सरगना मसूद अजहर को बुधवार को आतंकवादी घोषित किए जाने पर संतोष जताते हुए इसे आतंकवाद के खिलाफ भारत के लंबे संघर्ष की बड़ी सफलता बताया. प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि यह गर्व का दिन है और इस बात का प्रतीक है कि आज भारत की आवाज दुनिया भर में सुनी जाती है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने आतंकी संगठन ‘‘जैश ए मोहम्मद’’ के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने वाले संयुक्त राष्ट्र के कदम का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया.
हालांकि कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख की भूमिका का जिक्र संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में नहीं होने पर निराशा जाहिर की. दलगत राजनीति से ऊपर उठकर राजनीतिक पार्टियों ने संयुक्त राष्ट्र के इस कदम का स्वागत किया. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरेजवाला ने इस कदम का स्वागत किया लेकिन उनका कहना है कि विपक्षी पार्टी इस बात से निराश है कि संयुक्त राष्ट्र की सूची में पुलवामा आतंकवादी हमले और जम्मू-कश्मीर का हवाला नहीं है. पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “क्या यह सही है कि मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करना केवल इसलिए संभव हो पाया क्योंकि पुलवामा और कश्मीर में आतंकवाद का हवाला रिपोर्ट से हटा लिया गया?”
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह महत्वपूर्ण परिणाम हासिल करने के पीछे भारतीय राजनयिकों की कठिन मेहनत का उल्लेख करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, “हम पाकिस्तान से मांग करते हैं कि वह तत्काल अजहर को गिरफ्तार करे, उसकी संपत्ति जब्त करे और उससे जुड़े सभी संगठन बंद करे.”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/10/digvijay-singh_2018090417332664_650x.jpg438650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-02 01:17:432019-05-02 01:20:12वैश्विक आतंकी घोषित होने पर दिग्विजय ने कहा “घोषणाओं से क्या होता है”
02 मई 2019: आज आप कुछ जरूरी कामों को पूरा करने के लिए किसी यात्रा व प्रवास मे होगे। हालांकि धन निवेश व विदेश के संबंधों में आपकी पकड़ और मज़बूत बनी हुई होगी। इस दौरान आपको सेहत मे पीड़ाएं होगी। जिससे आपको किसी डाक्टर की सलाह से उपचार लेना पड़ सकता है। निजी संबंधों मे मतभेद गहरे होगे।
02 मई 2019: आज अपने दम पर कुछ स्थानीय बाजारों में रूतबा बनाने में लगे हुए होगे। जिसमें आपको अपने संसाधन व प्रबंधन को पूरी तरह सक्रिय करने की जरूरत होगी। आज आप इस आएं हुए अवसर को छोड़ने के मूड़ में नहीं होगे। संतान पक्ष की उन्नति का समाचार होगा। संबंधित आय के स्रोतों से अच्छा लाभ होगा।
02 मई 2019: आज का दिन आपके सेहत को जहाँ अच्छा बनाने वाला होगा। वहीं काम-काजी जीवन में तरक्की देने वाला होगा। जिससे आपका काम करने में मन लगा होगा। आपके घर में सुखद वातावरण होगा। प्रेम संबंधों में मधुर बातों को कह कर साथी से मधुर बातों को सुन भी लेगे। किन्तु संतान पक्ष से परेशान होगे।
02 मई 2019: आज आप अपने पिछड़ रहे कामों को पूरा करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। आपका पराक्रम बढ़ा हुआा होगा। आप काम के साथ परिवार को भी कुछ समय देने के लिए तैयार होगे। जिससे आपके मनोबल में वृद्धि होगी। हालांकि पिता के स्वास्थ्य की जाँच हेतु आपको किसी अस्पताल तक जाना होगा।
02 मई 2019: आज आप अपने बढ़ते हुए कदमों से कामयाबी की तरफ होगे। जिससे कई रूके हुए कामों को पूरा करने में सफलता होगी। हालांकि इस दौरान आपके सेहत में आंख, दांत व कंधे दर्द परेशान कर देंगे। जिससे आपको कुछ उपचार लेने की जरूरत होगी। हालांकि बाहर के कामों को पूरा करने में सफल होगे।
02 मई 2019: आज आपका स्वास्थ्य पहले के मुकाबले अधिक अच्छा बना होगा। आज कुछ खास निर्णय लेकर कामों को पूरा करने में संलग्न होगे। आज व्यवसायिक क्षेत्रों में अच्छे लाभ की स्थिति बनी होगी। नौकरी के क्षेत्रों में पदोन्नति की स्थिति होगी। पत्नी व बच्चों के साथ मधुरता होगी। किन्तु भूमि के हक को प्राप्त करने के लिए समय देना होगा।
02 मई 2019: आज का दिन आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। आज योजनाओं को पूरा करने के लिए पहले से अधिक सक्रिय होगे। आप कुछ संसाधनों को जुटाते हुए कर्मियों की संख्या को और बढ़ा देगे। हालांकि आज आपको सिर, आंख, कान, व दांत के दर्द परेशान कर सकते हैं। निजी रिश्तों में मधुरता होने से प्रसन्नता होगी।
02 मई 2019: आज आप एक तरफ अपने ज्ञान को अच्छा बनाने में लगे होगे। वहीं दूसरी तरफ आय को और अच्छा बनाने की कोशिशें सफल होगी। आप आज संतान पक्ष को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर देगे। यदि प्रतियोगी क्षेत्रों के प्रतिभागी हैं, तो सफलता होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। ससुराल पक्ष से तनाव होगे।
02 मई 2019: आज आप समय रहते कई कामों को पूरा करने के लिए उत्साहित होगे। आज सेहत सामान्य तौर पर बढ़िया स्थिति में होगी। आप अपने प्रतिभा के दम पर कुछ कामों पूरा कर देगे। साथ ही कुछ फायदेमंद लाभकारी निर्णय लेगे। हालांकि संतान पक्ष की धीमी प्रगति के कारण आप कुछ चिंता से युक्त होगे। कि उन्हें कैसे आगे बढ़ाया जाए।
02 मई 2019: आज आप समाजिक व पारिवारिक जीवन में अपने हस्ताक्षेप को बढ़ाते हुए कुछ कामों को अंतिम रूप देने में लगे होगे। सगे भाई बहिनों के साथ समांजस्य स्थापित होगा। किन्तु खुद के सुख चैन में कुछ कमी सी होगी। दाम्पत्य जीवन को और सुखमय बनाने के लिए परेशान होगे। सेहत में सांस से परेशान होगी।
02 मई 2019: आज आप अपने उत्पादन व विक्रय के क्षेत्रों में साख बनाने के लिए तत्पर होगे। हालांकि आज आप निजी तौर पर कोई ऐसा निर्णय नहीं लेगे। जिससे कि हाँनि हो। किन्तु आज आपको कामों को पूरा करने के लिए अधिक धन व्यय करना होगा। सेहत में आज खांसी, जुकाम जैसी स्थिति होगी। जिससे दवा का सेवन करना होगा।
02 मई 2019: आज आप अपने प्रभावी निर्णय को गुप्त रखने के प्रयास में होगे। आप समय आने पर उन्हें लोगों के सामने प्रस्तुत कर देंगे। आज का दिन स्वास्थ्य के लिए अच्छा होगा। पत्नी व बच्चों को कुछ मन पसंद वस्तुओं का उपहार देंगे। किन्तु अदालती मामलों में आप कुछ चिंचित से होगे। कुछ लोग आप पर लगातार दवाब देगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/rashifal.jpg476715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-02 01:01:202019-05-02 01:01:23आज का राशिफल
विशेषः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Hindu-Panchang-1.jpg388997Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-02 00:44:162019-05-02 00:45:06आज का पांचांग
बारबाडोस: भारत से भाग कर ब्रिटेन में रह रहे कारोबारी विजय माल्या (Vijay Mallya) के हाथों से कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम बारबाडोस ट्रीडेंट्स (Barbados Tridents) का मालिकाना हक जाएगा. लीग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) डेमियन ओ डोनोहोए ने कहा कि टीम के मालिकाना हक को स्थानांतरित करने के लिए कई लोगों से बात चल रही है. आईपीएल (IPL) की तर्ज पर शुरू हुई कैरेबियन लीग (Caribbean Premier League) में छह टीमें खेलती हैं.
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बारबाडोस ट्रीडेंट्स टीम के नए मालिक के नाम का ऐलान 22 मई को लंदन में होने वाले प्लेयर ड्राफ्ट से पहले घोषित कर दिया जाएगा. माल्या ने बारबाडोस ट्रीडेंट्स की टीम को 2016 में खरीदा था. इस टीम के खिलाड़ियों को पिछले सीजन की फीस और अनुबंध राशि अब तक नहीं मिली है. पिछला सीजन सितंबर 2018 में खत्म हुआ था. माल्या इस समय बैंक धोखाधाड़ी के चलते देश से भाग कर ब्रिटेन में पनाह लिए हुए है. माल्या के पास इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का मालिकाना हक भी है.
कैरेबियन लीग के सीईओ डोनोहोए ने गुयान क्रोनिकल से बातचीत में कहा, ‘यह हमारे लिए सबसे बड़ा सिर दर्द है. लेकिन बारबाडोस से संबंधित यह मुद्दा अगले दो-तीन सप्ताह में सुलझा लिया जाएगा. हम इसके मालिकाना हक में बदलाव करेंगे. उम्मीद है कि अगले दो सप्ताह में हम ऐसा कर पाएंगे.’ हाल ही में बाराबाडोस ट्रीडेंट्स के मार्की प्लेयर ड्वेन स्मिथ ने खिलाड़ियों को पैसे नहीं मिलने के मामले में सीपीएल की आलोचना की थी.
कैरेबियन प्रीमियर लीग में से एक टीम ट्रिनबेगो नाइटराइडर्स (Trinbago Knight Riders) है. इसका मालिकाना हक कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान, जूही चावला की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) के पास है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/12/Vijay-Mallya-Bank-Fraud.jpg6691200Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-01 16:54:532019-05-01 16:55:56विजय माल्या के हाथों से सीपीएल की टीम Barbados Tridents का मालिकाना हक जाएगा
पीएम मोदी ने कहा, “ये है नया भारत और ये है इस नए भारत की ललकार. आज भारत की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मैं डंके की चोट पर ये कहना चाहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है. आगे आगे देखिए, होता है क्या.” पीएम मोदी ने कहा, “ये सिर्फ मोदी की सफलता नहीं है, ये पूरे हिंदुस्तान की सफलता है. आज भारत के लिए, हर भारतीय के लिए बेहद गर्व का दिन है. मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि कोई राजनीतिक दल ऐसे उत्साह और आत्मविश्वास के माहौल में कृपा करके मिलावट न करे.”
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘‘जैश-ए-मोहम्मद’’ के सरगना मसूद अजहर को बुधवार को वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे 130 करोड़ देशवासियों की सफलता बताया. पीएम मोदी ने अपनी जयपुर रैली में कहा कि ये नया भारत है, जिसकी आवाज को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
पीएम ने कहा, “भारत को मिली आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पुलवामा आतंकी हमले का दोषी मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित. आज देश के लिए गर्व का दिन है. आतंक पर विश्व भारत के साथ रहा.” पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आशा करता हूं कि वे आज जश्न मनाएंगे.
पीएम मोदी ने कहा, “ये है नया भारत और ये है इस नए भारत की ललकार. आज भारत की बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. मैं डंके की चोट पर ये कहना चाहता हूं कि ये तो सिर्फ शुरुआत है. आगे आगे देखिए, होता है क्या.”
पीएम मोदी ने कहा, “ये सिर्फ मोदी की सफलता नहीं है, ये पूरे हिंदुस्तान की सफलता है. आज भारत के लिए, हर भारतीय के लिए बेहद गर्व का दिन है. मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि कोई राजनीतिक दल ऐसे उत्साह और आत्मविश्वास के माहौल में कृपा करके मिलावट न करे.”
भारत के लिए बड़ी कूटनीतिक जीत मसूद अजहर पर बैन लगाए जाने को भारत के लिए इसे एक बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर देखा जा रहा है. सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति के तहत उसे ‘‘काली सूची’’ में डालने के एक प्रस्ताव पर चीन द्वारा अपनी रोक हटा लेने के बाद यह घटनाक्रम हुआ. भारत के राजदूत एवं संयुक्त राष्ट्र में स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट किया, ‘‘बड़े, छोटे, सभी एकजुट हुए. मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध सूची में आतंकवादी घोषित किया गया है. समर्थन करने के लिए सभी का आभार.’’ यह पूछे जाने पर कि क्या चीन ने अपनी रोक हटा ली है, अकबरूद्दीन ने कहा, ‘‘हां, हटा ली गई है.’’
चीन ने उस प्रस्ताव पर से अपनी रोक हटा ली है जिसे फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका द्वारा संरा सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति में फरवरी में लाया गया था. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर 14 फरवरी को पाक के आतंकी संगठन जैश के आतंकी हमला करने के कुछ ही दिनों बाद यह प्रस्ताव लाया गया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/04/Modi-road-show-680x365_c.jpg365680Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-01 16:49:282019-05-01 16:50:42मसूद पर यूएन का बैन 130 करोड़ भारतवासियों की जीत है: मोदी
नई दिल्ली:मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने के अंतरराष्ट्रीय दबाव के मद्देनजर फ्रांस और ब्रिटेन के समर्थन से अमेरिकाने सीधे सुरक्षा परिषद में एक मसौदा प्रस्ताव पेश किया था. दरअसल, चीन पर इसके लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव था और खास तौर पर अमेरिका भी दबाव डाल रहा था. संयुक्त राष्ट्र की प्रधान इकाई में राजनयिकों ने यह चेतावनी थी कि यदि चीन ने अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने में अड़ंगा डालना जारी रखा तो सुरक्षा परिषद के जिम्मेदार सदस्य देश अन्य कार्रवाई करने के लिए मजबूर होंगे.
बीजिंग का इस प्रस्ताव पर से अपनी रोक हटाना भारत के लिए एक बड़ी कूटनीतिक जीत माना जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा अजहर को आतंकी घोषित किए जाने के बाद अब उसकी संपत्ति जब्त हो सकेगी और उस पर यात्रा प्रतिबंध तथा हथियार संबंधी प्रतिबंध लग सकेगा. चीन ने उस प्रस्ताव पर से अपनी रोक हटा ली है जिसे फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका द्वारा संरा सुरक्षा परिषद की 1267 अलकायदा प्रतिबंध समिति में फरवरी में लाया गया था.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर 14 फरवरी को पाक के आतंकी संगठन जैश के आतंकी हमला करने के कुछ ही दिनों बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में एक नया प्रस्ताव पेश किया था.
इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वीटो की शक्ति रखने वाले देशों में शामिल चीन अजहर को इस सूची में डाले जाने की कोशिशों में ‘तकनीकी रोक’ डाल रहा था और प्रस्ताव पर विचार करने के लिए और अधिक वक्त मांग रहा था.
हाल के दिनों में ये संकेत मिल रहे थे कि चीन के अपना रूख बदलने और अजहर पर प्रस्ताव पर अपनी रोक हटाने की संभावना है. चीन ने मंगलवार को कहा था कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा अजहर को वैश्विक अतंकवादी घोषित करने का यह विवादित मुद्दा ‘अच्छी तरह सुलझ’ जाएगा.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/376078-masood-ajahar-3.jpg545970Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-01 16:44:072019-05-01 16:44:09ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन अमरीका ने चीन को झुकाया
नई दिल्ली: पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू अपने बयान को लेकर एक बार फिर मुश्किल में घिर गए हैं. 17 अप्रैल को अहमदाबाद में एक रैली में उनके पीएम मोदी पर दिए बयान को लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें एक नोटिस भेजा है.
चुनाव आयोग ने सिद्धू से वीरवार शाम 6 बजे तक जवाब देने को कहा है. यह दूसरी बार है जब सिद्धू अपने बयान को लेकर विवादों में घिरे हैं. इससे पहले बिहार के कटिहार जिले में एक रैली के दौरान उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी कर दी थी. View image on Twitter
यह विवाद इतना बड़ा कि चुनाव आयोग ने उनके भाषण की सीडी मंगवाई थी. चुनाव आयोग ने सिद्धू पर कार्रवाई करते हुए उनके 72 घंटे तक चुनाव प्रचार रोक भी लगा दी थी.
सनद रहे कि भोपाल में लोकसभा चुनाव के छठे चरण यानी कि 12 मई को मतदान है. इस वक्त यहां जोर-शोर से प्रचार चल रहा है.
भोपाल में दिग्विजय सिंह का मुकाबला बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला, इसी दौरान वे विवादित बयान भी देते चले गए. सिद्धू ने कहा, “जब मैं जवान था, अभी भी जवान हूं…छक्का मारता था तो बॉल बाउंड्री पार…तुम मुझसे तगड़े हो भोपाल वालों, राजा भोज की नगरी वालों तुम मुझसे तगड़े हो…ऐसा छक्का मारो की मोदी हिंदुस्तान के बाहर मरे…वह मारा मोदी को बाहर उड़ा दिया.”इससे पहले सिद्धू ने भोपाल में कहा कि मच्छर को कपड़े पहनाना, हाथी को गोद में झुलाना और तुमसे सच बुलवाना असंभव है नरेंद्र मोदी. बता दें कि धर्म के नाम पर वोट मांगने के लिए चुनाव आयोग नवजोत सिंह सिद्धू पर 72 घंटे का बैन लगा चुका है. सिद्धू ने बिहार के कटिहार में नरेंद्र मोदी को हटाने के लिए मुसलमानों से एकजुट होकर वोट करने की अपील की थी. इसके बाद चुनाव आयोग ने सिद्धू पर 23 अप्रैल से सुबह 10 बजे से बैन लगाया था. चुनाव आयोग का बैन खत्म होने के बाद सिद्धू लगातार चर्चा में है.View image on Twitter
सोमवार को ही सिद्धू ने कहा था कि एक गलत वोट आपके बच्चों को चायवाला, पकौड़ेवाला या चौकीदार बना सकता है. पंजाब सरकार में मंत्री और कांग्रेस के स्टार प्रचारक सिद्धू ने सोमवार को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में कहा कि अगर मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बन गए तो हिंदुस्तान खत्म हो जाएगा.
होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र के नरसिंहपुर में सोमवार को एक जनसभा में कांग्रेस नेता सिद्घू ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की आलोचना की. सिद्धू ने कहा कि देश में तीन मोदी हैं, इनमें से नीरव मोदी और ललित मोदी देश से भाग गए और तीसरा मोदी देश में वादा खिलाफी कर रहे हैं.” उन्होंने लोगों को आगाह करने वाले लहजे में कहा कि देश में रोजगार खत्म हो गया, नौजवान खत्म हो गया, किसान खत्म हो गया और अगर दोबारा मोदी प्रधानमंत्री बन गए तो हिंदुस्तान ही खत्म हो जाएगा.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/04/NSS.jpeg370630Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-01 16:30:042019-05-01 16:30:07प्रधान मंत्री पर विवादित ब्यान देने पर सिद्धू को नोटिस जारी
वाल्मीकि समाज के लोगो की एक बहुत बड़ी महा पंचायत कुमारी शैलजा के गाँधी चौक कालका पहुँचने पर हुई, जहां पर कुमारी शैलजा के काफिले को रोक कर काले झंडे दिखाए गए और जोरदार रोष प्रदर्शन के साथ शैलजा मुर्दाबाद व् शैलजा गो बैक के नारों से पूरा गांधी चौक गूंज उठा।
ज्ञात रहे वाल्मीकि समाज इस बार कांग्रेस पार्टी व् कुमारी शैलजा से सीधे तौर पर दो दो हाथ करने को तैयार है वाल्मीकि समाज की अम्बाला संसदीय छेत्र में 225000 वोट है जिसके साथ कांग्रेस पार्टी ने सदा से ही धोखा किया है। इस बार हरियाणा की दोनों रिजर्व संसदीय सीट सिरसा व अम्बाला से दलित वर्ग के एक जाती विशेष को टिकटे दी गई और वलमीकी समाज की अनदेखी की गयी। इसी के चलते हरियाणा के सारे वाल्मीकि समाज नाराज है। इस सम्बन्ध में वाल्मीकि समाज द्वारा कुमारी शैलजा को तीन मांगे रखी है जिस में सर्व प्रथम राज्य सभा में ख़ाली हुए सांसद के पद के लिए हरियाणा से किसी वाल्मीकि समाज के नेता को नामजद किया जाये। दूसरी अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमेटी में वाल्मीकि समाज के किसी भी नेता को नवाज जाये व् इसके अतिरिक्त हरियाणा की विधानसभा की 17 आरक्षित सीटों में से आधी सीट वाल्मीकि समाज को देने के लिए कहा।
सनद रहे कि हरियाणा का दलित वर्ग का एक हिस्सा जिसे एस सी ए के वर्ग से जाना जाता है, जो कुमारी सैलजा से आरक्षण से वर्गीकर्ण के खिलाफ बहुत ज्यादा रोष में है। जिस के अंबाला संसदीय क्षेत्र में वोटर संख्या तीन लाख के लगभग है जिस के लिए यह के वोटरों ने मन बना लिया है कि वह अपनी इस हार का बदला वोट को ताकत से लेकर रहेगा।
आज की सभा में मुख्य तौर पर दिनेश वाल्मीकि,अमित महरोलिया,दिनेश गहलोत, राकेश क्रोतिया एड्वोकेट, जालिम सिंह प्रधान मंडावाला, फ़क़ीर चाँद नहर् बसोला, दर्शन कुमार टगरा कली राम, नीरज बिड़लान,अरुण बिड़लान महासचिव,पपू भगत , विकास टांक,अमित पंच, जतिन वाल्मीकि,व् सैकड़ो वाल्मीकि मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/05/KSailja-mbad.jpg350637Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-05-01 14:35:562019-05-01 16:45:53कालका पहुचने पर कुमारी शैलजा का वाल्मीकि समाज द्वारा ज़ोरदार विरोध
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.