भाजपा का जन्म राष्ट्रवाद पर हुआ है: मुख्यमंत्री मनोहर लाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि भाजपा का जन्म राष्ट्रवाद पर हुआ है। देश है तो सब कुछ है। बड़ी कुर्बानियों के बाद मिली आजादी को अब जाने नहीं देंगे। हिंदुस्तान जान से भी प्यारा है। कांग्रेस के लिये यह जमीन का टुकड़ा हो सकता है। हमारे लिये भावनात्मक संबंध हैं। हम भारत को माता मानते हैं। कांग्रेसी आज सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं।

श्री खट्टर आज यहां कालका हलके के तहत पड़ने वाले सूरजपुर में भाजपा प्रत्याशी रतनलाल कटारिया के पक्ष में विजय संकल्प रैली को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर कालका की विधायक लतिका शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, श्याम लाल बंसल ने भी विचार रखे। सभा में पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद कटारिया, पार्टी के अंबाला लाेकसभा क्षेत्र के प्रभारी जगदीश चोपड़ा, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, युवा इकाई के जिला प्रधान शर्मा आदि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली बार भाजपा को सत्ता में लाकर लोगों ने युग परिवर्तन की शुरूआत की। अब इसे स्थायी रूप देना है ताकि भविष्य में और बेहतर परिणाम मिल सकें। आजादी के बाद कांग्रेस ने लंबे समय तक राज किया। इस दौरान व्यवस्था सुधरने की बजाय बिगड़ती गई। उचित कदम उठाये गये होते तो आज भारत विकास के मामले में जापान से आगे होता। दोनों देश एक साथ आजाद हुये थे। प्रगति के लिये भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का खात्मा जरूरी है लेकिन कांग्रेस ने राजा-महाराजाओं जैसी परंपरा को ही आगे बढ़ाया। भाजपा परिवारवाद के खिलाफ है। तभी तो जनता ने पिछली बार चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनाया और वंशवाद की परंपरा को तोड़ा। हरियाणा में भी विपक्षी पार्टियां पैतृक व्यवस्था के चलते यहां तक पहुंची हैं। इन लोगों का उद्देश्य अपना घर भरना व धन कुबेर बनना होता रहा है। परिवारवाद की व्यवस्था को खत्म करना होगा।उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार ने हर घर तक गैस कनेक्शन पहुंचाया है। सरकार ने तय किया है कि पात्र व्यक्तियों को 48 घंटे के अंतर गैर कनेक्शन मिलना चाहिये, यदि कोई अफसर इस अवधि में कनेक्शन के लिये उचित कार्यवाही नहीं करता तो चुनाव के बाद उससे हिसाब मांगा जायेगा। इस अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा किसानों को हर साल दी जाने वाली 6 हजार रुपये की सहायता का जिक्र करते हुये कहा कि चुनाव के बाद 5 एकड़ की सीमा को हटा दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने नौकरियों, तबादलों और सीएलयू में पारदर्शिता का जिक्र करते हुये लोगों से 12 मई को कमल का बटन दबाने की अपील की।

बाद में रतनलाल कटारिया के जगह-जगह हो रहे विरोध संबंधी सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि असल तो कहीं विरोध है नहीं। यदि किसी गांव में 500 लोग हैं और दो-चार विराेध भीइ करते हैं तो वहां दो धड़े बन जाते हैं और इसका फायदा पार्टी का ही मिलता है।

भाजपा उम्मीदवार रतन लाल कटारिया ने कहा कि कांग्रेस और विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। विपक्षी मोदी के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। राहुल पहले प्रधानमंत्री को चार कहते हैं और फिर माफी मांगते हुये जुबा फिसलने की बात कहते हैं। लगता है उन्हें लकवा मार गया है। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ रहकर गिलहरी की भूमिका निभायेंगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष नैतिकताविहीन बाते कर रहा है।

Police File

Purnoor, Chandigarh 07.05.2019

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Ashwani Kumar R/o # 439, Sector- 34/A, Chandigarh from backside Iskon Temple, Sector- 36/B, Chandigarh and recovered 4.5 gram heroin from his possession on 01.05.2019. A case FIR No. 98 U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Missing/Abduction

A person resident of Village- Sarangpur, Chandigarh, reported that his son age about 11 years has been missing from near his residence since 06.05.2019. A case FIR No. 60, U/S 363 IPC has been registered in PS- Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A person resident of Village- Hallomajra, Chandigarh, reported that his daughter age about 15 years has been missing from her school on 06.05.2019. A case FIR No. 143, U/S 363 IPC has been registered in PS- 31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A lady resident of Village- Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s activa scooter No. CH-01BB-6270 from market, Sector- 32, Chandigarh on 27.04.2019. A case FIR No. 105, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

A lady resident of Sector- 38/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Zen car No. CH-03X-4629 while parked near his residence on night intervening 28/29.04.2019. A case FIR No. 124, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Criminal breach of trust

Diwan Singh R/o # 98, Sector- 6, Distt.- Panchkula, Haryana reported that Pankaj R/o # 7, village- Pabhat, Zirakpur, Punjab taken green color Piagoo auto No. CH-78T-4445 on rent from complainant by alluring him to gave per day profit on 27.04.2019. But alleged person did not returned back. A case FIR No. 62, U/S 406 IPC has been registered in PS-Manimajra, Chandigarh. Accused person namely Pankaj has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Vikas Saini R/o # 1870, First Floor, Sector- 7/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away 04 rings, 03 gold locket, 05 gold tops, 01 gold chain and 01 laptop from complainant’s residence after breaking locks on 06-05-2019. A case FIR No. 110, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 140, U/S 279, 337 IPC added 304-A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the complaint of Faimbeg R/o # 3311, Mauli Jagran Complex , Chandigarh who alleged that driver of ambulance No. HR-37C-8114 namely Krishal Lal R/o village- Niharsi, PS- Naggal, Distt.- Ambala, Haryana (age-27 yrs) who sped away after hitting to motor cycle No. PB-22P-5881 near Kali Bari Light Point, Chandigarh on 06.05.2019. Driver of motor cycle namely Santosh Kumar R/o # 2374/C, Block-37, Sector- 63, Chandigarh got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh. Later he expired during treatment. Accused arrested and bailed out. Investigation of the case is in progress.

Deterred public servant while discharging govt. duty

A case FIR No. 766, U/S 332, 353, 419 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of HC. Ajit Singh 2743/CP, Traffic staff, Sector-29, Chandigarh against Sahil R/o # 714, EWS Colony, Village- Dhanas, Chandigarh who deterred, misbehave with complainant and also torn Challan Book while performing govt. duty near Himachal Sarai, Sector- 24, Chandigarh on 06.05.2019. Sahil has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

आज का राशिफल

Aries

07 मई 2019: आज आप रोजगार को सृजित करने में लगे होगे। हालांकि इसके लिए आपको अपने स्तर पर कुछ जरूरी निर्णय लेने की जरूरत होगी। आप इस दौरान संबंधित स्थान को किराये से लेने व खरीदने हेतु देखने के लिए रवाना होगे। निजी संबंधों में आप कुछ ज्यादा समय नहीं देगे। जिससे साथी अनबन की स्थिति में होगा।

Taurus

07 मई 2019: आज जहाँ व्यापारिक स्थिति को सुधारने के लिए तैयार होगे। वहीं कुछ मामलों में परिवार के साथ हस्ताक्षेप करते हुए उन्हें दिशा निर्देश देने के मूड़ में होगे। हालांकि पत्नी व बच्चों के साथ आप उदार होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आपको स्थानान्तरित किए जाने की स्थिति होगी। स्वास्थ्य में पीड़ाएं उभर सकती हैं।

Gemini

07 मई 2019: आज आप धन निवेश व विदेश के कामों में तेजी से वृद्धि अर्जित करने में लगे होगे। हालांकि आपको इस काम हेतु कुछ संसाधनों का आभाव सा बना हुआ होगा। जिससे आप परेशान होगे। हालांकि उत्पादन व विक्रय लक्ष्य कुछ प्रयासों के बाद जरूर प्राप्त होगा। निजी संबंधों में आप अनजाने में कुछ ऐसा कह देंगे जिससे तनाव होगे।

Cancer

07 मई 2019: आज आप पुत्र/पुत्री की प्रगति से उत्साहित होगे। आप अपनी तरफ से उन्हे आर्थिक व शारीरिक सहयोग देने की बात को कह देगे। जिससे उन्हें उत्साह प्राप्त होगा। आप अपने आजीविका के क्षेत्रों से लाभान्वित होगे। अपने रहन सहन के स्तर को कुछ उच्च करने पर दिलचरूप होगे। किन्तु कानून के मामलों में धन व्यय होगा।

Leo

07 मई 2019: आज आप नौकरी पेशा के मामलों में प्रगति अर्जित करने में लगे होगे। हालांकि आपके द्वारा लिए गए निर्णय बहुत हद तक कारगर होगे। जिससे आपके हौसले बुलंद होगे। शरीर पुष्ट व तंदुरूस्त बना हुआ होगा। यदि आप दाम्पत्य सूत्रों को धारण करने के योग्य हैं, तो अनुकूल साथी के बारे में बातें जोरों से होगी। 

Virgo

07 मई 2019: आज आप परिवार के साथ अधिक घुले मिले होगे। जिससे आपके घर में सुख-शांति की स्थिति बनी हुई होगी। किन्तु नौकरी के क्षेत्रों में आप कुछ परेशान होगे। कुछ कामों को तय समय से पूरा करने की चिंताएं होगी। धर्म व परोपकार के कामों को पूरा करने के लिए आप अधिक सक्रिय होगे। जिससे किसी छोटी यात्रा में जाना होगा।

Libra

07 मई 2019: आज आप उत्पादों को बढ़ाने में तल्लीन होगे। जिससे किसी संस्था को तय समय के अनुसार उन्हे देने में कामयबी होगी। आज आप कीमती वस्तु के संग्रहण में अधिक दिलचस्प होगे। धन निवेश में लाभ की स्थिति होगी। किन्तु प्रेम संबंधों में साथी के साथ अचानक ही तनाव होगे। क्योंकि कुछ बातों में असहमति होगी।

Scorpio

07 मई 2019: आज का दिन आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। जिससे आप अपने कारोबार को और बढ़ाने के उपायों को अमल में लेगे। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपको इस हेतु प्रवास में जाना होगा। पत्नी व बच्चों के साथ आप प्रसन्न होगे। आप उन्हें दक्ष बनाने के लिए उत्साहित होगे। किन्तु कोई कीमती वस्तु गुम होगी।

Sagittarius

07 मई 2019: आज आपको काम के क्षेत्रों में अधिक ऊर्जा व्यय करना होगा। एक तरफ कार्यालय के कामों को पूरा करने का दवाब तो, दूसरी तरफ बाहर आने-जाने व सम्पर्क बनाने का दवाब होगा। जिसके चलते आपके सेहत में प्रतिकूल स्थिति होगी। सिर दर्द व कंधे के दर्द के कारण दवा लेनी होगी। पूंजी निवेश में लाभ होगा।

Capricorn

07 मई 2019: आज आप अपने व्यवसाय को और अच्छा बनाने के लिए कुछ जरूरी निर्णय लेने मे लगे हुए होगे। हालांकि आपको आज इसका लाभ होगा। आज अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए कुछ आकर्षक एवं प्रभावी मूल्यों को लागू कर देंगे। निजी संबंधों में मधुरता होगी। भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में प्रगति होगी।

Aquarius

07 मई 2019: आज आप अपने कार्य क्षेत्र में अधिक सकारात्मक होगे। आप जहाँ अपने कामों को पूरा करने मे संलग्न होगे। वहीं किसी अर्द्ध कुशल व्यक्ति को भी कुशल बनाने में सहयोग देगे। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन बढ़िया होगा। वैवाहिक जीवन में सुख-सुविधाओं का लाभ होगा। किन्तु पुत्र/पुत्री को लेकर चिंता होगी।

Pisces

07 मई 2019: आज का दिन आपके लिए जहाँ समाजिक लाभ देने वाला होगा। वहीं आप किसी धर्म लाभ के कामों को करने के लिए उत्साहित होगे। आज आप अपने सगे-भाई के साथ मिलकर चलने के लिए तैयार होगे। किन्तु सेहत में रक्त व सांस जैसी परेशानियां होने के कारण आपको कुछ उपचार लेने की जरूरत होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 07 मई 2019

विक्रमी संवत्ः2076, 

शक संवत्ः1941,

मासः वैशाख़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः तृतीया रात्रि 02.17 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः रोहिणी सांय 04.27 तक, 

योगः अतिगण्ड रात्रि 11.22 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालःअपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.40, 

सूर्यास्तः 06.56 बजे।

नोटः आज अक्षय तृतीया व्रत व भगवान परशुराम जयंती है।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

‘अपमान के बावजूद मन में पीएम मोदी के लिए केवल प्यार’ राहुल गांधी

अजीब हैं रहुल गांधी, चौकीदार को चोर कहते हैं ओर साथ ही दावा करते हैं की वह इन्हे प्यार करते हैं। प्रधान मंत्री को नीच कहलवाते हैं, इनके सिपहसालार जन सभा में कहते हैं की मोदी को ज़ोर से मारो की वह पाकिस्तान में जा कर मरे, और राहुल उन्हे यानि मोदी को प्यार लौटाएँगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को भी राजीव गांधी पर निशाना लगाना जारी रखा और कांग्रेस को चुनौती दी कि वह ‘‘बोफोर्स के आरोपी’’ पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाये.

सन 1984 भारतवर्ष के लिए बहुत ही दुखद एवं विनाशारी था। जून 84 में ओपेराशन ब्ल्यू स्टार अक्तूबर 84 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की हत्या। फिर सिक्ख नरसंहार और अंत में भोपाल गैस त्रासदी।

अब बात करें राजीव गांधि की, राजीव गांधी के प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने के बाद पहले भाषण में एक बड़े पेड़ के गिरने पर धरती के कांपने की बात करते हैं। इनकी प्रधानमंत्री की कुर्सी की नींव कई हज़ार सिखों के नरसंहार पर टिकी है। यही राजीव गांधी जो सिक्खों की हत्या को न्यायसंगत ठहराते हैं। फिर दिसंबर में भोपाल त्रासदी हुई। इस त्रासदी के मुख्यारोपी Warren Anderson को रातों रात गिरफ्तार किया गया लेकिन सिर्फ बचाने के लिए। से रातों रात देश से बाहर भेज दिया गया। भेजने वाले थे राजीव गांधी। और इनके जीवन का अद्भुत मोड अभी आना बाकी था वह था बोफोर्स घोटाला।

Rajiv Gandhi allowed Warren Anderson to flee in a quid-pro-quo pact with US: Sushma Swaraj

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 का सियासी पारा गर्मी के साथ ही लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर भी शुरू हो गए हैं. इन सबके बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी  ने सोमवार को कहा कि भले ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने उनके पिता राजीव गांधी का अपमान किया, किन्तु प्रधानमंत्री के लिए उनके मन में केवल प्यार है. राहुल ने दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

उन्होंने कहा, ‘‘पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक शहीद (राजीव गांधी) का अपमान किया है. मेरे परिवार के लिए भले ही वह कितनी भी घृणा करें, मैं उन्हें केवल प्यार करता हूं.’’ उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए पूर्व प्रधानमंत्री को निशाना बनाया था. प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘‘आपके पिता को उनके दरबारी ‘‘मिस्टर क्लीन (श्रीमान् स्वच्छ)’’ कहते थे किंतु उनका जीवन ‘‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’’ की तरह पूरा हुआ.’’ पीएम मोदी के इस बयान की विपक्षी नेताओं ने तीखी निंदा की. 

राजीव गांधी आतंकवाद के शिकार थे। यदि वह शहीद का दर्जा रखते हैं तो सभी राजनैतिक हत्याओं को शहादत कहना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को भी राजीव गांधी पर निशाना लगाना जारी रखा और कांग्रेस को चुनौती दी कि वह ‘‘बोफोर्स के आरोपी’’ पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर चुनाव लड़कर दिखाये. राहुल ने चुनावी सभा में न्यूनतम आय योजना (न्याय) का उल्लेख किया और कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘‘न्याय योजना से दिल्ली एवं देश की अथर्व्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा.’’ दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों के लिए छठे चरण में 12 मई को मतदान होगा.

बोफोर्स का जिन्न फिर बाहर

पांचवे चरण के चुनाव सम्पूर्ण होने के बाद झारखंड में आज फिर मोदी ने बोफोर्स घोटाले के मुख्यारोपी राजीव गांधी की बात की। जब से मोदी ने राजीव गांधी के भ्रष्टाचार की बात उठाई है तब ही से कांग्रेस उसके लोग बाग उखड़े हुए हैं। 1989 में एक विदेशी रेडियो की खबर के साथ बोफोर्स घोटाले से पर्दा फ़ाश हुआ और इसी कारण राजीव गांधी को चुनावों में हार का सामना करना पड़ा।

चाईंबासाः झारखंड के चाईंबासा में पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच वर्ष पहले जिस आत्मविश्वास के साथ झारखंड ने जिस मजबूत सरकार के लिए समर्थन दिया था, वहीं संकल्प आज भी अधिक ऊर्जा के साथ स्पष्ट नजर आ रहा है.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि महामिलावट वाले लोग एकजुट होकर रोना रो रहे हैं. झूठ और अफवाह फैला रहा है. लेकिन जनता उन्हें समझ चुकी है. देश को मजबूत सरकार और मजबूत प्रधानमंत्री चाहता है.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले नामदार परिवार के सच्चाई बताई तो उनके बीच तुफान आ गया. उन्होंने देश को बर्बाद किया इस बात को 21वीं सदी के युवाओं को पता होना चाहिए.

पीएम मोदी ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि 5 चरण चुनाव पूरा हो गया और दो चरण चुनाव बांकी है. अगर हिम्मत है तो पूर्व प्रधानमंत्री जिन पर बोफोर्स के आरोप हैं, उस मुद्दे पर आइए मैदान पर, अगर आप में हिम्मत है कि उसके मान-सम्मान के मुद्दे पर दिल्ली में चुनाव लड़ते हैं.

उन्होंन कहा भोपाल में हजारों लोग जो गैस लीक में मर गए थे, और उस समय के प्रधानमंत्री ने जो काम किया था वो सामने आ जाएगा. दम हो तो भोपाल हो, दिल्ली हो, पंजाब हो, उनके मान-सम्मान के मुद्दे पर हो जाए चुनाव, ये मेरी चुनौती है.

कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों ने जिस तरह देश को जकड़ा था, उसे तोड़ने में हम सफल हुए हैं. देश में कैसे सार्थक परिवर्तन आया इसका उदाहरण झारखंड है.

पांच वर्ष पहले झारखंड की चर्चा कोयला घोटाले, राजनीतिक अस्थिरता के लिए होती थी, नक्सलवादी हमलों के लिए होती थी. आज झारखंड की चर्चा गांव-गांव में महिला सशक्तिकरण के लिए, सखी मंडलों के लिए और सशक्त होती हमारी बहनों के सामर्थ्य के लिए हो रही है.

पीएम ने कहा मैं ये दावा नहीं करता कि मैंने कांग्रेस के 70 साल के सारे अन्यायों को खत्म कर दिया है. लेकिन उस अन्याय को बहुत कम करने में मैं जरूर सफल हुआ हूं. भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कोयला घोटाला कांग्रेस ने देश को दिया है.

उन्होंने कहा जब तक मोदी है, जब तक भारतीय जनता पार्टी है, तब तक आदिवासियों के किसी भी वर्ग के साथ अन्याय नहीं होने देगा. जल हो, जन हो, जमीन हो कोई उस पर हाथ नहीं लगा पाएगा ये मैं आपसे वादा करता हूं.

‘हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन हम देहे जात रहिन कमल पर’

अमेठी में कांग्रेस को अपनी ज़मीन खिसकती दिखाई दे रही है, किसी भी विषय पर आपे से बाहर हो रहे कांग्रेसी अमर्यादित बयान दे रहे हैं। अभी दोपहर को समृति ईरानी ने कांग्रेस पर बूथ कैप्चरिंग’ का इल्ज़ाम क्या लगाया की सिद्धू ने उन्हे रोंदलू कह कर पुकारा जिस पर समृति ईरानी ने पलटवार करते हे कहा की “यह राहुल ब्रिगेड है इनसे अधिक की उम्मीद न ही करें”

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं. स्मृति ने आज एक ट्वीट कर कहा ‘एलर्ट ईसीआईएसवीईईपी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं.’ 

उन्होंने एक ट्वीट को टैग किया जिसमें एक वीडियो में एक बुजुर्ग महिला जबरदस्ती कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगा रही है. वीडियो में कथित महिला कह रही है ‘‘हाथ पकड़ कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन, हम देहे जात रहिन कमल पर .’’

इस वीडियो में एक वृद्ध महिला ये कहती दिख रही हैं कि वह कमल के निशान (बीजेपी) को वोट डालना चाहती थी लेकिन कुछ लोगों ने जबरदस्ती उनसे हाथ के निशान (कांग्रेस) के सामने वाला बटना दबवा दिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. DFTV इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

स्मृति ईरानी ने अमेठी में बीजेपी आईटी विभाग के कनवेनर विवेक महेश्वरी के ट्वीट को शेयर किया है. महेश्वरी ने इस ट्वीट में दावा किया है, ‘यह मामला गौरीगंज के गूजरटोला बूथ नंबर 316 का है जहां पीठासीन अधिकारी ने जबरदस्ती  कांग्रेस को डलवा दिया.’

स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने प्रशासन को अलर्ट करने के लिए ट्वीट कर दिया है, आशा है कि वह कार्रवाई करेंगे. देश की जनता को ये फैसला करना है कि इस तरह की राजनीति को सजा मिलनी चाहिए या नहीं ‘

इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत चुनाव अधिकारियों को नहीं मिली है.

‘वोटकटवा’ का जवाब जनता ‘मुंहनोचवा’ बनकर देगी : योगी

चुनावी समर का पांचवा सर्ग भ सम्पूर्ण हुआ, छिटपुट घटनाओं के बावजूद चुनाव सम्पन्न हुए। जहां चुनावों की बात आरेन तो वह अपनी गति से पूर्ण हो रहे हैं वहीं अभी तक विरोधियों के बयानो के जवाब दिये जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहजादी के ‘वोटकटवा’ का जवाब जनता ‘मुंहनोचवा’ जैसा देगी. योगी ने चुनावी जनसभाओं में कहा, ‘कांग्रेस की शहजादी कहती हैं कि उन्होंने बीजेपी को हराने के लिए वोटकटवा खड़ा किया है लेकिन जनता मुंहनोचवा की तरह जवाब भी देना जानती है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता था कि केवल कांग्रेस का शहजादा ही झूठ बोलता है लेकिन शहजादी तो उससे भी आगे निकल गईं.’ योगी ने कहा कि प्रियंका वाड्रा संस्कार की जगह बच्चों को देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ गाली सिखा रही हैं. ‘यह इटली के संस्कार इटली में रहने दीजिए.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जो कभी देश की सबसे बड़ी पार्टी हुआ करती थी, आज वो ‘वोटकटवा’ पार्टी बन कर रह गई है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर निशाना साधते हुए योगी बोले, ‘बुआ-बबुआ का रिश्ता 23 मई तक के लिए है, 23 मई के बाद बुआ कहेगी बबुआ गुंडों का सरताज है तो बबुआ कहेगा बुआ भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति हैं .’ योगी ने श्रावस्ती की एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘आज जो भी रिश्तेदारी चल रही है, वो सब लूट की है. 23 तारीख के बाद बुआ-बबुआ के बीच खूनी संघर्ष होने वाला है.’ उन्होंने कहा कि 23 मई को जब एक बार फिर मोदी सरकार आएगी तो हर किसान को छह हजार रुपये सालाना मिला करेगा.

अब सब त्यौहारों पर बिजली रहती है
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में बिजली की जाति होती थी, बिजली का मजहब होता था, होली, दीपावली को बिजली नहीं लेकिन ईद मोहर्रम पर बिजली मिलती थी. हमने इसे बदला और अब सब त्यौहारों पर बिजली रहती है. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस की शहजादी’ कहती हैं कि वह अपनी पार्टी का नाम बदलकर ‘वोटकटवा पार्टी’ कर देंगी. 

मुख्यमंत्री ने यह बात प्रियंका के उस बयान के संदर्भ में कही जिसमें उन्होंने टिप्पणी की थी कि कांग्रेस ने उत्तर में कुछ जगहों पर ऐसे उम्मीदवार उतारे हैं जहां वे बीजेपी के वोट काटेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद हमने अवैध बूचड़खाने बंद कराए.

योगी ने सुबह गोरखपुर में ग्राम प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि गांवों में भारत की आत्मा बसती है. गांवों के विकास के बिना देश का चहुंमुखी विकास नहीं हो सकता. मजबूत ग्राम पंचायतें ही मजबूत देश बनाएंगी. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महात्मा गांधी के ‘ग्राम स्वराज’ के सपने को पूरा किया. पहली बार देश में पंचायती राज असल मामले में कार्यान्वित हुआ है.

बरवाला क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को व्यापक समर्थन- ज्ञान चंद गुप्ता

कई इनेलो नेता व समर्थक भाजपा में शामिल

पंचकूला 6 मई।  भारतीय जनता पार्टी विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञान चंद गुप्ता ने आज भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया के समर्थन में बरवाला के गांवों का तूफानी दौरा किया तथा कईं जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने अन्य पार्टी नेताओं के साथ गांवों में घर घर जाकर रतनलाल कटारिया को वोट देकर जिताने की अपील की।

क्षेत्र के गांव रेहोड़ में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए ज्ञानचंद  गुप्ता ने बताया की हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार के आने के बाद क्षेत्र में ग्रामीण इलाकों में सड़क एवं पुलों का निर्माण तेजी से किया गया है पेयजल और बिजली की समस्या का भी समाधान किया गया है। हरियाणा की भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपए के विकास कार्य पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के तौर पर किए है ।

गांव मैं भाजपा की नीतियों व विचारधारा से प्रभावित होकर गांव रेहोड़ की सरपंच श्रीमती मधुबाला ने अपने 100 समर्थकों के साथ इनेलो छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। श्रीमती मधुबाला के साथ क्षेत्र के वरिष्ठ इनेलो नेता सुखदेव ने भी भाजपा में शामिल होने की घोषणा की ,उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं देश का भविष्य भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के हाथ में सुरक्षित है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश हित में लिए गए चुनौतीपूर्ण फैसला की भी उन्होंने प्रशंसा की इसके इलावा भाजपा प्रचार दल क्षेत्र के गांव खंगेसरा, रत्तेवाली ,श्यामटू, व नगल मोगीनंद आदि गांव मैं भी गया जहां लोगों में भाजपा प्रत्याशी रतनलाल कटारिया के समर्थन में भारी उत्साह देखा गया । इन गांव में चौपाल बैठकें आयोजित कर भाजपा प्रत्याशी के हक में समर्थन जुटाया गया।

गांव श्यामटू में आयोजित एक जनसभा में पूर्व सरपंच अंगद सिंह ने भी अपने 50 समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया उनके साथ शिवराम चौधरी, कदम सिंह, राहुल ,संदीप आदि युवकों ने कटारिया जिंदाबाद व मोदी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा , उपाध्यक्ष उमेश सूद , पूर्व चेयरमैन जिला परिषद विरेंद्र भाऊ ,चेयरमैन मार्केट कमेटी अशोक शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुशील सिंगला व मंडल महामंत्री बलबीर शर्मा आदि शामिल रहे।

Team of CRIKC institutes visited PU

Purnoor, Chandigarh May 6, 2019

           A team of officials comprising of Ms. Malyaj Varmani, Assistant Vice President, Sh. Nitin, Invest India, Department of Industrial Policy & Promotion, Ministry of Commerce and Industry, Government of India  from the office of Principal Scientific Advisor (PSA) to Prime Minister visited Panjab University(PU) for interaction with Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, PU and the President of Chandigarh Region Innovation and Knowledge Cluster (CRIKC). Scientists and nominees  from different CRIKC institutes, Chairpersons of the Departments and various officials of PU.

            PU VC in his welcome address talked about the necessity to augment the Industry- Academia crosstalk. He shared about consolidation of different Industry-Academia bodies of the PU and the CRIKC institutes along with developing a deliverable Gallery of the CRIKC institutes.

            The PSA officials shared the possibilities of helping in this aspect through a MOU between the CRIKC and INVEST India, an agency under department for Promotion of Industry and internal trade Ministry of Commerce and industry Government of India.

            The two members team apprised all about the newer initiatives of Government of India on Industry-Academia platforms on areas of Genomics, Biodiversity Artificial Intelligence, Electric Vehicles, Quantum  Frontier, Indian Languages Translation, Deportion Exploration etc. earth mapping, creations of museums and then specifically on AGNIi (Accelerating Growth of New India’s Innovations) initiative. This initiative is aimed at supporting the ongoing efforts to boost the innovation ecosystem in the country by connecting innovators across industry, individuals and the grassroots to the market and helping commercialise their innovative solutions. It will provide a platform for innovators to bring their market ready products and solutions to industry thereby helping propel India into a new era of inclusive economic growth.  

            The scientists of CRIKC institutes shared the innovative projects being undertaken by their institutes. The initiatives and future plan of CRIKC were shared with the members along with the presentation of different Industry-Academia bodies of PU as 8 verticals.

            The PSA official expressed their satisfaction at the different initiatives of CRIKC and the type of Ecosystem that already exists in and around PU to meet the Challenges under the Mandate of AGNIi.

           Those present on the occasion are Prof. D.Mehta, Dean Sciences, Dr. Rohit Sharma, Microbial Biotechnology, Prof. Ashish Jain, Director, IQAC, Dr. Rakesh Tuli, UIET, Prof. Harish Kumar, UIET, Prof. R.K. Singla, Dean research, Prof. M.M.Gupta, Department of Physics, Prof. Anil Kumar, University Institute of Pharmaceutical Sciences, Dr. Kewal Krishan, Anthropology, Dr. Sanchita Chauhan, Dr. S. S. Bhatnagar University Institute of Chemical Engineering & Technology, Prof. Renu Thakur, Department of Ancient Indian History, Culture and Archaeology, Prof. Harpreet Kaur, Department of Zoology, Prof. Daizy Batish, Department of Botany, Dr.Jagat Bhushan, Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences & Hospital, Prof. Rupinder Tewari, Department of Microbial Biotechnology, Sh. H.K. Sardana, CSIR-CSIO, Prof. Renu Vig, University Institute of Engineering and Technology, Dr. Anju Singla, PEC and Dr. Vikas Rishi, National Agri-Food Biotechnology Institute.