मोदी अखिलेश के घर में डकैती डाल रहे हैं: मायावती

हार की आमद से बौखलाई मायावती अपने शब्दों की मर्यादा भूल चुकीं हैं। अब तो उनके लिखे हुए भाषणों में भी मोदी के लिए अपशब्द चिने जाते हैं। चुनाव जीतने के लिए बुआ बबुआ का गठबंधन ठीक लेकिन आजमगढ़ में किसी का भी अखिलेश के खीलाफ़ चुनाव लड़ना मोदी की शरारत है उनकी चाल है। मोदी के लिए सभ्य शब्द विपक्ष के शब्दकोश में नहीं है। आज मायावती ने उन्हे (मोदी को) डाका डालने वाला (डकैत) कह कर संबोधित किया। मायावती को लगता है कि जहां से वह हुनाव लड़ेंगी वहाँ वह निर्विरोध चुनी जाएँ, शायद इसी लिए वह चुनाव ही नहीं लड़ रहीं।

आजमगढ़: लोकसभा चुनाव 2019 का सियासी रण अपने चरम पर है. इसके मद्देनजर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों की रैलियां और जनसभाएं लगातार जारी हैं. इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती  बुधवार को आदमगढ़ पहुंचीं. मायवती ने बीजेपी पर पिछड़े वर्ग के वोट बांटने के लिए विभिन्न बिरादरियों के छोटे-छोटे संगठन बनवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके लिए भगवा दल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव  के घर में भी डकैती डाल दी है.

बीजेपी ने समाज के स्वार्थी लोगों की बनवाई पार्टियां
मायावती ने सपा-बसपा-रालोद की संयुक्त रैली में कहा कि वर्ष 2007 में बसपा द्वारा सामाजिक भाईचारे के आधार पर सरकार बनाए जाने से बौखलाई बीजेपी ने अति पिछड़ी जातियों के कुछ ‘स्वार्थी लोगों’ को पकड़ लिया और पिछड़े वर्ग का वोट बांटने के लिए उनकी पार्टियां बनवा दीं. अब जब लोकसभा और विधानसभा का चुनाव होता है तो बीजेपी उनमें से कुछ पार्टियों को पैसा देकर बैठा देती है या फिर एक-दो सीट दे देती है और उसकी आड़ में उनके समाज का वोट लेती है.

हमारा गठबंधन संस्कृति और सभ्यता के हिसाब से हुआ- मायावती
उन्होंने कहा, ‘अब तो बीजेपी ने अखिलेश यादव के घर में भी डकैती डाल दी है. उनके चाचा शिवपाल यादव को तोड़कर उनकी अलग पार्टी बनवायी. जहां-जहां बीजेपी के उम्मीदवार खड़े होंगे, वहां सपा के वोट काटने के लिए शिवपाल के उम्मीदवार खड़े कराए. उत्तर प्रदेश में जितनी भी दलित बिरादरियों के छोटे-छोटे संगठन बने हैं, वे बीजेपी ने वोट बांटने के लिए बनाए हैं. आप उनसे दूरी बनाए रखें.’ मायावती ने कहा, ‘‘सपा-बसपा का रिश्ता हमारी संस्कृति और सभ्यता के हिसाब से बना है, मगर गठबंधन की कामयाबी से बौखलायी बीजेपी इस रिश्ते का सम्मान करने के बजाय हमारी सभ्यता और संस्कृति पर ही तंज कर रही है.’’ 

नमो-नमो वालों की होगी छुट्टी, जय भीम वाले आएंगे आगे
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब तक पांच चरणों के चुनाव में गठबंधन के पक्ष में जबर्दस्त मतदान होने के मद्देनजर ऐसा लग रहा है कि इस बार चुनाव में यहां ‘‘हमारे लोग नमो-नमो वालों की छुट्टी करने वाले हैं और अपने जय भीम करने वालों को ही लाने वाले हैं.’’ मायावती ने जनता का आह्वान किया कि वह आजमगढ़ से अखिलेश के खिलाफ खड़े बीजेपी उम्मीदवार (दिनेश लाल यादव निरहुआ) को चुनाव में इतनी बुरी तरह हराएं कि यह व्यक्ति भविष्य में उनके आगे कभी चुनाव लड़ने की हिम्मत न जुटा पाये.

आम्बेडकर ने धर्मनिरपेक्ष संविधान बनाया
बसपा प्रमुख ने देश के दलितों और पिछड़ों के उत्थान में भीमराव आम्बेडकर के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि आज पूरे देश में मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यक समाज के लोग जो थोड़े बहुत सुरक्षित हैं तो यह केवल आम्बेडकर की देन है. आम्बेडकर ने भारत का संविधान केवल धर्मनिरपेक्षता के आधार बनाया, जिसे बीजेपी और संघ के लोग कतई पसंद नहीं करते. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘‘वह खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे की तरह, हमारे सामाजिक न्याय के गठबंधन को महामिलावट बता रहे हैं, जबकि जाति के हिसाब से महामिलावटी तो खुद प्रधानमंत्री मोदी हैं.’’ 

मायावती ने आरोप लगाया, ‘‘पीएम मोदी ने पिछड़े वर्गों का हक मारने के लिए गुजरात में अपनी जाति को जुगाड़ करके अति पिछड़ी जाति में शामिल कर लिया. सामाजिक न्याय के लिए बना हमारा गठबंधन इनके गले से नहीं उतर रहा है, उन्हें डर है कि इस तरह का गठबंधन देश में कहीं और न बन जाए.’’

अपनी हार को देख कर कांग्रेस बौखला गयी है : ज्ञान चंद गुप्ता

आज पंचकुला में भाजपा ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया जिसमें भाजपा ई तरफ से पंचकुला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने अपने विचार सांझा किए। आज मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होने कटारिया और सैलजा के बीच कड़े मुयाबले की बात को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी हार को देख कर बौखला गयी है। और उन्होने कहा कि कांग्रेस प्रायोजित ढंग से गुंडा गर्दी पर भी उतर आई है।

गुप्ता ने लोक तंत्र में प्रत्येक व्यक्ति को अपनी बात करने कि आज़ादी कि बात कि और कांग्रेस पर आरोप लगते हुए कहा कि वह दूसरों कि सभाओं में अपने दो चार आदमी भेज कर हुड़दंग मचवाती है ओर फिर विडियो बना कर उसे वाइरल करवा देती है। गुप्ता के अनुसार यह लोकतंत्रिय प्रणाली नहीं है।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होने कुमारी सैलजा पर आरोप लगते हुए कहा कि

  1. पिछले 16 सालों में पंचकुला कि उन्नति के लिए उन्होने कौन से कार्य किए हैं?
  2. पिछले 6 साल के अंदर कुमारी सैलजा राज्यसभा कि सांसद के तोर पर सांसद निधि के 30 करोड़ रुपयों में से पंचकुला के विकास पर क्या खर्चा?
  3. सांसद निधि का 95% उन्होने सिरसा और हिसार के लिए इस्तेमाल किया तो वह अब पंचकुला किस मुंह से वोट काटने (मांगने) आयीं हैं?

अंत में उन्होने सैलजा के झूठ से पर्दा हटाते हुए कहा कि जिस NIFT का सैलजा जी श्रेय ले रहीं हैं वह समृति ईरानी जी के कार्यकाल में पास हुआ और उन्होने ही उसका शिलान्यास किया लेकिन सैलजा इसे अपने खाते में गिनवा रहीं हैं।

बेशक पिछले 2014 लोकसभा चुनाव में कटारिया को 50 फीसदी से भी अधिक वोट मिले थे। मगर पिछले चुनावों में सैलजा चुनावी मैदान में नहीं थीं। उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वर्ष 2004 के चुनाव में कुमारी सैलजा ने कटारिया को मात दी थी। तब चुनाव में सैलजा को 4,15,264 मत मिले थे जबकि कटारिया को 1,80,329। इसी तरह 2009 चुनावों में सैलजा को 3,22,258 मत पड़े थे जबकि कटारिया को 3,07,688। वहीं 2014 के चुनाव में रतनलाल कटारिया को 6,12,121 मत पड़े जबकि उनके खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस के राजकुमार वाल्मीकि को 2,72,047 मत मिले थे।

अंबाला लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को ज्यादा सफलता मिली है। एक-एक बार जनता पार्टी (1977) और बसपा (1998) ने जीत हासिल की है। दो प्रत्याशियों भाजपा के सूरजभान (1967, 1977, 1980 व 1996) और कांग्रेस के रामप्रकाश (1971, 1984, 1989 व 1991) को जीत मिली। कांग्रेस के चुन्नी लाल (1951 व 1962) और कुमारी सैलजा (2004 व 2009) और भाजपा के के रतनलाल कटारिया (1999 व 2014) भी दो-दो बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल कर चुके हैं।

‘दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे’: सुषमा की ममता को नसीहत

केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को ट्वीट के जरिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर पलटवार किया. सुषमा ने ममता बनर्जी को बशीर बद्र के एक शेर के जरिये जवाब दिया. 

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को ट्वीट के जरिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर पलटवार किया. सुषमा ने ममता बनर्जी को बशीर बद्र के एक शेर के जरिये जवाब दिया. इस ट्वीट के जरिये उन्होंने राजनीति में दोस्ती और दुश्मनी की बात की. विदेश मंत्री ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने प्रियंका गांधी को मनमोहन सिंह सरकार की याद दिलाई और कहा कि राहुल गांधी ने कैसे अध्यादेश फाड़ कर फेंका था. 
सुषमा स्वराज ने लिखा, ‘प्रियंका जी, आज आपने अहंकार की बात की. मैं आपको याद दिला दूं कि अहंकार की पराकाष्ठा तो उस दिन हुई थी जिस दिन राहुल जी ने अपने ही प्रधान मंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी का अपमान करते हुए राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश को फाड़ कर फेंका था. कौन किसको सुना रहा है?’

दूसरे ट्वीट में सुषमा स्वराज ने ममता बनर्जी को जवाब दिया और लिखा, ‘ममता जी, आज आपने सारी हदें पार कर दीं. आप प्रदेश की मुख्यमंत्री हैं और मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं. कल आपको उन्हीं से बात करनी है. इसलिए बशीर बद्र का एक शेर याद दिला रही हूं:

दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हों.’

राहुल गांधी अध्यादेश फाड़ते हुए

प्रियंका ने पीएम मोदी पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को अंबाला में कहा कि महाभारत के पात्र दुर्योधन में भी “ऐसा ही अहंकार था.” बीजेपी ने प्रियंका के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, “देश के लोग तय करेंगे कि कौन दुर्योधन और कौन अर्जुन है.” अंबाला में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका ने मोदी के इस हालिया बयान पर पलटवार किया कि उनके पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ थे. प्रियंका ने सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह उनके परिवार के शहीदों का अपमान कर रही है. कांग्रेस महासचिव ने हिसार में एक अन्य जनसभा की और फिर रोहतक में रोड शो किया.

ममता ने चलाए जुबानी तीर
उधर, ममता बनर्जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. ममता ने कहा, “मैं सैलरी या पेंशन नहीं लेती. मैं किताबें लिखाती हूं और वे बेस्ट सेलर हैं. मैं पेंटिंग के पैसे नहीं लेती. मुझे पैसे की जरूरत नहीं है. मैं इस तरह से पार्टी चला रही हूं. रुपया पैसा मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता है, जब नरेंद्र मोदी बंगाल में आकर बोलते हैं कि ममता बनर्जी की सरकार पैसे उठाती है, सुनते ही मेरे मन करता है जोर से एक गणतंत्र का थप्पड़ मारूं.”

All the Islamic extremists involved in the Easter suicide bombings are either killed or arrested : Wickremaratne

“All explosives possessed by the terrorist group has been seized. Almost everyone identified with the group have been arrested. Two of their bomb experts have died in the clashes. The police can happily announce that everyone with direct links have been either arrested or killed by now,” Wickremaratne said

All the Islamic extremists involved in the Easter suicide bombings are either killed or arrested, Sri Lankan police and military chiefs have claimed, assuring that the country is now safe and can get back to normalcy.

The tri-forces commanders and the police chief, addressing a press conference on Monday night, said the security of the country following the April 21 bombings that left 257 people dead has been ensured with adequate measures and steps have been taken to implement a special security plan.

Acting Inspector General of Police (IGP) Chandana Wickremaratne said that all those directly linked to the attacks on three churches and three luxury hotels have been arrested or were killed.

He also said that all the explosives believed to be linked to local Islamist outfit National Thowheeth Jama’ath (NTJ), blamed for the attacks, have been found.

“All explosives possessed by the terrorist group has been seized. Almost everyone identified with the group have been arrested. Two of their bomb experts have died in the clashes. The police can happily announce that everyone with direct links have been either arrested or killed by now,” Wickremaratne said.

Wickramaratne did not say how many people have been arrested over the bombings, but police spokesman Ruwan Gunasekera on Monday said that 73 people, including nine women, were arrested and being questioned by the CID and the Terrorist Investigation Department (TID).

The police spokesman also said the Criminal Investigation Department (CID) identified more than Rs 140 million cash and other assets worth over Rs 7 billion belonging to the NTJ.

The Islamic State terror group claimed the attacks, the island nation’s worst, but the government blamed ISIS-linked local Islamist extremist group NTJ.

Wickramaratne, who was named acting police chief last week after President Maithripala Sirisena suspended his predecessor over his failure to act on intelligence warnings about the attacks, said the country can now get back to normalcy with the lifting of curfews imposed after the attacks.

Wickramaratne urged the public not to be misled by unverified reports.

The government reopened schools on Monday, but attendance dropped to below 10 per cent in many places with parents still fearing attacks.

Wickremeratne said a joint security operation with schools authorities are underway. He pointed to unverified security fears spread through social media as the cause for unfounded security concerns.

Army chief Lt Gen Mahesh Senanayake said the military has taken steps to ensure national security under the emergency regulations.

He said that over the past two weeks normalcy was returning to the country and the public must not be misled by false claims.

All security measures to ensure safety in the country has been taken. The security forces were empowered by the emergency regulations since the attacks,” Lt Gen Senanayake said.

The Army chief urged the public to return to their day to day activities.

The tourism industry leaders have urged the government to make strong measures to enable the industry to revive following the Easter Sunday attacks on three leading hotels.

The suicide bombers attacked breakfast rooms of the Shangri La, The Cinnamon Grand and the Kingsbury Hotels.

The attacks in which 44 foreigners including 11 Indians were killed prompted adverse travel advisories.

At the moment most bookings are cancelled, with less than 10 per cent of occupancy we are in trouble,” Hoteliers Association president Sanath Ukawatta said.

The government has already decided on a package of concessions to the tourism industry which contributes 5 per cent of the island’s GDP.

The Tourism Authority said the total number of tourist arrivals during April was 166,975. This is a year on year decline of 7.5 per cent as the arrivals were 180,429 in April 2018.

आज का राशिफल

Aries

08 मई 2019: आज आप किसी अनुभवी व्यक्ति से प्रेरित होकर उच्च शिक्षा के लिए उत्साहित होगे। ऐसे संस्थाओं के विषय में पता कर लेगे जहाँ से अच्छा लाभ हो। आप इस पर भी विचार पर होगे। जिससे कुछ धन लाभ हो। घर परिवार के साथ आप घुले मिले होगे। किन्तु निजी संबंधों में साथी को लेकर आप कुछ परेशान होगे।

Taurus

08 मई 2019: आज का दिन धन निवेश व बाहर के कामों लिए सहायक होगा। जिससे आप अपने कामों के प्रति उत्साहित होगे। नौकरी पेशा के जीवन में आगे बढ़ने की स्थिति बनी हुई होगी। किन्तु भौतिक सुख के साधनों का कुछ आभाव बना हुआ होगा। आप परिवार के साथ किसी बात में झगड़ सकते हैं। जिससे मन खिन्न होगा।

Gemini

08 मई 2019: आज आपका दाम्पत्य जीवन अधिक सुखद व सुन्दर बना हुआ होगा। आप खुशहाली के नए आयामों को गढ़ने में व्यस्त होगे। व्यापारिक कार्यो को आप और अच्छे ढंग से संचालित करने में संलग्न होगे। स्वास्थ्य अच्छा होगा। आपके चेहरे की रौनकता बढ़ी हुई होगी। किन्तु किसी भूखण्ड की तलाश में आप कुछ परेशान होगे।

Cancer

08 मई 2019: आज आप अपने मामा के पास जाने के लिए तैयार होगे। इस दौरान आप उनसे किसी जरूरी पहलुओं की बातों को करते हुए होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आपको कहीं बाहर जाना होगा। हालांकि यह आपका स्थानान्तरण होगा। सेहत के लिहाज से आज का दिन ज्यादा बेहतर नहीं होगा। जिससे आपको कुछ उपचार लेना होगा।

Leo

08 मई 2019: आज का दिन जहाँ आपको पढ़ने-लिखने के क्षेत्रों में बढ़त देने वाला होगा। वहीं व्यापारिक जीवन में वृद्धि व समृद्धि देगा। हालांकि आपके अधिकांश प्रयास धन लाभ मे तब्दील होगे। आप प्रतियोगी व खेल के क्षेत्रों में प्रदर्शन हेतु अच्छी क्षमताओं से युक्त होगे। प्रेम संबंधों में मधुरता की स्थिति होगी। किन्तु लेन-देन में तनाव होगे।

Virgo

08 मई 2019: आज आप अपने कामों को पहले से अच्छी तरह करने में सक्षम होगे। जिससे आपकी छबि अच्छी होगी। आपको विभाग के द्वारा पदोन्नति दिए जाने पर विचार होगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन बढ़िया होगा। निजी संबंधों में साथी के साथ आप प्रसन्न होगे। किन्तु आमदनी को बढ़ाने की चिंताएं होगी।

Libra

08 मई 2019: आज आप अपने कामों को पहले से अच्छी तरह करने में सक्षम होगे। जिससे आपकी छबि अच्छी होगी। आपको विभाग के द्वारा पदोन्नति दिए जाने पर विचार होगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आज का दिन बढ़िया होगा। निजी संबंधों में साथी के साथ आप प्रसन्न होगे। किन्तु आमदनी को बढ़ाने की चिंताएं होगी।

Scorpio

08 मई 2019: आज आप किसी भूमि की खरीद को अंतिम रूप देने में लगे हुए होगे। हालांकि आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा। कि संबंधित पक्ष द्वारा दी गई जानकारी सही या नहीं अन्यथा मेहनत की कमाई विवादों में फंस सकती है। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन ज्यादा बेहतर नहीं होगा। धन अधिक व्यय होगा।

Sagittarius

08 मई 2019: आज का दिन क्रमिक रूप से आपको व्यवसायिक जीवन में वृद्धि देगा। आप अपने कारोबार में और दक्षता के साथ लगे हुए होगे। जिससे आपको बढ़िया लाभ होगा। आज आप पत्नी व बच्चों की बातों को वरियता देगे। जिससे घर परिवार में उत्साह का माहौल होगा। चेहरे में मुस्कान होगी। किन्तु विदेश के मामलों में चिंता होगी।

Capricorn

08 मई 2019: आज आपको लगेगा कि आप कुछ मामलों में पीछे हो रहे हैं। अतः प्रबंधन को दुरूस्त करते हुए उत्पान व विक्रय लक्ष्य को अर्जित करना जरूरी है। अतः आप अधिक सक्रिय होगे। सेहत में कंधे व गले के दर्द होगे। आज आपको धन अधिक व्यय करना होगा। हालांकि आप आज किसी लंबी दूरी की यात्रा में होगे।

Aquarius

08 मई 2019: आज आप व्यापारिक समृद्धि के रास्ते मे होगे। जिससे आपको अच्छा खासा अर्थ लाभ होगा। आप अपने भौतिक जीवन के स्तर को और सुधारने हेतु प्रयासरत होगे। फलतः आपको अर्थ लाभ होना तय होगा। आप अपने ज्ञान को और पुष्ट करने में व्यस्त होगे। पुत्र की तरफ से आपको खुशी होगी। किन्तु ऋणों में तनाव होगे। 

Pisces

08 मई 2019: आज आपके चेहरे की रौनकता और अच्छी होगी। जिससे आप अपने कामों और दक्षता के साथ करने में लगे हुए होगे। आपको काम-काजी जीवन में ख्याति अर्जित होगी। आपके कार्य व व्यवहार दोनों ही सराहनीय होगे। आप किसी बात को सकारात्म तरीके से लेगे। किन्तु इतना सब कुछ होते हुए आप शिक्षा में पिछड़ सकते हैं।

आज का पांचांग

पंचांग 08 मई 2019

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः वैशाख़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि 12.59 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रःमृगशिरा सांय 04.00 तक, 

योगः सुकृत रात्रि 09.17 तक, 

करणः वणिज, 

सूर्य राशिः मेष, 

चंद्र राशिः मिथुन, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.39, 

सूर्यास्तः 06.56 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

टीएमसी कार्यकर्ताओं ने दिलीप घोष के काफिले पर हमला किया

ममता बैनर्जी ने मोदी या भाजपा को लोकतान्त्रिक थप्पड़ मारा हो या नहीं लेकिन उनके कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमलाकिया है। बीजेपी ने इस हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है. यह हमला खेजुरी में हुआ. 

नई दिल्ली: बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है. बीजेपी ने इस हमले का आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया है. यह हमला खेजुरी में हुआ. दो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने काफिले पर हमला किया.

असम के उपमुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा भी इस काफिले में थे. हालांकि उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई. घटना की जानकारी होने पर सीआरपीएफ मौके पर पहुंची. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जाम लगा दिया और सीआरपीएफ को घटनास्थल पर नहीं पहुंचने दिया.

घटना के संबंध में असम के उपमुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “टीएमसी के गुंडे रोड के दोनों तरफ खड़े हैं. पश्चिम बंगाल के पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर खड़े हैं. क्या वह नया भारत है जिसका सपना हम देख रहे हैं?

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के कई कार्यकर्ता इस हमले में घायल हुए हैं. दोनों नेता “घटनास्थल” पर फंसे हुए हैं. उन्होंने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, “हम कांठी लोकसभा क्षेत्र के खेजुरी क्षेत्र में हैं. हम पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया है. हमारे कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. वे हमें घेरे हुए हैं और गाली दे रहे हैं.”

सैलजा के लिए अंबाला लोस सीट: राह आसान नहीं

सरिया तिवारी, पंचकुला:

अंबाला लोकसभा क्षेत्र पर इस समय कांग्रेस और भाजपा दोनों ने अपनी शक्ति झोंक रखी है। भाजपा के रत्न लाल कटारिया और कांग्रेस की कद्दावर नेता कुमारी सैलजा के बीच कांटे का मुक़ाबला है। भले ही कटारिया ने ज़्यादा अपने क्षेत्र में काम नहीं किए फिर भी उनकी प्रतिद्वंदी कुमारी सेलजा को यह सीट जनता थाली में परोस कर नहीं देगी। मोदी लहर कटारिया की झोलो में मत डलवाएगी तो वहीं सैलजा को एक अरसे के बाद अपने चुनावी क्षेत्र में आने के बाद नए मतदाताओं से भी जान पहचान करनी पड़ रही है.। उनकी लंबे समय की अनुपस्थिति की वजह से उनको अधिक मशक्कत करनी पड़ रही है।

भले ही वह कटारिया के लिए कड़ा मुक़ाबला है लेकिन उनके लिए अपनी सीट निकालना भी फिलवक्त टेढ़ी खीर है। इसका एक कारण कांग्रेस के भीतर अलग अलग गुट हैं। क्योंकि क्षेत्र की नौ के नौ विधानसभा की कांग्रेस आपसी गुटबाजी करने में इस कदर सक्रिय है की गुट के हित पार्टी हित से ऊपर की चीज माने जा रहे हैं। विधानसभाओ के लिए टिकटार्थियों की प्रतिस्पर्धा इस समय कांग्रेस के लिए घातक है। सैलजा स्वयं हुड्डा गुट से संबन्धित हैं। प्रचार के दौरान यह सपष्ट दिखाई देता है की कार्यकर्ता ओर संभावित टिकटार्थी मन मार कर प्रचार में जुटे हैं, क्योंकि पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए उनका आंकलन भी कर रही है। सैलजा के लिए सतही मजबूती जीत के लिए नाकाफी है क्योंकि भीतरघात से वह भी पूरी तरह वाकिफ है।

सैलजा के लिए हार के और भी कारण हैं एक तो 5 साल से अपने चुनावी क्षेत्र में सक्रियहीन होना है। दूसरा बड़ा कारण है कि हरियाणा का दलित पीछड़ा ओर ओबीसी वर्ग सैलजा के बनिस्पत अशोक तंवर पर भरोसा जताता है।

क्या है कटारिया का ग्राफ आइये जाने

वर्ष1999 में भाजपा के टिकट पर रतन लाल कटारिया कांग्रेस के फूलचंद मुलाना को हराकर पहली बार सांसद बने तो 2004 और 2009 के चुनावों में उन्हें कुमारी सैलजा से शिकस्त झेलनी पड़ी। 2014 में मोदी लहर पर सवार कटारिया ने कांग्रेस के राजकुमार वाल्मीकि को 3.40 लाख वोटों से हरा दिया। मौजूदा चुनावी रण में सीट पर कब्जा बनाए रखने के लिए भाजपा ने फिर से रतनलाल कटारिया पर दांव चला तो कांग्रेस ने कुमारी सैलजा को मैदान में उतारा है।

दूसरी ओर सैलजा कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में बड़ा नाम हैं। सोनिया गांधी के विश्वासपात्रों में शामिल सैलजा न केवल केंद्र में मंत्री रहीं बल्कि राज्यसभा सदस्य भी हैं। हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाने में सैलजा के राजनीतिक योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

आम आदमी पार्टी व जजपा गठबंधन के पृथ्वी राज और इनेलो के रामपाल वाल्मीकि मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के प्रयास में हैं, मगर टक्कर सैलजा व कटारिया के बीच ही है। यहां से अभी तक नौ बार कांग्रेस ने विजय पताका फहराई है, जबकि छह बार जनसंघ-जनता पार्टी-भाजपा ने मैदान मारा। बसपा एक बार जीती। लेकिन इनेलो का कभी खाता नहीं खुल पाया। बसपा-इनेलो गठबंधन के उम्मीदवार अमन कुमार नागरा अंबाला से पहली बार एकमात्र सांसद बने थे। 

पूर्व में सैलजा का रहा है चुनाव में दबदबा

बेशक पिछले 2014 लोकसभा चुनाव में कटारिया को 50 फीसदी से भी अधिक वोट मिले थे। मगर पिछले चुनावों में सैलजा चुनावी मैदान में नहीं थीं। उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। वर्ष 2004 के चुनाव में कुमारी सैलजा ने कटारिया को मात दी थी। तब चुनाव में सैलजा को 4,15,264 मत मिले थे जबकि कटारिया को 1,80,329। इसी तरह 2009 चुनावों में सैलजा को 3,22,258 मत पड़े थे जबकि कटारिया को 3,07,688। वहीं 2014 के चुनाव में रतनलाल कटारिया को 6,12,121 मत पड़े जबकि उनके खिलाफ मैदान में उतरे कांग्रेस के राजकुमार वाल्मीकि को 2,72,047 मत मिले थे।

यह है इतिहास अंबाला सीट का

अंबाला लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को ज्यादा सफलता मिली है। एक-एक बार जनता पार्टी (1977) और बसपा (1998) ने जीत हासिल की है। दो प्रत्याशियों भाजपा के सूरजभान (1967, 1977, 1980 व 1996) और कांग्रेस के रामप्रकाश (1971, 1984, 1989 व 1991) को जीत मिली। कांग्रेस के चुन्नी लाल (1951 व 1962) और कुमारी सैलजा (2004 व 2009) और भाजपा के के रतनलाल कटारिया (1999 व 2014) भी दो-दो बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल कर चुके हैं।

Indian Theater coming up with ‘Heer Raanjha’ by Dr. Navdeep Kaur

Department of Indian Theatre, Panjab University will stage their annual
production Heer Ranjha designed and directed by Dr.Navdeep Kaur on May 9- 12 at 7:30 pm at the Open Air Theatre. A press conference was held at the
department on Tuesday. Chairperson,Dr. Navdeep Kaur shared that the play
has been written by Ekam Manuke and the reason to choose this play was to revive the folk trations and culture of Punjab. The students of MA first and second year will be performing in the two hour play. The music has been produced by Tejinder Gill, assistant director, department of youth welfare. The lighting has been designed by Souti Chakraborty from National School of Drama.
The production took two months to prepare and students from different states will be performing in Punjabi.

Dr. Navdeep Kaur – DIRECTOR
Dr. Navdeep Kaur, presently the Chairperson of Department of Indian Theatre is Doctorate in Theatre from Punjabi University Patiala. A gold
medallist in Post Graduation (Theatre & Television Department) has been awarded with University Fellowship for P. hd. She has been teaching Theatre/Dramatic Arts (P.G classes and Ph.D scholars) in the Department of Indian Theatre, Panjab University Chandigarh, since last 12 years. She has been awarded for contribution in Performing Arts (2016-17). An administrator, teacher and performer Dr Navdeep Kaur has been acted in various plays, Tv serials, Telefilms, Feature films and directed many play. She has published various research papers and a book on theatre.

प्रियंका के बिगड़े बोल प्रधान मंत्री को ‘दुर्योधन’ कहा

जब तक ‘चौकीदार चोर है’ मोदी भड़वा है, मोदी नीच है, इसका छक्का मारो इत्यादि इत्यादि चल रहा था तब न तो कांग्रेस पार्टी को आचार संहिता याद आ रही थी न ही नैतिकता। अब ज्यों ही मोदी ने राजीव गांधी के भ्रष्टाचारों की बात की तो कांग्रेस तिलमिला उठी। उन्हे न एवल आचार संहिता याद आ गयी अपितु नैतिकता के मापदंड भी समझ आ गए लेकिन विपक्ष के लिए। कॉंग्रेस के प्रवक्ता अपनी सारी मर्यादाएं तोड़ कर प्रधानमंत्री मोदी ओर भाजपा के बड़े नेताओं पर ओछे बयान दे रहे हैं। अभी हाल ही में हरियाणा में प्रियंका वाड्रा ने भी प्रधान मंत्री पर टिप्पणी करते हुए सारी मर्यादाएं लांघ दीं। जबकि राजीव गांधी का नाम सिक्खों की हत्याओं, भोपाल त्रासदी के दोषी अंडेर्स्न या फिर बोफोर्स घोटाले सभी के साथ प्रत्यक्ष जुड़ा है। प्रियंका वाड्रा के पति ज़मीन घोटालों में, इनी माता सोनिया गांधी और राहुल गांधी एजेएल मामले में ओर कर-चोरी के मामले में बेल पर हैं।

अंबाला : पूर्वी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की प्रभारी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए सारी मर्यादाएं लांघ दी. प्रियंका ने महाभारत के दुर्योधन से पीएम मोदी की तुलना कर दी है. उन्होंने कहा कि देश ने अहंकार को कभी माफ नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: ‘अपमान के बावजूद मन में पीएम मोदी के लिए केवल प्यार’ राहुल गांधी

प्रियंका गांधी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘देश ने कभी अहंकार को माफ नहीं किया है. दुर्योधन में भी काफी अहंकार था. जब भगवान कृष्ण उन्हें समझाने गए तो उनको भी दुर्योधन ने बंधक बनाने की कोशिश की.’

Curtsy ANI

प्रियंका गांधी ने इस दौरान राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रश्मिरथी के उस पंक्ति को भी दोहराया जिसमें उन्होंने कहा है, ‘जब नाश मनुज पर छाता है पहले विवेक मर जात है.’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हरियाणा के अंबाला में रैली को संबोधित कर रही थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में बीजेपी नेता कभी ये नहीं कहते हैं कि उन्होंने जो वादे किए थो वो पूरे किए या नहीं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वाले कभी शहीदों के नाम पर वोट मांगते हैं तो कभी मेरे परिवार के शहीद सदस्यों का अपमान करते हैं.