लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश के विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने फेसबुक पर एक भविष्यवाणी की थी। उन्होने लिखा था की इस बार भाजपा को 300 से आधी सीटें मिलेंगी। उसे बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हे निलंबित आर दिया था। निलंबन का दंश झेल रहे प्रोफेसर मुसलगांवकर ने मोदी सरकार पर एक ओर बड़ा दावा किया
उज्जैनः लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजो से पहले बीजेपी को 300 से अधिक सीट की भविष्यवाणी करने वाले प्रोफेसर डॉ. राजू मुसलगांवकर ने निलम्बन के बाद भी की एक और भविष्यवाणी की है. डॉ राजू मुसलगांवकर के मुताबिक आने वाले पांच सालों में मोदी सरकार नए कीर्तिमान स्थापित करेगी. आने वाले पांच सालों में देश में असुरक्षा का भाव दूर होगा और शांति और सुरक्षा का माहौल रहेगा. ज्योतिर्विज्ञान के प्रोफेसर डॉ मुसलगांकर की मानें तो 2019 के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा सरकार देश की सबसे विश्वसनीय सरकार में से एक होगी.
बता दें कि चुनाव परिणाम के पूर्व डॉ.मुलसगांवकर ने फेसबुक पर भाजपा सरकार 300 के पास और एनडीए 300 के पार की पोस्ट डाली थी. जिसके चलते विश्वविद्यालय ने उन्हें निलंबित कर दिया था. उज्जैन 17वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे बेहद रोचक और चौकानें वाले रहे. 23 मई को चुनाव नतीजे आने के पहले ज्योतिष विज्ञान का केंद्र और बाबा महाकाल की नगरी के ज्योतिषाचार्यों ने चुनाव परिणामों की भविष्यवाणी की थी. जो सटीक रही. इनमें से एक विक्रम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. राजू मुलसगांवकर ने फेसबुक पर चुनाव परिणाम की भविष्यवाणी पोस्ट की थी.
जिसके चलते उन्हें निलंबित कर दिया गया था, लेकिन निलंबित प्रोफेसर द्वारा की गई भविष्यवाणी एकदम सटिक रही. प्रोफेसर ने फेसबुक पर “भाजपा 300 के पास और एनडीए 300 के पार” की भविष्यवाणी पोस्ट की थी. इस पोस्ट की कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत की थी जिसके चलते चुनाव आयोग ने प्रोफेसर डॉ. मुसलगांवकर को निलंबित कर दिया था. मुसलगांवकर के अनुसार केंद्र में मोदी सरकार 5 सालों में नए किर्तीमान स्थापित करेगी. इस सरकार के काल में अब देश शांति बनी रहेगी और यह सरकार अब तक सबसे विश्वसनीय सरकार साबित होगी.
बता दें उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय में ज्योतिर्विज्ञान अध्ययनशाला के प्रमुख को लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. ज्योतिष शास्त्र के इस प्राध्यापक ने चुनावी बेला में अपनी फेसबुक पोस्ट के जरिये कथित तौर पर भविष्यवाणी की थी कि भारतीय जनता पार्टी लोकसभा की तकरीबन 300 सीटें अपने दम पर जीतेगी, जबकि समूचे एनडीए गठबंधन के खाते में 300 से ज्यादा सीटें आयेंगी.