Saturday, December 21

लोक सभा चुनावों में मिली प्रचंड हार के बाद कांग्रेस खेमे में इस्तीफ़ों की बरसात हो रही है। यह एक सियासी खेल है जिसे सबसे पहले रहुल गांधी ने शुरू किया था, प्रभारियों के इस्तीफे तो पहुंचे नहीं पहुंचे पर राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया है और सारी की सारी काँग्रेस पार्टी उन्हे मनाने में जुटी है, आगाह जगह प्रस्ताव पारित किए जा रहे हैं। कर्नाटक में तो कार्यकर्ता अनशन पर जा बैठे थे, जिनहे पुलिस ने जबरन उठाया। चाटुकारिता की हद तो यहाँ तक है कि काँग्रेस प्रशासित किसी भी राज्य से कोई भी मुख्य मंत्री राष्ट्र के प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेगा। यह नाटक अभी कुछ दिन और चलेगा। इस नाटक का पटाक्षेप कि 2 ही सूरतें हैं,
1॰ रहुल गांधी काँग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग और उनके मनोबल की चिंता करते हुए इस्तीफा वापिस लेंगे।
2॰ एक और मनमोहन सरीखा अध्यक्ष मिलने पर इस नाटक का पटाक्षेप होगा।

नई दिल्‍ली : लोकसभा चुनाव 2019में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में मंथन जोरों पर है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अब नए अध्‍यक्ष के नाम पर विचार कर रही है. यह विचार गांधी परिवार से इतर किसी अन्‍य व्‍यक्ति को पार्टी की कमान सौंपने के लिए किया जा रहा है. वहीं सूत्रों के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस के मौजूदा अध्‍यक्ष राहुल गांधी चुनाव के बाद अपने इस्‍तीफे पर लगातार अड़े हुए हैं. पार्टी नेताओं की ओर से उन्‍हें मनाने के प्रयास भी जारी हैं.

बता दें कि 23 मई को सामने आए लोकसभा चुनाव नतीजे 2019  से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कुल 542 लोकसभा सीटों के सामने आए परिणामों में बीजेपी को बीजेपी को 303 सीटें हासिल हुई हैं. एनडीए को कुल 353 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं कांग्रेस नीत यूपीए को महज 90 सीटें मिली हैं, जिनमें कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटें मिलीं.

23 मई को ही कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने नतीजों से पहले ही प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करके चुनाव में पार्टी की हार की जिम्‍मेदारी ली थी. कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी में हार का सामना भी करना पड़ा है. उन्हें बीजेपी नेता स्‍मृति ईरानी ने चुनाव में शिकस्‍त दी है.

चुनाव परिणामों के बाद कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की बैठक भी हुई है. इसमें राहुल गांधी ने पार्टी अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफे की पेशकश की थी. लेकिन पार्टी की ओर से उनका इस्‍तीफा नामंजूर कर दिया गया. इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि राहुल गांधी अपने इस्‍तीफे पर अड़े हुए हैं. कांग्रेस पार्टी अब गांधी परिवार से अलग किसी व्‍यक्ति को नया अध्‍यक्ष बनाने पर विचार कर रही है.