एपी अब्दुललकुट्टी को मोदीकी तारीफ करने पर काँग्रेस द्वारा नोटिस
जिस दल के नेता प्रधान मंत्र मोदी के शपथ समारोह से कन्नी काट रहे हों, जिस दल से किसी भी मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह में संवैधानिक कर्तव्य निर्वहन की अनुमति न हो उस राजनैतिक दल का व्यक्ति/ नेता मोदी की तारीफ में निबंदात्मक प्रशंसा पत्र लिख दे तो सियासी उफान उठना आवश्य ही है।
तिरुवनंतपुरमः कांग्रेस के नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत एनडीए की शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर विवादों में घिर गए हैं और उनके बयान के बाद पार्टी ने उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. जीत को मोदी के विकास एजेंडे की स्वीकार्यता बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सफलता का सूत्र यह है कि उन्होंने गांधीवादी मूल्यों को अपनाया है.
कांग्रेस नेता ने केंद्र के स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंसा की. उज्ज्वला योजना की भी उन्होंने जमकर तारीफ की जिसकी बदौलत बीपीएल परिवारों की महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया गया है. इसके अलावा कुछ और योजनाओं को भी उन्होंने बीजेपी की सफलता का कारक बताया है. फेसबुक पर ‘नरेंद्र मोदी की शानदार जीत’ शीर्षक से पोस्ट में अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि भगवा पार्टी की जबरदस्त जीत से केवल विपक्ष ही नहीं बीजेपी के लोग भी हैरान हैं.
अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा, ‘महात्मा गांधी ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से कहा था कि जब आप नीति बनाते हैं तो आपको उस गरीब का चेहरा याद रखना चाहिए जिससे आप मिले हैं. मोदी ने सटीक तरीके से इसे अपनाया.’ बहरहाल, कांग्रेस की केरल इकाई के अध्यक्ष मुलापल्ली रामचंद्रन ने मंगलवार को कहा कि मोदी की तारीफ के लिए पार्टी अब्दुल्लाकुट्टी से स्पष्टीकरण मांगेगी.
अब्दुल्लाकुट्टी को 2009 में मोदी की तारीफ के लिए सीपीएम से निकाल दिया गया था. उस समय मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. बाद में अब्दुल्लाकुट्टी कांग्रेस में शामिल हो गए. वह 1999 और 2004 में कन्नूर से सांसद थे.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!