पुनर्निर्वाचित होने पर कटारिया पहली बार पत्रकारों के रु-ब-रु हुए

अम्बाला लोक सभा सीट से लोक सभा चुनावो में भारी मतों से जीत हासिल करने वाले बीजेपी सांसद  रतन लाल कटारिया आज चुनाव जितने के बाद पहली बार रूबरू हुए।  इस अवसर पर पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता और बीजेपी के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।  सांसद  रतन लाल कटारिया ने बीजेपी कार्यालय में बीजेपी कार्यकर्ताओ से बैठक करने के बाद मीडिया से बातचित की। इस अवसर पर रतन लाल कटरिया ने कहाकि लोक सभा क्षेत्र अम्बाला की जनता से  किये सभी वायदों को वह पूरा करेंगे।  उन्होंने कहाकि वह अपने लोक सभा मे उद्योग, रोजगार पर विशेष धयान देंगे और अम्बाला लोक सभा मे इंडस्ट्रियल हब, ट्रांसपोर्ट हब ओर अन्य पहलुओ पर काम किया जाएगा।

अम्बाला से संसद रतन लाल कटारिया ने कहाकि वह  अपने लोक सभा क्षेत्र में  उद्योग ,रोजगार पर धयान देंगे।  उन्होंने कहाकि पंचकुला में पर्यटन को लेकर विशेष प्रयास करूँगा-उन्होंने कहाकि अम्बाला लोक सभा मे इंडस्ट्रियल हब, ट्रांसपोर्ट हब ओर अन्य पहलुओ पर काम किया जाएगा। 

लोक सभा चुनावो में बीजेपी की जित पर बोलते हुए कहाकि  चुनाव नतीजों के स्पष्ट किया कि अहंकार के लिए कही जगह नही , उन्होंने कहाकि कहा कांग्रेस अहंकार में मोदी के खिलाफ अश्लील भाषा व गलियों का प्रयोग कर रही थी,

केंद्र में हरियाणा के सांसदो को मंत्री पद दिए जाने के सवाल पर बोलते हुए कहाकि  इस बारे केंद्र सरकार सोचेगी। उन्होंने कहाकि अम्बाला लोक के सभी अनुसूचित जाति क्षेत्र में उसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और उनके मुद्दों को संसद में उठाएंगे।उन्होंने कहाकि कालका में मौजूद एचएमटी की भूमि पर कुछ नया करेगे,रेलवे प्रोजेक्ट पर सरकार विचार करे इसका भी  प्रयत्न करूँगा-गुमथला गांव द्वारा लोक सभा चुनावों में मतदान का बहिष्कार पर कटारिया ने कहाकि वह   गुमथला गांव में जायेगे ओर बात करेंगे ओर समस्या का हल करेगे

लोक सभा चुनावो में हरियाणा के नतीजों पर बोलते हुए पंचकूला के विधायक ज्ञान चाँद गुप्ता ने कहाकि हरियाणा में परिवारवाद और जातिवाद को जनता ने नकारा है ।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply