NDA 352 UPA 85 Others 105
लोक सभा चुनावों में UPA की दिखती हार को भाँप कर UPA के घटक दल जो मोदी विरोध ही में अपनी राजनाइतिक रोटियाँ सेंकते थे वह भी आज मोदी के मुरीद होते नज़र आ रहे हैं।
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव नतीजे 2019 रुझानों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मिले भारी बहुमत के बाद अब उन्हें धुर विरोधी नेता भी बधाई दे रहे हैं. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बधाई दी. उन्होंने लिखा, इस शानदार प्रदर्शन का सारा क्रेडिट पीएम मोदी साहिब और श्री अमित शाह को जाता है.
रुझानों के अंतिम आंकड़े सामने आने के बाद उमर ने ट्वीट किया, ‘तो एग्जिट पोल सही थे. अब अगर कुछ बचता है तो इस शानदार प्रदर्शन के लिए भाजपा और NDA को बधाई देना. इसका सारा क्रेडिट पीएम मोदी साहिब और श्री अमित शाह को जाता है, जिन्होंने एक विजयी गठबंधन बनाया और बहुत ही पेशेवर अभियान चलाया. इसने उन्हें अगले पांच साल के लिए सत्ता और सौंप दी’.
So the exit polls were correct. All that’s left is to congratulate the BJP & NDA for a stellar performance. Credit where credit is due PM Modi Sahib & Mr Amit Shah put together a winning alliance & a very professional campaign. Bring on the next five years.21.7K12:30 PM – May 23, 2019Twitter Ads info and privacy5,217 people are talking about this
उल्लेखनीय है कि विभिन्न एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी पारी की भविष्यवाणी के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीते रविवार को कहा था कि सारे एग्जिट पोल गलत नहीं हो सकते और वह 23 मई की प्रतीक्षा कर रहे हैं जिस दिन अंतिम परिणाम घोषित होंगे.