Monday, December 30

NDA 344 UPA 89 Others 109

नई दिल्‍ली :लोकसभा चुनाव 2019 का मतदान सात चरण में पूरा होने के बाद आज (23 मई) लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (lok sabha elections results 2019) आ रहे हैं. शुरुआती रुझानों में उत्‍तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी नेता स्‍मृति ईरानी के बीच कांटे की टक्‍कर चल रही है. सुबह 9 बजे के करीब राहुल गांधी स्‍मृति ईरानी से करीब 6000 वोट से पीछे चल रहे थे. लेकिन बाद में उन्‍होंने बढ़त बनाई. 10:30 बजे के करीब राहुल गांधी को स्‍मृति ने फिर पीछे छोड़ दिया है. वह राहुल से करीब 7600 वोटों से आगे चल रही हैं. 

बता दें कि कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी यूपी की अमेठी सीट के अलावा केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल गांधी वायनाड में बढ़त बनाए हुए हैं. वह करीब 10 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. स्‍मृति ईरानी ने 2014 में भी अमेठी से राहुल के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था.