NDA 350 UPA 93 Others 99
सुबह तक देश में जोड़ तोड़ की राजनीति के नए पुरोधा चंद्रबाबू नायडू को चुनावों में इतनी बड़ी उलट फेर का सामना करना पड़ेगा यह तो उन्होने सपने में भी नहीं सोचा होगा। कहाँ तो वह मोदि विरोधियों के दल के नेता बनाने के फेर में बंगाल से लेकर उत्तरप्रदेश में चक्कर लगा रहे थे और अब अपने ही घर में बेरोजगार हो गए।
अमरावती: आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को हो रही मतगणना में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और सरकार बनाने के बहुत करीब है.
सिर्फ 11 सीटों पर टीडीपी आगे
चुनाव आयोग से सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार, वाईएसआरसीपी 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) सिर्फ 11 सीटों पर आगे है. अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जन सेना सिर्फ एक विधानसभा सीट पर आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों के बाद टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वह सीएम पद से इस्तीफा देंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रबाबू नायडू दोपहर 2 बजे तक आधिकारिक तौर पर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं.
जगन मोहन रेड्डी भी आगे
जगन मोहन रेड्डी की पार्टी मतगणना की शुरुआत से ही आगे चल रही है. वाईएसआरसीपी प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर भी आगे चल रही है, वहीं तेदेपा सिर्फ पांच सीटों पर आगे है.