Modi Lahar supressing over Mamta Kahar
NDA 345 UPA 89 Others 109
कोलकाता: लोकसभा चुनाव 2019 में आज सभी 542 सीटों पर हुई वोटिंग के वोटों की गिनती (Vote counting) जारी है. पश्चिम बंगाल (West bengal Lok sabha seat) की 42 सीटों भी वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में पश्चिम बंगाल में बीजेपी शानदार प्रदर्शन करती दिख रही है. वहीं राज्य में सत्ताधारी ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करती नहीं दिख रही है.
– केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो शुरुआती रुझानों में आसनसोल लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी मुनमुन सेन से 3448 मतों से आगे चल रहे हैं.
– कूचबिहार लोकसभा सीट से भाजपा के निशीथ प्रमाणिक तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार परेश चंद्र अधिकारी से 1225 मतों से आगे हैं.
– हुगली लोकसभा सीट से भाजपा की लॉकेट चटर्जी तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार रत्न डी नाग से 2175 वोट से आगे चल रही हैं.
– उलुबेरिया सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार सजदा अहमद भाजपा के जॉय बनर्जी से 920 वोट से आगे हैं.
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!