चुनावों के पश्चात राहुल गांधी के आदतन विदेश प्रवास की अटकलों का बाज़ार मई के महीने की गर्मी से भी गरम है। सोशल मीडिया की मानें तो रहल फुककेट, पटटया, नानी के पास या फिर अपने तथाकथित परिवार के पास छुट्टियाँ बिताने जा चुके हैं। आज आखिरी चरण के चुनावों को बीते 2 दिन हो चुके हैं राहुल परिदृश्य से गायब हैं। कल 22 पार्टियों की मीटिंग से राहुल नदारद थे लेकिन आज उनके टिवीटर पे कार्यकर्ताओं के नाम संदेश से उन्होने अपनी उपस्थिती ज़ाहिर की। इस बार उन्होने अपनी पिछली गलतियों से सीख ले ली है।
नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना से एक दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम संदेश दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. साथ ही उन्होंने एग्जिट पोल के आंकड़ों को फर्जी भी करार दिया.
कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट में लिखा, कांग्रेस पार्टी के प्रिय कार्यकर्ताओं… अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं. सतर्क और चौकन्ना रहें. डरे नहीं. आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं. फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हो. खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी. जय हिन्द.
कांग्रेस पार्टी के प्रिय कार्यकर्ताओं ,
अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं। सतर्क और चौकन्ना रहें। डरे नहीं। आप सत्य के लिए लड़ रहे हैं । फर्जी एग्जिट पोल के दुष्प्रचार से निराश न हो। खुद पर और कांग्रेस पार्टी पर विश्वास रखें, आपकी मेहनत बेकार नहीं जाएगी।
जय हिन्द।
राहुल गांधी15.4K1:21 PM – May 22, 2019Twitter Ads info and privacy8,470 people are talking about this
उनसे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम एक ऑडियो जारी किया था. सभी प्रमुख चैनलों की ओर से प्रसारित एक्जिट पोल में भाजपा नीत राजग को बहुमत मिलने का अनुमान लगाए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीते सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था कि वे अफवाहों एवं एक्जिट पोल पर ध्यान ना दें, और स्ट्रांग रूम तथा मतगणना केंद्रों पर डंटे रहें.
कार्यकर्ताओं को जारी ऑडियो सन्देश में प्रियंका ने कहा था, ‘आपलोग, अफ़वाहों और एक्जिट पोल से हिम्मत मत हारिये. यह अफवाहें आपका हौसला तोड़ने के लिये फैलाई जा रही है. इस बीच आपकी सावधानी और भी महत्वपूर्ण बन जाती है. स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों पर डटे रहिए और चौकन्ने रहिए.’ उन्होंने कहा, ‘हमें पूरी उम्मीद है कि हमारी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा.’
गौरतलब है कि 19 मई को आये तकरीबन सभी प्रमुख एक्जिट पोल में राजग को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है.