पंचकूला- चंडीगढ़ -सोमवार की शाम पंचकूला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।जब उत्तर प्रदेश में एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पंचकूला क्षेत्र में एंटर किये दो में से एक गैंगस्टर को काबू कर लिया
 पंचकूला सोमवार की शाम पंचकूला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली।जब उत्तर प्रदेश में एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पंचकूला क्षेत्र में एंटर किये दो में से एक गैंगस्टर को काबू कर लिया।इसका एक साथी फरार है और उसकी पुलिस तलाश कर रही है। 
 पुलिस के अनुसार हुआ ऐसे की दोनों गैंगस्टर जैगुआर कार जिसपर चंडीगढ़ का रजिस्ट्रेशन नंबर मिला है, में GH 79 के सामने से करीब 5.45 बजे बहुत तेज रफ़्तार से गाड़ी चलते हुए मोड़ पर डिविडेंड से टकरा गए।कार इतनी तेज थी कि पलट कर सेक्टर 21 की रोड की तरफ जा गिरी। संयोग से कोई राह चलता इस कार की चपेट में नहीं आया वरना जानलेवा हादसा हो सकता था।
 जानकारी के अनुसार, इन दोनों गैंगस्टर के बारे में पंचकूला पुलिस को सूचना थी और पुलिस पीछे लगी हुई थी।
 पुलिस ने घेराबंदी कर ली थी और इसी चक्कर में दोनों गैंगस्टर बहुत तेज रफ़्तार से जैसे तैसे पंचकूला से बाहर भागने की फ़िराक में थे।इसी बीच इनकी कार पलट गई।
 राह चलते कुछ लोगो ने मदद कर कार को सीधा किया।
 दोनों गैंगस्टर कार से निकलकर पैदल ही भाग निकले।
  प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक गैंगस्टर के हाथ में पिस्तौल के जैसा असला था। जिसे उन्होंने पुलिस की घेराबंदी को देखते हुए सेक्टर 21 अलकेमिस्ट हॉस्पिटल की तरफ सड़क के किनारे फेंक दिया और भाग निकले जिनमे से एक को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया।
 बहरहाल पुलिस की  पूछताछ जारी है।
 
		
 
									 
					
