पुरनूर, पंचकूला, 16 मई:
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 20 और 23 मई को कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित करके विद्यार्थियों को कानूनी पहलुओं की जानकारी दी जायेगी। यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि इन शिविरों में मुख्य न्यायदंडाधिकारी विवेक गोयल और एडवोकेट योग्यदत्त शर्मा कानूनी पहलुओं की जानकारी देंगे।
उन्होंने बताया कि 20 मई को प्रातः 10 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिक्कर में इस तरह का शिविर लगाया जायेगा, जिसमें एडवोकेट योग्यदत्त शर्मा कानूनी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। इसी प्रकार 23 मई को प्रातः 11 बजे ब्लूबर्ड स्कूल सेक्टर-16 पंचकूला में आयोजित होने वाले शिविरों में मुख्य दंडाधिकारी विवेक गोयल और बाल संरक्षण के राज्य समन्वयक पुनीत शर्मा बच्चों के अधिकारों से जुड़े कानूनी पहलुओं की जानकारी देंगे।