Saturday, December 21

पंचकूला,(कमल कलसी):

पुलिस उपायुक्त पंचकूला कमलदीप गोयल ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सेक्टर 26 पंचकूला की टीम द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए स्नैचिंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, गत कुछ सप्ताह से शहर में बढ़ रही स्नेचिंग की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इंचार्ज अपराध शाखा सेक्टर 26 पंचकूला अमन कुमार को जांच सौंपी गई जिस पर कार्रवाई करते हुए अभियोगांक संख्या 167 दिनांक 11:05 2019 धारा 379-बी, 120-बी भा.द.सं. थाना सेक्टर 5 पंचकूला में दो आरोपियों

नंबर 1. कवि बिस्ट पुत्र कुन्दन सिंह वासी रानी खेत, थाना नैनीताल, उतराखण्ड हाल # 315, गांव कांसल (मोहाली)
2. अतुल ठाकुर पुत्र ओम प्रकाश वासी # 51, सै.-4, चण्डीगढ़
को अपराध शाखा सै.-26 की टीम उ0नि0 सुरेन्द्र , स.उ.नि. विनोद प्र.सि. प्रदीप प्र.सि. अनिल तथा C-1 गोपाल द्वारा विधी पूर्वक गिरफ्तार किया गया है । जिसमें दोनो आरोपियान ने दिनांक 11.05.2019 को मुदईया रचना से सैक्टर-21 से दोपहर 3 बजे के आस-पास स्कुटी पर सवार होकर पर्स स्नैच किया था । जिसमें 7000 रूपये नकद, एक सोने की चैन व एक जोडी कानो के टोप्स थे । जिस दौरान आरोपियों से ने महिला को धक्का मारकर नीचे गिरा दिया था जिस कारण मुद्दई को काफी चोटे भी लगी थी ।

         आगे विस्तृत जानकारी देते हुए कमलदीप गोयल ह.पु.से., पुलिस उपायुक्त पंचकुला ने बतलाया कि दोनो आरोपियान छीनाझपटी की अन्य वारदातो मे भी शामिल रहे है जिसमे अभियोगांक संख्या 130  दिनांक 21.04.2019 धारा 379-बी थाना सै.-5 मे सै.-7 से एक महिला से पर्स छीना, अभियोग संख्या 32 दिनांक 09.05.2019 धारा 379-A थाना MDCसै.-4 से महिला से पर्स छीना तथा दिनांक 09.05.2019 को ही सै0-15 मे दो औरतो से पर्स छीनने का प्रयास किया व इसके अलावा भी अन्य घटनाओ मे शामिल रहे है ।

आगे जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त ने बतलाया कि दोनो आरोपी नशे के आदी है तथा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये ही स्नैचिंग की वारदातो को अंजाम देते थे । दोनो आरोपी छीने गये पैसो से दिल्ली जाकर ड्रग्स खरीदकर अपनी नशे की लत को पूरा करते थे ।

          दोनो आरोपियो की आपस मे जान-पहचान लगभग एक साल पहले हुई थी । जिसमे आरोपी कवि बिस्ट पहले भी NDPS ACT  तथा स्नैचिंग के कुल 8 मामलो मे संलिप्त रहा है जो विचाराधीन न्यायालय है तथा वह लगभग दो माह पहले ही बुडैल जेल से जमानत पर आया था तथा आते ही अपने नये साथी अतुल ठाकुर के साथ मिलकर वारदाते करनी शुरू कर दी थी ।

         इसके अलावा पुलिस उपायुक्त ने बतलाया कि अभियोगांक संख्या 157 दिनांक 06.05.2019 धारा 392, 394 भा.द.सं. थाना सैक्टर-5, पंचकुला मे माजरी चौक के पास से नकदी लूटने के दो आरोपियो को भी इंचार्ज अपराध शाखा सै.-26 पंचकुला निरीक्षक अमन कुमार की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार आरोपी प्रमोद पुत्र प्रकाश वासी # 29, खडग मंगौली ओल्ड पंचकुला व निशान पुत्र रविन्द्र वासी झुग्गी, खडग मंगौली, ओल्ड पंचकुला के रहने वाले है । आरोपियान ने दिनांक 04.05.2019 की रात को रघुवंश मनी पुत्र शिवशंकर वासी गांव हरसिंगपुर, थाना रूती जिला सीता मढी, बिहार हाल शिव मंदिर ठाकुर द्वार  मनीमाजरा को चाकू मारकर घायल कर 25000 रूपये की नकदी लूट ली थी । दोनो आरोपियों को दो दिन का रिमांड लिया गया है । जिस दौरान आरोपियों से लुटी गयी नगदी वा वारदात मे प्रयोग किये गये हथियार व ऑटो बरामद किये जायेगे ।