Monday, December 30

Demokraticfront Bureau  

कल की अमित शाह की रैली पर हुए हमले के बाद भाजपा का रुख ममता के प्रति कड़ा हो गया है। अमित शाह ने आज पत्रकार वार्ता में अपने बंगाल से जान बचाने की बात कह कर एक सियासी भूचाल ला दिया है। भाजपा के दिग्गज नेताओं ने आज दिल्ली में मौन रह कर धारणा किया तो जवाब में ममता ने भी कोलकाता में पैदल मार्च निकाला। लेकिन प्रधान मंत्री ने आज ममता को उनके रवैये के प्रति चेताते हुए कहा की पश्चिम बंगाल ही मोदी को 300 पार ले जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा, दीदी, सत्ता तो सेवा का माध्यम होती हैं. आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो.’

नई दिल्ली/कोलकोता: पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल को आपातकाल के दौर में ले आई हैं. 

पीएम मोदी ने कहा, दीदी, सत्ता तो सेवा का माध्यम होती हैं. आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो.’ उन्होंने कहा, ‘दीदी, जनता को धोखा आप दो, चिटफंड के नाम पर गरीबों का पैसा आप लूटों, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर आप बैठों और जब पश्चिम बंगाल की जनता आपसे हिसाब मांगे तो आप गालियां देने पर उतर आईं, हिंसा और आगजनी करने लगीं.

ममता मोदी की जनसभाओं में उमड़ी भीड़ को लेकर त्रस्त है

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं भाजपा के और पश्चिम बंगाल के उन साथियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिनकी पिछले कुछ दिनों में टीएमसी के गुंडों ने हत्या की है। जो घायल हैं, उनके मैं जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘लोकतंत्र के लिए आपका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को फिर से स्थापित करने के लिए आपका होंसला और इच्छशक्ति पूरा देश बड़े आदर के साथ देख रहा है.’  

‘दीदी के गुंडे विनाश पर उतर आए हैं’  
पीएम ने कहा, ममता दीदी के गुंडे, गोलियां और बम लेकर विनाश करने पर उतर गए हैं, लेकिन लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा को लेकर बंगाल के मेरे भाई-बहन डटकर खड़े हैं. आपका यही हौसला, आपका यही जोश ममता दीदी की इस अत्याचारी सत्ता को एक न एक दिन जड़ से उखाड़ देगा. 

‘ममता दीदी मत भूलिए कि ये 21वीं सदी का भारत है’ 
पीएम मोदी ने कहा कि दीदी आपकी बौखलाहट और बंगाल का जनसमर्थन देख कर मैं आपसे कह रहा हूं कि अब बंगाल हमें पूर्ण बहुमत से आगे 300 सीटें पार करवा कर रहेगा. उन्होंने कहा, ‘ममता दीदी मत भूलिए कि ये 21वीं सदी का भारत है अगर पश्चिम बंगाल की जनता आपको सातवें आसमान पर बिठा सकती है तो यही जनता आपको वापस जमीन पर भी गिरा सकती है.’