Saturday, December 21

बेटी बचाओ बेट पढ़ाओ वाली सूक्ति: शायद पंचकुला में सही नहीं बैठ रही। पंचकूला के पिंजौर में एक दिल दहला देने वाला मामल सामने आया है। सनद रहे अभी परसों ही एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ द्श्कर्म और हत्या की वारदात सामने आय थी

पिंजौर के गाँव गोरहनाथ में दोहरे हत्याकांड से दहशत फैल गयी है। असगर आली ने बताया उसके मामा की बेटी शाहजहाँ के पति जिसका नाम हबीब है ने शाहजहाँ ए पहले पति की 2 बेटियों आ तेजधार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी है।

बड़ी बेटी का नाम आशिया और छोटी बेटी का नाम शिफा बताया गया है। हबीब बिजनौर का रहने वाला है। शाहजहाँ और हबीब की यह दूसरी शादी थी।

हबीब वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है। कत्ल के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है। स्थानीय पुलिस मौका पर मामले की छानबीन कर रही है। Dcp कमल गोयल ने कहा आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा