पंचकूला, 14 मई :
5 साल की बच्ची के साथ द्श्कर्म एवं हत्यारोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में हाजिर किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि महिला थाना सैक्टर-5, पंचकुला की टीम द्वारा अभियोगांक संख्या 96 दिनांक 13.05.2019 धारा 6 पोक्सो एक्ट व 302 भा0द0सं0 मे आरोपी लखपत पुत्र राम सागर वासी गांव मडिया, जिला हरदोई, उ.प्र. हाल झुग्गी, नजदीक इलाहबाद बैंक, सैक्टर-14, पंचकुला को सैक्टर-14 से विधी-पूर्वक गिरफ्तार किया गया । आरोपी को पेश माननीय अदालत किया गया जंहा से आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया ।