सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज को निरंकारी मिशन द्वारा दी श्रद्धांजलि

संत निरंकारी मिशन द्वारा  13 मई 2019 को बाबा हरदेव सिंह महाराज को पिंजौर में श्रद्धांजलि दी गई इस दिन को समर्पण दिवस का नाम दिया गया सतगुरु रूप में संत निरंकारी मिशन का 36 वर्षों तक मार्गदर्शन किया और 3 वर्ष पूर्व इसी दिन आपने अपने साकार रूप का त्याग करके निरंकार रूप में विलीन हो गए 

समर्पण दिवस पर निरंकारी भगत संसार भर में समागम अथवा विशेष सत्संग कार्यक्रम आयोजित करते हैं मानवता के अध्यात्मिक और सामाजिक कल्याण के लिए बाबा जी की अमूल्य देन को याद करते हुए उनकी शिक्षाओं को संसार के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए अपने आप को पुनः समर्पित करते हैं ताकि अज्ञानता के अंधकार को ब्रह्म ज्ञान के प्रकाश द्वारा दूर किया जा सके समर्पण दिवस सत्संग आज पिंजौर के संत निरंकारी सत्संग भवन में किया गया 

बाबाजी के युग में बिशन की आदित्य विस्तार हुआ बाबा जी ने मिशन के संदेश को देश के कोने कोने तक पहुंचाने के लिए हर प्रकार के संचार साधनों का प्रयोग किया जहां प्रचार को की संख्या में वृद्धि हुई 

सतगुरु बाबा हरदेव सिंह महाराज स्वयं भी साल के 200 से अधिक दिनों तक कल्याण यात्रा पर ही रहते थे जिसके फलस्वरूप देश के कोने कोने में सत्संग के कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे जहां भगत दूर-दूर से उम्र कराते थे हजूर का हर कार्यक्रम एक विशाल समागम का रूप धारण कर लेता था

इसी प्रकार दूर देशों में भी मिशन का उल्लेखनीय विकास हुआ 1980 में जब बाबाजी ने सतगुरु रूप में मिशन की बागडोर संभाली तो भारत से बाहर 17 देशों में निरंकारी मिशन की शाखाएं थी बाबा जी के प्रेम  व अपनत्व के कारण आज पूरे वर्ल्ड में 60 देशों में निरंकारी मिशन की शाखाएं है

बाबा हरदेव सिंह जी ने मिशन के युवा वर्ग को भी उत्साहित किया ताकि वह आगे आए और बिना अपने वातावरण अथवा रहन-सहन के तरीकों को त्याग किए मिशन की गतिविधियों में भाग ले और कुछ जिम्मेदारियां निभाए बाबा जी ने विशेष तौर पर युवा वर्ग को समाज कल्याण के कार्यों में अधिक से अधिक योगदान देने के लिए प्रेरित किया आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने दूर देशों में निरंकारी यूथ सिंपोजियम आयोजित कर रहे हैं और जिन में हजारों की संख्या में युवा वर्ग भाग ले रहा है मिशन के संदेश को आगे से आगे पहुंचाने के लिए योगदान दिया जा रहा है

संत निरंकारी मिशन का पहला रक्तदान शिवर सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के समय में नवंबर 1986 में आयोजित किया गया जैसे आज पूरे वर्ल्ड में निरंकारी मिशन द्वारा 1036500 यूनिट  ब्लड इकट्ठा किया गया  और  6076 ब्लड डोनेशन कैंप लगाए गए बाबा जी ने ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply