पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने भी डाला वोट,परिवार सहित किया मतदान
- कांग्रेस छात्र संगठन में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल ने किया पहली बार मतदान
- कहा देश का विकास व युवाओ को रोजगार के लिए कांग्रेस को चुन रहे लोग-कांग्रेस बनाएगी केंद्र में सरकार
पिंजोर:
पूर्व चेयरमैन हरियाणा सरकार व हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेशउपाध्यक्ष विजय बंसल ने पिंजोर में लोकसभा के छठे चरण के चुनावों में अम्बाला संसदीय क्षेत्र के सांसद के चयन के लिए मतदान किया।विजय बंसल ने अपने परिवार सहित मतदान किया जिस दौरान कांग्रेस छात्र संगठन में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल ने पहली बार मतदान का प्रयोग किया और विजय बंसल के बड़े सुपुत्र सजल बंसल ने भी पहली बार मतदाता के रूप में मतदान किया।विजय बंसल ने विभिन्न बूथो का दौरा भी किया और कहा कि मतदाताओं के रुझान से साफ जाहिर है कि कांग्रेस की जीत निश्चित है और कुमारी सैलजा भारी मतों से 23 मई को विजयी होने वाली है।दीपांशु बंसल ने कहा कि पहली बार मतदाता के तौर पर उन्होंने देश के बेहतर विकास के लिए,युवाओ को रोजगार देने के लिए,छात्रो के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाओ के लिए,महिलाओं की सुरक्षा के लिए और देश को नई दिशा व राह देने के लिए अपनी जिंदगी का पहला वोट कांग्रेस को दिया।इसके साथ ही सजल बंसल ने भी देश के बेहतर विकास के लिए पहली बार के मतदाता के रूप में मतदान किया।इस दौरान विजय बंसल का समस्त परिवार व समर्थक मौजूद रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!